संदेश

Accounting knowledge for tally software लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Receipt Voucher क्या है?(What is Receipt Voucher in Tally Prime)

चित्र
  आइए जानते है Tally Prime मे Receipt voucher क्या होता है और इसकी इंट्री कैसे करते है, और receipt voucher की एंट्री कितने मोड मे कर सकते हैं और इसका रिपोर्ट कैसे देखेंगे।  Receipt Voucher क्या है?(What is Receipt Voucher in Tally Prime) जब व्यापार मे किसी भी तरह की पैसा आए (Income) चाहे नगद या बैंक से तो इसकी इंट्री Receipt Voucher मे करते है ।  उदाहरण के लिए व्यापार मे जिस किसी ग्राहक को सामान उधार बेचा हो तो वह जब पैसा देगा तो उसकी एंट्री Receipt Voucher मे करेंगे।या किसी भी तरह का ब्याज मील रहा हो या Rent मिल रहा हो या commission मिल रहा हो तो इन सभी की एंट्री रिसिप्ट वाउचर मे करेंगे।  नीचे Receipt Voucher का window का चित्र दिखाया गया है। जिसे देख समझ सकते हैं। Receipt Voucher window in tally Prime  आइए अब जानते टैली प्राइम मे रिसिप्ट वाउचर की एंट्री करने के लिए क्या करना होगा। टैली प्राइम मे रिसिप्ट वाउचर की एंट्री करने के लिए नीचे दिए गए step का अनुसरण कीजिए। 1- सबसे पहले Gateway of Tally की मुख्य मेन्यू मे जाएं। 2- अब voucher मे जाएं। 3- अब Receipt पर जा...

टैली प्राइम मे Payment voucher के बारे मे जाने। About Purchase Voucher in Tally Prime.

चित्र
साथियों आइए जानते है व्यापार के लिए Tally Prime मे purchase voucher का प्रयोग क्यों करते है, और कैसे करेंगे, कितने प्रकार से purchase voucher की एंट्री की जा सकती है।  जब व्यापार मे किसी भी प्रकार की किसी व्यक्ति, ट्रेडर्स या Firm को पैसा नगद या बैंक से देने होते हैं तो इसकी इंट्री करने के लिए पेमेंट वाउचर का प्रयोग किया जाता है।  उदाहरण के लिए -  व्यापार मे किसी कर्मचारी को सैलरी देना हो, रूम भाड़ा देना हो या इलेक्ट्रिक बिल देना हो आदि यह सभी प्रकार की एंट्री पेमेंट वाउचर मे करेंगे।  Payment voucher  टैली प्राइम मे पेमेंट वाउचर की एंट्री दो मोड मे कर सकते है। 1- Single Entry mode 2- Double entry mode सिंगल एंट्री मोड और डबल एंट्री मोड बस एक सुविधा है आपको जो एंट्री मोड आसन लगता हो वह कर सकते है।  पेमेंट वाउचर की एंट्री टैली प्राइम मे कैसे करें। How to Payment Voucher Entry in Tally Prime? Payment वाउचर की एंट्री करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप का अनुसरण करें। स्टेप - 1. सबसे पहले Gate Way of Tally मे जाए। 2- अब voucher मे जाए। 3.  Payment voucher मे जाए...

Tally Prime Software क्या है? और इसकी विशेषताएं क्या है इसका प्रयोग किस लिए किया जाता है । आइए जानते है।

चित्र
Tally Prime Software क्या है ? और इसकी विशेषताएं क्या है? Tally Prime  Tally Prime एक Business Management Software है। जिसका प्रयोग छोटे (small) माध्यम (Medium) वाले बिजनेस मे अकाउंटिंग करने के लिए किया जाता है। इस सॉफ्टवेयर को इस तरह से बनाया गया है कि इसमें सभी प्रकार की accounting कर सकते हैं जैसे account mangement, inventory, Taxation, banking, payroll आदि। टैली प्राइम software के अलावा और भी साफ्टवेयर है बाजार मे किन्तु  Business कि accounting करने के लिए लेकिन टैली software को टक्कर कोई न दे पाया है। इसलिए यह software सिर्फ भारत मे ही नही बल्कि अन्य देश भी इसका प्रयोग बड़े पैमाने पर  किया जा रहा है। Tally प्रयोग करने मे भी बहुत सरल और आसान है और बहुत विश्वसनीय सॉफ्टवेयर हैं।  Tally एक भारतीय कंपनी है जो 1986 मे इसकी स्थापना हुआ था इसका संस्थापक श्याम सुंदर गोएनका और उनके पुत्र भरत गोएनका ने किया था।   Tally Software का पूरा नाम (Transaction Allowed in a linear line yards) है। Tally Prime Software की निम्नलिखित विशेषताएं है।  टैली प्राइम साफ्टवेयर...

