What is MS Access ( एमएस एक्सेस क्या है)

What is MS Access ( एमएस एक्सेस क्या है) एम एस ऑफिस में डेटाबेस मैनेजमेंट के लिए प्रयोग किए जाने वाला एक अत्यंत महत्वपूर्ण एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है, इस प्रोग्राम में बने फाइल को डाटाबेस फाइल के नाम से जाना जाता है इस फाइल का विस्तारित नेम (Extension Name) .accdb होता है. यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 95 के अतिरिक्त सभी संस्करणों में यह प्रोग्राम उपलब्ध है. MS Access 2016 का प्रयोग Database व्यवस्थापन( Database Management) के लिए किया जाता है यह रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम को भी सपोर्ट करता है. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस 2016 की सहायता से अनेक डेटाबेस टेबल तैयार करके इनको आपस में संबंध (relation) स्थापित किया जा सकता है. इसके साथ ही किसी टेबल में नए रिकॉर्ड को जोडना और अवांछनीय रिकॉर्ड को मिटाया जा सकता है. और किसी विशेष प्रकार के आंकड़ों को मॉनिटर स्क्रीन पर अथवा प्रिंट के रूप में प्राप्त किया जा सकता है. और तैयार की गई डेटाबेस टेबल के आधार पर विभिन्न प्रकार की रिपोर्ट फार्म और mailing lables भी तैयार किए जा सकते....