एम एस एक्सेल की फार्मूला टैब रिबन की विस्तृत जानकारी हिंदी में (Formula Tab in MS Excel 2016 in Hindi )

एम एस एक्सेल की फार्मूला टैब रिबन में उपलब्ध सभी कमांड की विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में दिया गया है. (Formula Tab in MS Excel 2016 in Hindi ) मित्रों एम एस एक्सेल टैब के अंतर्गत तीन ग्रुप पाए जाते हैं प्रत्येक ग्रुप में लगभग एक जैसे कार्य करने वाले कमांड अर्थात ऑप्शन पाए जाते हैं जिनका नाम क्रमशः Function Library Defined Name Formula Auditing Calculation कृपया नीचे formula tab रिबन का चित्र दिया गया है जिसमें आप देख सकते हैं इस ग्रुप के अंतर्गत कौन कौन से ऑप्शन हैं। formula tab ribbon in MS Excel 2016 साथियों नीचे हम आप लोगों को प्रत्येक ग्रुप के अंदर सभी ऑप्शन का प्रयोग कैसे किया जाता है और क्यों किया जाता है पूरा सरल शब्दों में विस्तृत जानकारी दे रहा हूं कृपया नीचे देखें Function Library मित्रों सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि फंक्शन होता क्या है साथियों फंक्शन जो predefined formula होते हैं जो एम एस एक्सेल के निर्माताओं ने एम एस एक्सेल निर्माण करते समय ही उ...