MS PowerPoint क्या है इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है in Hindi

MS PowerPoint क्या है इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है MS PowerPoint माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा बनाया गया application software है जिसके द्वारा आप presentation तैयार कर सकते हैं. आपको प्रेजेंटेशन तैयार करने के लिए Microsoft PowerPoint आपको slide देती है जिसको आप अपने मनचाहा रूप में डिजाइन कर सकते हैं, और उस स्लाइड के ऊपर कोई content लिख सकते तथा उस पर picture , audio, video रखकर अपने मनचाहा रूप में फॉर्मेटिंग कर बना सकते है और आप स्लाइड तथा स्लाइड के ऊपर लिखें रखे audio, video picture को ट्रांजीशन और एनिमेशन के द्वारा उसे कैसे प्रस्तुत करना है अपनी चाहत के अनुसार बना सकते हैं. मित्रों आप इसका इस्तेमाल विभिन्न क्षेत्रों में कर सकते हैं जैसे यदि आप एक शिक्षक हैं तो छात्र और छात्रों को पढ़ाने के लिए अपनी विषय के टॉपिक को प्रेजेंटेशन बना सकते हैं. यदि आप कोई trainer है तो जिस तरह का ट्रेनिंग देना है तो आप उसका प्रेजेंटेशन तैयार कर सकते ...