Credit Note वाउचर क्या होता है? और Tally Prime में credit note वाउचर एंट्री कैसे करते हैं और रिपोर्ट कैसे देखते हैं .

चित्र
Credit Note वाउचर क्या होता है? और Tally Prime  में credit note वाउचर एंट्री कैसे करते हैं और रिपोर्ट कैसे देखते हैं इसकी जानकारी पोस्ट में की गई है.  Credit Note वाउचर क्या है? जब हम व्यापार में किसी ग्राहक को कोई सामान(goods)  बेचते हैं लेकिन किसी कारणवश ग्राहक जो समान ले गया है उनमें से कुछ सामान (goods) वापस करता है तो उसकी एंट्री credit Note वाउचर में की जाती है.  दूसरे शब्दों में आप समझ सकते हैं कि जब बेचा(Sales)  गया माल वापस होता है तो उसकी एंट्री क्रेडिट नोट वाउचर में की जाती है.  उदाहरण के लिए Priya garment ने अपने ग्राहक दिनेश को 10 pcs टी-शर्ट बेचा किंतु किसी कारणवश दिनेश ने उसमें से 2 PCS टी-शर्ट प्रिया गारमेंट्स को वापस कर दिया तो इसकी इंट्री प्रिया गारमेंट Credit note बाउचर में करेगी.  यदि आप credit Note voucher एंट्री की वीडियो देखना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें। साथियों इस लिंक पर क्लिक करके मेरे Youtube चैनल पर भी जा सकते है। Credit Note  वाउचर की एंट्री Tally Prime में कैसे करें:- साथियों Credit Note  वाउचर में एंट्र...

Debit note voucher क्या है?(what is debit note voucher in hindi?)

चित्र
Debit Note Voucher क्या है ? Tally Prime में Debit Note voucher की एंट्री कैसे की जाती है और उसका रिपोर्ट कैसे देखें इसकी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है.  Debit note voucher  क्या है? व्यापार में जब हम किसी व्यक्ति या ट्रेडर्स के यहां से कोई  सामान (goods) खरीद कर लाते हैं तो उसमें से कुछ सामान (goods) किसी कारणवश वापस करते हैं तो उसकी एंट्री डेबिट नोट वाउचर में किया जाता है.  दूसरे शब्दों में आप समझ सकते हैं कि जब परचेज रिटर्न होता है तो इसकी एंट्री डेबिट नोट वाउचर में की जाती है.  उदाहरण के लिए, Priya Garments ने राधे ट्रेडर्स कि यहां से 1000 pcs टी-शर्ट खरीदा लेकिन 50 pcs  टी-शर्ट फटा होने के कारण वापस कर दिया, priya garment इस तरह के रिकार्ड की एंट्री को डेबिट नोट वाउचर में करेंगे.  साथियों इस लिंक पर क्लिक करके मेरे Youtube चैनल पर भी जा सकते है। डेबिट नोट वाउचर की एंट्री Tally Prime में कैसे करें? डेबिट नोट वाउचर में एंट्री करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी कंपनी के गेटवे आफ टैली के मुख्य menu के वाउचर (voucher) ऑप्शन में जाना होगा, जिसे आप  चि...

Purchase Voucher क्या है? Purchase Voucher की Entry कैसे की जाती है?,इसकी जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी.

