एमएस पेंट क्या है? इसका प्रयोग क्यों किया जाता है, और इसका प्रयोग कैसे करेंगे, इसकी विस्तृत जानकारी(What is MS Paint? Why used to MS Paint , how to use MS Paint)

एमएस पेंट क्या है? (what is MS Paint?) एमएस पेंट माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा बनाया गया एक साधारण ग्राफिक्स एडिटिंग सॉफ्टवेयर इसमें हम .JPG, JPEG, GIF, TIFF, फॉर्मेट की ग्राफिक अर्थात फोटो बना सकते हैं वैसे इसमें जब कोई file बनाते हैं तो इसका डिफॉल्ट फॉर्मेट .PNG ही होता है इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर दूसरे format में भी बदल सकते हैं . MS Paint में किस प्रकार का कार्य कर सकते हैं इसमें निम्नलिखित कार्य कर सकते हैं जैसे 1- इसमें साधारण कोई भी आकृति का चित्र बना सकते हैं. 2- इसमें किसी भी फोटो की साइज को बड़ा और छोटा कर सकते हैं जैसे यदि आपके पास कोई फोटो 100MB size है तो उसे KB की साइज में बदल सकते हैं यदि KB है तो उसे MB या और साइड में बदल सकते हैं. 3- इसमें किसी भी फोटो का फॉर्मेट बदल सकते हैं जैसे यदि आपके पास कोई फोटो है जो png में है तो उसे jpeg या Giff, tiff आदि फॉर्मेट में बदल सकते हैं. 4- आप अपने कौशल के अनुसार इसमें दिए गए टूल्स और कलर के अनुसार मनचाहा चित्र बना सकते हैं. 5- इसमें आप किसी भी फोटो में संशोधन भी कर सकते हैं. यह सॉफ्टवेयर एमएस व...