Receipt Voucher क्या है?(What is Receipt Voucher in Tally Prime)
आइए जानते है Tally Prime मे Receipt voucher क्या होता है और इसकी इंट्री कैसे करते है, और receipt voucher की एंट्री कितने मोड मे कर सकते हैं और इसका रिपोर्ट कैसे देखेंगे। Receipt Voucher क्या है?(What is Receipt Voucher in Tally Prime) जब व्यापार मे किसी भी तरह की पैसा आए (Income) चाहे नगद या बैंक से तो इसकी इंट्री Receipt Voucher मे करते है । उदाहरण के लिए व्यापार मे जिस किसी ग्राहक को सामान उधार बेचा हो तो वह जब पैसा देगा तो उसकी एंट्री Receipt Voucher मे करेंगे।या किसी भी तरह का ब्याज मील रहा हो या Rent मिल रहा हो या commission मिल रहा हो तो इन सभी की एंट्री रिसिप्ट वाउचर मे करेंगे। नीचे Receipt Voucher का window का चित्र दिखाया गया है। जिसे देख समझ सकते हैं। Receipt Voucher window in tally Prime आइए अब जानते टैली प्राइम मे रिसिप्ट वाउचर की एंट्री करने के लिए क्या करना होगा। टैली प्राइम मे रिसिप्ट वाउचर की एंट्री करने के लिए नीचे दिए गए step का अनुसरण कीजिए। 1- सबसे पहले Gateway of Tally की मुख्य मेन्यू मे जाएं। 2- अब voucher मे जाएं। 3- अब Receipt पर जा...