चित्र
Purchase Voucher क्या है?  जब व्यापारी सामान(Stock)  खरीद कर किसी व्यक्ति या ट्रेडर्स के यहां से लाता है,  तो उसकी एकाउंटिंग मेंटेन करने के लिए  परचेज वाउचर का प्रयोग किया जाता है. Tally prime में खरीदी गई stock items  की एंट्री  Purchase voucher में की जाती है.  Purchase Voucher की Entry Item invoice mode  में  कैसे की जाती है? Tally Prime  में परचेज वाउचर की एंट्री करने के लिए आपको सबसे पहले Gateway of tally के मुख्य मेनू में जाना होगा. फिर आपको Voucher  ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसे आप नीचे चित्र में देख सकते हैं.  Gateway of Tally Prime जैसे ही आप वाउचर ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो voucher का विंडो Open होगा, इसके बाद आप बटन बार एरिया से Puchsase वाउचर पर क्लिक करें या कीबोर्ड से F9 Button को दबाए आप के सामने परचेज वाउचर item invoice mode में ओपन हो जाएगा जिसे आप नीचे चित्र में देख सकते हैं. item invoice mode of purchase voucher window उपरोक्त विंडो Purchase voucher का item invoice mode है, जो Default ओपन होता है. जिस...

Sales Voucher क्या होता है?(what is sales voucher in tally?

चित्र
Sales Voucher क्या होता है? साथियों जब हम कोई व्यापार करते हैं,  तो उस व्यापार में जो भी वस्तुएं या सेवाएं बेचते हैं, तो उस माल (goods)  की एकाउंटिंग मेंटेन करने के लिए और ग्राहक को बेची गई माल की पर्ची (Bill) देने के लिए सेल बाउचर का प्रयोग किया जाता है.   Tally Prime में सेल्स वाउचर एंट्री कैसे करें जब आप टैली प्राइम सॉफ्टवेयर ओपन करेंगे तो आप Gateway of Tally सॉफ्टवेयर के मुख्य मेनू में आ जाएंगे यदि आपने Tally prime में  पहले से  बिजनेस के नाम से कंपनी बना चुके होंगे तो. यदि  कंपनी नहीं बनाया है तो सबसे पहले आपको कंपनी बनाना होगा तभी आप टेली के मुख्य मेनू Gateway of Tally  में पहुंच पाएंगे.   Tally Prime में अपनी company  ओपन  करने के बाद नीचे दिए गए window की तरह दिखाई देगा.    Gateway of Tally Menu उपरोक्त विंडो (Gateway of Tally menu)  में सेल्स वाउचर एंट्री करने के लिए वाउचर ऑप्शन को click करना होगा, उसके बाद आप voucher  मेनू में पहुंच जाएंगे. फिर आपको सेल्स वाउचर पर या F8 क्लिक करना होगा. फिर आप...

एकाउंटिंग से क्या लाभ है?(Advantage of Accounting?)

एकाउंटिंग से क्या लाभ होते हैं इसकी संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में दी गई है. किसी व्यापार में एकाउंटिंग करना कितना जरूरी है आप निम्नलिखित चरणों में समझ सकते हैं. 1:- एकाउंटिंग व्यापार का आईना होता है. आप जानते हैं कि व्यापार में प्रत्येक लेनदेन को Systematic ( व्यवस्थित) तरीके से लिखा जाता है, इसलिए व्यापारी अपने एकाउंटिंग को देखकर अपनी व्यापार की स्थिति को  जान सकता है कि मेरे व्यापार का क्या स्थिति है. इसलिए हम कह सकते हैं कि एकाउंटिंग व्यापार का आईना होता है.  व्यापार में गलती से बचाव व्यापार में व्यापारी द्वारा जो भी पिछले Financial Years  में गलतियां की गई होती है, उन गलतियों को व्यापारी Next Financial Years  में गलती करने से बचता है. व्यवसाय की आर्थिक स्थिति का ज्ञान जब व्यापारी अपने व्यवसाय की एकाउंटिंग करता है, तो उसकी व्यवसाय की प्रत्येक ट्रांजैक्शन की लिखित डॉक्यूमेंट होता है, जिससे व्यापारी को यह पता चल जाता  है, कि उसके व्यवसाय में कितना माल  है, कितना बिका हुआ है, कितना उधार है, किसको कितना पैसा देना है, किसी से कितना पैसा लेना है, यह सभी प्रकार ...

