कंप्यूटर मेमोरी की इकाई (Unit of Memory in hindi)
कंप्यूटर मेमोरी की इकाई क्या होती है, और यह कितने प्रकार के होते हैं, और किस इकाई की कितनी क्षमता होती है, यह जानकारी आपको विस्तार से इस पोस्ट में मिलेगा. मेमोरी किसे कहते हैं? साथियों हर वस्तु को मापने की एक इकाई होती है जैसे :- किसी भार वाले वस्तु की किलोग्राम में मापते हैं और द्रव पदार्थ की मापने की इकाई लीटर और दूरी को मापने के लिए मीटर होता है, वैसे ही हमारे Computer की मेमोरी में कितना सूचना अर्थात डांटा रख सकते हैं उसे मापने की अपनी इकाई होती है जिसके बारे में नीचे विस्तार से दिया जा रहा है. 1- Bit साथियों bit कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई होती है इससे छोटा कोई इकाई नहीं होती जब आप कंप्यूटर में कुछ भी लिखते हैं तो आपके द्वारा लिखा गया अक्षर या चिन्ह, एक स्पेस कंप्यूटर की मेमोरी में 1 बीट का जगह लेती है यदि आप दो अक्षर या दो चिन्ह या दो बार स्पेस click करेंगे तो वह आपकी मेमोरी में 2 बीट का जगह लेता है. इस तरह से कंप्यूटर में जितना अक्षर लिखेंगे उतना बीट का जगह मेमोरी में लेगा. 2- Nibble यह मेमोरी की की दूसरी सबसे बड़ी...