संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

What is MS Access ( एमएस एक्सेस क्या है)

चित्र
  What is MS Access ( एमएस एक्सेस क्या है)  एम एस ऑफिस  में डेटाबेस मैनेजमेंट के लिए प्रयोग किए जाने वाला एक अत्यंत महत्वपूर्ण एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है, इस प्रोग्राम में बने फाइल को डाटाबेस फाइल के नाम से जाना जाता है इस फाइल का विस्तारित नेम (Extension Name) .accdb  होता है.   यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 95  के अतिरिक्त सभी संस्करणों में यह प्रोग्राम उपलब्ध है. MS Access 2016  का  प्रयोग Database  व्यवस्थापन( Database Management) के लिए किया जाता है यह रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम को भी सपोर्ट करता है.   माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस 2016 की सहायता से अनेक डेटाबेस टेबल तैयार करके इनको आपस में संबंध (relation) स्थापित किया जा सकता है.  इसके साथ ही किसी टेबल में नए रिकॉर्ड को जोडना और अवांछनीय रिकॉर्ड को मिटाया जा सकता है. और किसी विशेष प्रकार के आंकड़ों को मॉनिटर स्क्रीन पर अथवा प्रिंट के रूप में प्राप्त किया जा सकता है.   और तैयार की गई डेटाबेस टेबल के आधार पर विभिन्न प्रकार की रिपोर्ट फार्म और mailing lables भी तैयार किए जा सकते.  और साथ ही टेबल में रिकॉर्ड के रूप में संचित डाटा के अनुरूप गणनाए करक

पॉवरपॉइंट के व्यू टैब में उपलब्ध प्रत्येक कमांड की जानकारी(view tab in ms powerpoint in hindi)

चित्र
पॉवरपॉइंट के व्यू टैब का प्रयोग क्यों किया जाता है और इसमें उपलब्ध प्रत्येक कमांड की जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी.( View Tab in MS PowerPoint 2016 ) MS PowerPoint view tab  का प्रयोग persentation file विंडो को विभिन्न प्रकार के  मोड में  अर्थात अवस्था में  देखने के लिए  किया जाता है.  साथियों  MS PowerPoint ki view tab  को सात ग्रुप में बांटा गया है जिसका नाम  नीचे क्रमशः  दिया गया है.  View tab in MS PowerPoint 2016 Presentation view group  इस ग्रुप में उपलब्ध कमांड के द्वारा अपने स्लाइड को विभिन्न प्रकार अवस्था मे देख सकते हैं, इसके अंतर्गत निम्नलिखित कमांड होते हैं. Normal  Outline view Slide note sorter Note page  reading view Master view group इस ग्रुप में निम्नलिखित कमांड होते हैं.  1:-Slide master :- स्लाइड मास्टर ऑप्शन के द्वारा अपने स्लाइड की पहले से ही फॉर्मेटिंग निर्धारित कर सकते हैं, इससे यह फायदा होता है की स्लाइड कि बार-बार फॉर्मेटिंग करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है.  2:- Handout master  के द्वारा handout page की मास्टर पेज तैयार कर सकते हैं. 3:- Note master के द्वारा प्रत्

what is Computer in Hindi कम्प्यूटर क्या है ?

चित्र
कम्प्यूटर क्या है ?  (What is Computer in Hindi?) कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो user  द्वारा डाटा को इनपुट उपकरण के सहायता से इनपुट करता है और प्रोसेसिंग उपकरण के द्वारा प्रोसेस होने के बाद आउटपुट उपकरण के द्वारा आउटपुट अर्थात परिणाम देता है. दूसरे शब्दों में समझ सकते है की कंप्यूटर इनपुट डिवाइस से इनपुट लेता है प्रोसेसिंग डिवाइस से प्रोसेसिंग करता है और आउटपुट डिवाइस से आउटपुट देता है। इन्हे भी जाने :- रॉ फैक्ट  को डाटा कहा जाता है।  मीनिंगफुल डाटा से सूचना बनती है।   जो कमांड कम्प्टूयर को  ये बताते है की उसे क्या करना है उन्हें निर्देश कहा जाता है।    एक कंप्यूटर डाटा को स्टोर और प्रोसेस  करता है बल्कि डाटा को रिट्रीव भी करता है अर्थात इसकी मेमोरी या स्टोरेज में से जब और जैसी जरूरत होती है डाटा को बहार भी लाया जा सकता है।    कंप्यूटर को इलेक्ट्रॉनिक मशीन  कहा जाता है क्यों की जिस मशीन को चलाने के लिए किसी प्रोयगकर्ता की आवस्यकता पड़ती है वह  मशीन इलेक्ट्रॉनिक होता  है।  कंप्यूटर शब्द  उतपति कम्प्यूट से हुई है जिसका अर्थ होता है कैलकुलेट (गणना ) करना।  निर्दे