MS Access 2016 मे टेबल के मध्य रिलेशनशिप ( Relationship between Tables in MS Access in hindi)

MS Access 2016 मे 2 या 2 से अधिक Table के बीच रिलेशनशिप क्या होता है, और दो टेबल के मध्य रिलेशनशिप कैसे स्थापित  करते हैं , रिलेशनशिप कितने प्रकार के होते हैं इसकी जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी. (What is relationship in MS access, and how to create relationship between tow table in access.  

2 टेबल में सामान फील्ड के आधार पर रिलेशनशिप स्थापित की जाती है यह रिलेशनशिप करने के बाद  एक से अधिक टेबल की फील्ड में स्टोर सूचना का हम query, form,  reports  फार्म आसानी से बना सकते हैं.

MS Access में तीन प्रकार की Relationship   की जा सकती है.

1-One to one

2- One to many 

3- Many to many

 साथियों रिलेशनशिप स्थापित करने से पहले कुछ बातों को समझ लेना आवश्यक है,  जब आप  दो ऐसे टेबल को आपस में रिलेशनशिप स्थापित करते हैं जिसमें डाटा टाइप ऑटो नंबर हो तो उसके लिए टेबल में एक समान फील्ड होना कोई आवश्यक नहीं है. यदि 2 टेबल ऐसे हैं जिसमें किसी भी फील्ड का डाटा टाइप ऑटो नंबर नहीं है तो उस स्थिति में एक समान फील्ड का होना आवश्यक है. 

One to One Relationship 

  जब 2 टेबल ऐसे होते हैं जिनमें ऑटो नंबर डाटा टाइप वाला फिल्ड होता है और उसको जब हम आपस में संबंध( Relationship)  स्थापित करते हैं तो उस तरह का संबंध स्थापित करना one to one रिलेशनशिप कहलाता है. 

One to one relationship in access 
 

 आइए अब हम आपको बताते हैं दो टेबल के बीच कैसे रिलेशनशिप स्थापित करें एमएस एक्सेस 2016 में

 सबसे पहले आपको अपना एमएस एक्सेस में उस डाटा बेस फाइल को ओपन करना  होगा जिसमें आपने दो या दो से अधिक टेबल बनाया है , उसके बाद आप database tools tab  पर  क्लिक करें फिर आपको रिलेशनशिप ग्रुप के अंतर्गत रिलेशनशिप ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें उसके बाद आप देखेंगे show table का window प्रकट होगा उसमें आपके द्वारा बनाए गए सभी टेबल दिखाई दे रहा होगा अब आप जिन जिन टेबल को आप रिलेशनशिप स्थापित करना चाहते हैं उस टेबल को चुनकर Add बटन पर क्लिक करें तो आप देखेंगे की वह टेबल रिलेशनशिप के विंडो में आ गया होगा उसके बाद आप show table  window  को आप क्लोज कर दे अब  आप टेबल वन primary key   वाले फील्ड को माउस प्वाइंटर से पकड़कर दूसरे टेबल में उपलब्ध प्राइमरी की ऑप्शन पर ले जाकर छोड़ दें तो आप देखेंगे कि एक विंडो ओपन होगा जैसा कि ऊपर दिखाया गया उसके बाद ओके बटन पर क्लिक कर दें. 

 ऊपर दिखाए गए चित्र देखकर समझ सकते हैं की यह कार्य कैसे किया गया है.


One to many Relationship

  जब हम किसी  एक टेबल में primary key  वाले  फील्ड  को दूसरे टेबल में एक से अधिक फील्ड से रिलेशनशिप स्थापित करते हैं तो वह रिलेशनशिप वन टू मेनी रिलेशनशिप कहलाता है.

 एमएस एक्सेस में वन टू मेनी रिलेशनशिप स्थापित करने के लिए सेम वह प्रक्रिया है जो ऊपर बतलाया गया है one to one  me  सिर्फ अंतर या है कि जब आप किसी ऑटो नंबर data type  वाले फील्ड को दूसरे टेबल में किसी दूसरे फील्ड के साथ जोड़ते हैं जो ऑटो नंबर डाटा टाइप वाला फिल्ड नहीं है तो वह Relationship one to many  हो जाएगा. 

Many to many Relationship

Many to many  रिलेशनशिप दो टेबल के मध्य ऐसा रिलेशन है,  जिसमें किसी भी एक टेबल का एक रिकॉर्ड दूसरी टेबल के एक से अधिक records  से रिलेट करता है. इस रिलेशन को स्थापित करने के लिए  तीसरा टेबल क्रिएट की जाती है और यह अन्य दो tables  में से प्राइमरी की फील्ड को इस टेबल में जोड़ दिया जाता है क्रिएट की तीसरी टेबल जंक्शन टेबल का कहलाते हैं.

MS Word  की प्रत्येक टैब के साथ उसकी कमांड की विस्तृत जानकारी  दिया गया है कृपया दिए गए लिंक पर क्लिक करें  

MS Excel की प्रत्येक टैब की विस्तृत जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

MS Access की जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके उस टॉपिक की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।  


MS PowerPoint की जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके उस टॉपिक की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।


साथियों इस लिंक पर क्लिक करके मेरे Youtube चैनल पर भी जा सकते है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आउटपुट डिवाइस क्या है? (What is Output device in Hindi)

MS Access में फार्म क्या होता है? और इसका प्रयोग क्यों करते हैं, और यह कितने प्रकार के होते हैं इसकी विस्तृत जानकारी (what is Form in MS Access 2016, and Type of Form in Access)

वाउचर क्या है ? और यह कितने प्रकार के होते हैं, इसकी विस्तृत जानकारी(What is Voucher and type of voucher in Tally)

मेमोरी क्या है?(What is Memory in hindi )

MS Access में query क्या होता है? और यह कितने प्रकार के होते हैं. (What is Query? And type of query in access 2016 in hindi)

टैली में ग्रुप क्या होता है? और कितने प्रकार के होते हैं उसकी विस्तृत जानकारी (What is Group in Tally and type of group)

MS Access 2016 मे Report क्या है? और यह कितने प्रकार की होती हैं, इसका प्रयोग क्यों किया जाता है, इसकी विस्तृत जानकारी. (What is Report in MS Access 2016? And Type of Report in access, how to use MS access)

कंप्यूटर की विशेषताएं (Characteristics of Computer in Hindi )

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है ? (What is Microsoft Office ? )

एम.एस वर्ड के इंसर्ट टैब का उपयोग( Use of Insert Tab in M.S Word )