संदेश

मार्च, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Word की फाइल मेनू क्या है ? what is file menu in MS Word?

चित्र
एम एस वर्ड 2007 के ऑफिस बटन  (file menu)   मे उपलब्ध कमांड की विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलेगी.  एम एस वर्ड 2007 के संस्करण (Version) में वर्ड विण्डो में टाइटल बार के लेफ्ट साइड में एक गोलाकार आकृति बना होता है जिसपे माउस पॉइंटर से क्लिक करने पर एक मेनू ओपन होता है जिसमे निम्न कमांड होते है। न्यू (New ) ओपन (Open) सेव (save) सेव ऐज (Save As ) प्रिंट (print) प्रिंट प्रीव्यू (Print Preview ) प्रिपेयर (Prepare ) सेन्ड (Send ) पब्लिश (Publish ) क्लोज (close ) निचे ऑफिस बटन के साथ उसके अंतर्गत कमांड दिखाया गया है  Add caption मित्रो एम एस वर्ड (MS Word ) 2010 के संस्करण(Version) में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने ऑफिस बटन के जगह फिर फाइल मेनू ला दिया है क्योंकि बहुत से यूजर ऑफिस बटन को समझ न पा रहे थे की ऑफिस बटन में  भी टैब बटन की तरह ही कुछ कमांड होते है।  माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने यूजर की समस्या को समझा और अब एम एस वर्ड 2010- 2013-2016-2019 के संस्करण में फिर ऑफिस बटन की जगह फाइल टैब आ गया है। न्यू (New) न्यू कमाण्ड का प्रयोग एम एस वर्ड में नई फाइल (New