कंप्यूटर की पीढ़ियां (generation of computer)
कंप्यूटर की पीढ़ियां (generation of computer) कंप्यूटर के बदलते हुए टेक्नोलॉजी के समय को जेनरेशन अर्थात पीढ़ी कहते हैं मित्रों वर्तमान समय में कंप्यूटर के विकास को तकनीकी के आधार पर पांच generation में बांटा जा सकता है First Generation Computer स्पीडी का समय 1946 से 1954 तक माना जाता है प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटरों में वैक्यूम ट्यूब का प्रयोग किया जाता था इस पीढ़ी के कंप्यूटर पुराने यांत्रिक यंत्रों से अधिक तीव्र थे किंतु इसमें बहुत सी कमियां भी थी जैसे इनका आकार बहुत बड़ा था यह बहुत अधिक पावर ग्रहण करते थे और गर्मी उत्पन्न करते थे यह काफी मांगे पढ़ते थे इस पीढ़ी के कंप्यूटर अधिक विश्वसनीय नहीं थे इस पीढ़ी के प्रमुख कंप्यूटरों के नाम निम्नलिखित हैं ENIAC EDSAC EDVAC ENIAC सन 1946 ईस्वी में प्रथम आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर ENIAC का विकास हुआ इस कंप्यूटर का विकास द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान कंप्यूटर का निर्माण JP eckert and john mauchly ने किया था यह विश्व का प्रथम सामान्य उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर था इसमें 18000 वैक्यूम ...