Receipt Voucher क्या है?(What is Receipt Voucher in Tally Prime)
आइए जानते है Tally Prime मे Receipt voucher क्या होता है और इसकी इंट्री कैसे करते है, और receipt voucher की एंट्री कितने मोड मे कर सकते हैं और इसका रिपोर्ट कैसे देखेंगे।
Receipt Voucher क्या है?(What is Receipt Voucher in Tally Prime)
जब व्यापार मे किसी भी तरह की पैसा आए (Income) चाहे नगद या बैंक से तो इसकी इंट्री Receipt Voucher मे करते है ।
उदाहरण के लिए व्यापार मे जिस किसी ग्राहक को सामान उधार बेचा हो तो वह जब पैसा देगा तो उसकी एंट्री Receipt Voucher मे करेंगे।या किसी भी तरह का ब्याज मील रहा हो या Rent मिल रहा हो या commission मिल रहा हो तो इन सभी की एंट्री रिसिप्ट वाउचर मे करेंगे।
नीचे Receipt Voucher का window का चित्र दिखाया गया है। जिसे देख समझ सकते हैं।
Receipt Voucher window in tally Prime |
आइए अब जानते टैली प्राइम मे रिसिप्ट वाउचर की एंट्री करने के लिए क्या करना होगा।
टैली प्राइम मे रिसिप्ट वाउचर की एंट्री करने के लिए नीचे दिए गए step का अनुसरण कीजिए।
1- सबसे पहले Gateway of Tally की मुख्य मेन्यू मे जाएं।
2- अब voucher मे जाएं।
3- अब Receipt पर जाएं या कीबोर्ड se F6 क्लिक करें।
अब आपके सामने Receipt Voucher का विंडो खुल जायेगा अब आप इसके अन्दर व्यापार मे किसी भी तरह की पैसा मिल रहा हो तो इसकी इंट्री कर सकते है।
आप रिसिप्ट वाउचर की एंट्री single mode aur और Double मे कर सकते है। आपको जानकारी के लिए ब्रा दे single entry mode और double entry mode सिर्फ एक सुविधा है आपको जिस मोड मे इंट्री आसान लगता हो वह कर सकते है सबका रिपोर्ट रिसिप्ट रजिस्टर मे ही देखा जाता है ।
आइए अब जानते है रिसिप्ट वाउचर के अन्दर किए गए सभी ट्रांजेक्शन की एंट्री का रिपोर्ट कैसे देखें।
रिसिप्ट वाउचर मे किए गए ट्रांजेक्शन की एंट्री टैली प्राइम मे देखने के लिए नीचे दिए गए Step का अनुसरण करें।
1. सबसे पहले Gateway of Tally मे जाए।
2. अब Display more Reports मे जाए।
3. अब Account Book मे जाए।
4. अब Receipt Register मे जाए।
यहां पर आपके द्वारा किया गया रिसिप्ट वाउचर की ट्रांजेक्शन मिल जायेगा अब आप इसमें कोई गलती हुई है transaction करते समय तो संशोधन भी कर सकते है यहीं से डिलीट भी कर सकते हैं Alt+D keys को एक साथ दबा कर।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please Comment