Sales Voucher क्या होता है?(what is sales voucher in tally?

Sales Voucher क्या होता है? साथियों जब हम कोई व्यापार करते हैं, तो उस व्यापार में जो भी वस्तुएं या सेवाएं बेचते हैं, तो उस माल (goods) की एकाउंटिंग मेंटेन करने के लिए और ग्राहक को बेची गई माल की पर्ची (Bill) देने के लिए सेल बाउचर का प्रयोग किया जाता है. Tally Prime में सेल्स वाउचर एंट्री कैसे करें जब आप टैली प्राइम सॉफ्टवेयर ओपन करेंगे तो आप Gateway of Tally सॉफ्टवेयर के मुख्य मेनू में आ जाएंगे यदि आपने Tally prime में पहले से बिजनेस के नाम से कंपनी बना चुके होंगे तो. यदि कंपनी नहीं बनाया है तो सबसे पहले आपको कंपनी बनाना होगा तभी आप टेली के मुख्य मेनू Gateway of Tally में पहुंच पाएंगे. Tally Prime में अपनी company ओपन करने के बाद नीचे दिए गए window की तरह दिखाई देगा. Gateway of Tally Menu उपरोक्त विंडो (Gateway of Tally menu) में सेल्स वाउचर एंट्री करने के लिए वाउचर ऑप्शन को click करना होगा, उसके बाद आप voucher मेनू में पहुंच जाएंगे. फिर आपको सेल्स वाउचर पर या F8 क्लिक करना होगा. फिर आप...