MS Word रिव्यू टैब की विस्तृत जानकारी(Review tab in ms word 2016 in hindi)

Review Tab in word का प्रयोग क्यों किया जाता है तथा इसमें उपलब्ध सभी ऑप्शन की विस्तृत जानकारी post में दिया गया हैं. एमएस वर्ड के रिव्यु टैब को Proofing, comments, Tracking, changes,compare, protect, ग्रुप में बांटा गया है आप रिव्यू टैब को माउस से क्लिक करके ओपन कर सकते हैं आप चाहे तो keyboard से Alt+p क्लिक करके ओपन कर सकते हैं review tab ms word Proofing Group एमएस वर्ड 2016 रिव्यू टैब प्रूफिंग ग्रुप का प्रयोग डॉक्यूमेंट के पेज में लिखे गए शब्द और ग्रामर की प्रूफिंग अर्थात प्रमाणित करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है इसके अंतर्गत स्पेलिंग एंड ग्रामर, रिसर्च, thesaurus, ट्रांसलेट, सेट लैंग्वेज, वर्ड काउंट ऑप्शन होते हैं Spelling and grammar इस कमांड का प्रयोग वर्ड डॉक्यूमेंट में लिखे गए मैटर में स्पेलिंग और ग्रामर मैं कोई गलती होगी तो उसकी चेकिंग करने के लिए किया जाता है यदि आपके डॉक्यूमेंट में कोई वर्ड या वाक्य गलत है तो उ...