कंप्यूटर मेमोरी की इकाई (Unit of Memory in hindi)
कंप्यूटर मेमोरी की इकाई क्या होती है, और यह कितने प्रकार के होते हैं, और किस इकाई की कितनी क्षमता होती है, यह जानकारी आपको विस्तार से इस पोस्ट में मिलेगा.
मेमोरी किसे कहते हैं?
साथियों हर वस्तु को मापने की एक इकाई होती है जैसे :- किसी भार वाले वस्तु की किलोग्राम में मापते हैं और द्रव पदार्थ की मापने की इकाई लीटर और दूरी को मापने के लिए मीटर होता है, वैसे ही हमारे Computer की मेमोरी में कितना सूचना अर्थात डांटा रख सकते हैं उसे मापने की अपनी इकाई होती है जिसके बारे में नीचे विस्तार से दिया जा रहा है.
1- Bit
साथियों bit कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई होती है इससे छोटा कोई इकाई नहीं होती जब आप कंप्यूटर में कुछ भी लिखते हैं तो आपके द्वारा लिखा गया अक्षर या चिन्ह, एक स्पेस कंप्यूटर की मेमोरी में 1 बीट का जगह लेती है यदि आप दो अक्षर या दो चिन्ह या दो बार स्पेस click करेंगे तो वह आपकी मेमोरी में 2 बीट का जगह लेता है. इस तरह से कंप्यूटर में जितना अक्षर लिखेंगे उतना बीट का जगह मेमोरी में लेगा.
2- Nibble
यह मेमोरी की की दूसरी सबसे बड़ी इकाई यह 4 bit मिलकर 1 निबल बनता है. अर्थात 4 bit = 1 nibble होता है.
4 bit = 1 nibble
Byte
यह मेमोरी की तीसरी सबसे बड़ी इकाई है यह 8 bit मिलकर 1 byte होता है या 2 निबल का 1 byte होता है.
8 bit = 1 byte
2 nibble = 1 byte
Killo byte (KB)
यह मेमोरी की चौथी सबसे बड़ी इकाई है यह 1024 byte मिलाकर एक किलोबाइट होता है.
1024 byte = 1 KB
Mega byte (MB)
यह मेमोरी की पांचवीं सबसे बड़ी इकाई है यह 1024 Kb मिलकर 1 मेगाबाइट होता है
1024 KB = 1 mega byte
Giga byte (GB)
यह मेमोरी का 6 नंबर का सबसे बड़ी काई है यह 1024 मेगा बाइट मिलकर 1 गीगाबाइट होता है.
1024 MB= 1 GB
Terra byte (TB)
यह मेमोरी का सातवें नंबर का सबसे बड़ी इकाई है यह 1024 गीगाबाइट मिलकर एक टेराबाइट होता है.
1024 GB = 1 Tera byte
Peta byte (PB)
यह मेमोरी का 8 नंबर का सबसे बड़ी इकाई है यह 1024 TB मिलकर एक Peta byte होता है.
1024 TB = 1 PB
Exa byte (EB)
यह मेमोरी का 9 नंबर का सबसे बड़ी इकाई है यह 1024 PB मिलकर एक EXA BYTE होता है.
1024 PB =1 EB
Zetta Byte (ZB)
यह मेमोरी का 10 नंबर का सबसे बड़ी इकाई है यह 1024 EB मिलकर एक ZETTA BYTE होता है.
1024 EB = 1 ZB
Yotta Byte (YB)
यह मेमोरी का 11 नंबर का सबसे बड़ी इकाई है यह 1024 ZB मिलकर एक Yotta Byte होता है.
1024 ZB =1 YB
Bronto Byte (BB)
यह मेमोरी का 12 नंबर का सबसे बड़ी इकाई है यह 1024 YB मिलकर एक Bronto Byte होता है.
1024 ZB = 1 Bronto Byte
Geop Byte (GB)
यह मेमोरी का सबसे बड़ी इकाई है इससे बड़ा कोई इकाई नहीं है यह highest capacity of Memory यह 1024 BB मिलकर एक Geop byte होता है.
Unit of Memory
Bit (सबसे छोटी इकाई)
4 bit = 1 nibble
8 bit or 2 nibble = 1 byte
1024 byte = 1 KB(kilo byte)
1024 KB = 1 MB(Mega byte)
1024 MB = 1 GB(Giga byte)
1024 GB = 1 TB(Terra byte)
1024 TB = 1 PB(Peta byte)
1024 PB = 1 EB(Exa byte)
1024 EB = 1 ZB(Zetta byte)
1024 ZB= 1 YB(Yotta byte)
1024 YB = 1 BB(Bronto byte)
1024 BB = 1 geop byte
Note :- You remember that Geop byte is highest capacity of Memory.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please Comment