what is Terminology of accounting in hindi (एकाउंटिंग की शब्दावली क्या होता है?)
एकाउंटिंग की शब्दावली क्या होता है, अकाउंट में प्रयोग होने वाली शब्दावली की जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी. (Terminology of accounting) साथियों एकाउंटिंग के अपना एक शब्द(word) होती है, और उस शब्द का अपना एक अर्थ होता है, जिसका मतलब जानना एकाउंटिंग करने वाले के लिए अनिवार्य होता है. वैसे तो बहुत ऐसी शब्दावली हैं जिनका प्रयोग सामान्य बोलचाल की भाषा में आम व्यक्ति भी बोलता है और उसे जानता और समझता भी है. साथियों आइए हम आपको एकाउंटिंग में प्रयोग होने वाले शब्दावली को समझते हैं. Trade/Business कोई भी धंधा-उद्योग जो profit कमाने के लिए अर्थात लाभ कमाने के लिए किया जाता है, उसे ट्रेड या बिजनेस कहा जाता है. किसी भी Trade या व्यापार में लाभ और हानि होने की संभावना होती है. Proprietor वह व्यक्ति, जो व्यापार में पूंजी लगाता है, और trade का संचालन करता है अर्थात चलाता है, और जोखिम उठाता है, तथा लाभ और हानि का जिम्मेदार होता है वह व्यक्ति प्रोपराइटर कहलाता है. Partners . जब किसी बिजनेस में एक से ज्यादा व्यक्ति एक निश्चित राशि के रूप में पूजी की व्यवस्था करते हैं तो वे सभी उस