What is page layout tab in word in hindi?

MS word में पेज लेआउट टैब का प्रयोग और इसमें उपलब्ध ग्रुप के अंतर्गत Command की विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में दिया गया है. Page layout tab में Theme, page setup, background, paragraph, arrange Group पाए जाते हैं. जिनके द्वारा हम अपने पेज के सेटिंग से संबंधित कार्य करते हैं. जिसे नीचे चित्र में देख सकते हैं. MS Word Page Layout Theme Group Theme group के अंतर्गत दिए गए command के द्वारा अपने डॉक्यूमेंट के पेज में लिखे गए Text पर formatting लगा सकते हैं, इस ग्रुप के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पहले से ही मौजूद theme होते हैं जिसे आप अपने डॉक्यूमेंट में अप्लाई कर मनपसंद डॉक्यूमेंट को सजा सकते हैं. मित्रों इस ग्रुप के अंतर्गत theme के साथ कलर , Font, और इफेक्ट्स कमांड होते हैं आप चाहे तो अपने डॉक्यूमेंट में यह अलग-अलग अप्लाई कर सकते हैं, अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले अपने डॉक्यूमेंट में कुछ मैटर लिखना होना चाहिए उसके बाद उसे सेलेक्ट करना होगा पेज लेआउट टैब में theme ग्रुप के...