जीएसटी क्या है (what is GST in Hindi)

जीएसटी क्या है? GST कितने प्रकार का होता है, जीएसटी के कितने रेट होते हैं, किस प्रकार की लेनदेन पर पर कौन से जीएसटी लगाई जाती है, यह सभी जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलेगी.  GST क्या है ? GST का पूरा नाम Goods and Service Tax है यह सामान(Goods)  और सेवाओं(Service) पर ली जाने वाली एक अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax)  है .  अप्रत्यक्ष कर का तात्पर्य  है  Tax लगाया जाता है X पर अर्थात बिजनेसमैन (Manufacturers, wholesaler, Retailer) और वसूला जाता है Y से अर्थात उपभोक्ता (consumer)  से.  जब कोई Manufacturers, wholesaler, Retailer  द्वारा सामान (goods)और सेवा(service) बेचा जाता है तो उस वस्तु की कीमत पर सरकार के निर्देशानुसार जीएसटी टैक्स अलग से खरीदने वाले व्यक्ति से वसूलता है उदाहरण के लिए किसी वस्तु की कीमत X है और उस पर ली गई Tax  Y है तो विक्रेता को Y रकम सरकार की खाते में या सरकार द्वारा अधिकृत काउंटर पर जमा कराना होगा.   Objective of GST (GST का उद्देश्य) जीएसटी टैक्स का उद्देश्य देश में एक समान और पारदर्शी  प्रत्यक्ष कर प्रणाल...

वाउचर क्या है ? और यह कितने प्रकार के होते हैं, इसकी विस्तृत जानकारी(What is Voucher and type of voucher in Tally)

वाउचर क्या है ? और यह कितने प्रकार के होते हैं, इसकी विस्तृत जानकारी(What is Voucher and type of voucher in Tally)    किसी भी व्यापार में जब कोई लेन देन (Transaction) किया जाता है  तो अलग-अलग ट्रांजैक्शन  को अलग-अलग वाउचर  में लिखते हैं.  उदाहरण के लिए आपने अपने व्यापार में जब कोई माल बेचते हैं तो उसे सेल बुक में लिखते हैं, जब कोई माल खरीदते हैं तो उसे परचेज बुक में लिखते हैं,  जब किसी को पैसा देते हैं तो पेमेंट में लिखते हैं.  अब आप समझे कि यह बुक ही वाउचर की एंट्री से संबंधित किताब  है.  इस तरह एक वाउचर किसी भी ट्रांजैक्शन के  के पक्ष में लिखित दस्तावेज है और यह एक प्रमाण भी होता है जो कोई ट्रांजैक्शन किया गया है जो भी उस वाउचर में संदर्भित है.  वाउचर के प्रकार(Type of voucher)   वाउचर निम्नलिखित प्रकार के होते हैं जिनके बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया.  Sales voucher   Sales voucher  का प्रयोग हम तब करते हैं जब व्यापार में हमारे द्वारा कोई माल बेची जाती है चाहे उधार हो या नगद तो इसके एंट्...

टैली में ग्रुप क्या होता है? और कितने प्रकार के होते हैं उसकी विस्तृत जानकारी (What is Group in Tally and type of group)

  टैली में ग्रुप क्या होता है? और कितने प्रकार के होते हैं उसकी विस्तृत जानकारी (What is Group in Tally and type of group)   टैली में लेजर बनाते समय लेजर  का एक ग्रुप चुनाव   करना पड़ता है, और एक जैसे लेजर को एक ग्रुप में रखते हैं. इस तरह से आप समझ सकते हैं कि  Group   एक  तरह के लेजर के समूह (संग्रह)  होता है.        Tally में हम एक तरह का लेजर का कंपनी पर प्रभाव देखने के लिए इस ग्रुप को बनाते हैं.  टैली ERP 9/Prime में पहले से ही 28 ग्रुप बने होते हैं, जिसमें से 15 ग्रुप प्राइमरी ग्रुप कह जाते हैं, और 13 सब ग्रुप होते हैं. लेकिन आप चाहे तो पहले से बने ग्रुप के अलावा भी अपना स्वयं का ग्रुप बना सकते हैं टैली आपको स्वयं ग्रुप बनाने और हटाने की सुविधा देती है.  Group of Tally          टैली में निम्नलिखित ग्रुप पहले से बनी होते हैं जिनका प्रयोग किस प्रकार से किया जाता है इसका विस्तृत जानकारी दिया गया है.  Bank  A/c        जब हम बैंक से संबंधित करंट अका...