संदेश

नवंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कंप्यूटर मेमोरी की इकाई (Unit of Memory in hindi)

कंप्यूटर मेमोरी की इकाई क्या होती है, और यह कितने प्रकार के होते हैं, और किस इकाई की कितनी क्षमता होती है, यह जानकारी आपको विस्तार से इस पोस्ट में मिलेगा.  मेमोरी किसे कहते हैं? साथियों हर वस्तु को मापने की एक इकाई होती है जैसे :- किसी भार वाले वस्तु की किलोग्राम  में  मापते  हैं और द्रव पदार्थ की मापने की इकाई लीटर और दूरी को मापने के लिए मीटर होता है, वैसे ही हमारे Computer की  मेमोरी में कितना सूचना अर्थात डांटा रख सकते हैं उसे मापने की अपनी इकाई होती है जिसके बारे में नीचे विस्तार से दिया जा रहा है. 1- Bit  साथियों bit कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई होती है इससे छोटा कोई इकाई नहीं होती जब आप कंप्यूटर में कुछ भी लिखते हैं तो आपके द्वारा लिखा गया  अक्षर या चिन्ह, एक स्पेस कंप्यूटर की मेमोरी में 1 बीट का जगह लेती है यदि आप दो अक्षर या दो चिन्ह या दो बार स्पेस click करेंगे तो वह आपकी मेमोरी में 2 बीट का जगह लेता है. इस तरह से कंप्यूटर में जितना अक्षर लिखेंगे उतना बीट का जगह मेमोरी में लेगा.  2- Nibble   यह मेमोरी की की दूसरी सबसे बड़ी इकाई यह 4 bit मिलकर 1 निबल बनता है. अर्थात 4 bit

वर्डपैड क्या है?(What is wordpad?)

चित्र
वर्डपैड क्या है? प्रयोग क्यों किया जाता है, इसमें उपलब्ध सभी कमांड की विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलेगी.(what is wordpad? Why use to wordpad, How to use wordpad.) वर्डपैड क्या है?(What is wordpad?)    वर्डपैड एक  साधारण वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर जिसका इस्तेमाल डॉक्यूमेंट फाइल बनाने के लिए किया जाता है. आप इसके अंतर्गत, Letter,  Resumes,  Bio-Data आदि जैसे कार्य कर सकते हैं.    wordpad software एमएस विंडोज के साथ ही उपलब्ध रहता है यदि आप विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम प्रयोग कर रहे हैं तो यह सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में उपलब्ध होगा जिसे आप सर्च बॉक्स में ढूंढ कर ओपन सकते हैं. आप चाहे तो निम्नलिखित स्टेप फॉलो करके ओपन कर सकते हैं. Click start menu > then click all apps > then click window accessories > wordpad.   MS wordpad  विंडो की बनावट. (Structure of WordPad window)   wordpad  विंडो का बनावट नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं निम्न तत्व होते हैं. जैसे- Title bar,  tab Button, Robbin, Ruler, scroll bar,  pages,  status bar,  zoom slider. आदि जिसके बारे में आगे( नीचे) विस्तृत जा