संदेश

Computer Fundamental लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

What is icon(आइकन क्या है)

चित्र
कंप्यूटर आइकन क्या होते हैं, कितने प्रकार के आइकन होते हैं, सभी आइकन के बारे में विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में दिया गया है .  What is icon(आइकन क्या है) कंप्यूटर में Desktop पर किसी फाइल, फोल्डर, तथा प्रोग्राम को किसी भी ग्राफिक्स अर्थात चित्र से चिन्हित किया गया होता है उसी चित्र को आईकन कहते हैं.  Icons on Desktop Advantage of icon(कंप्यूटर में आइकन से लाभ क्या है) आइकन से  फाइल, फोल्डर और सॉफ्टवेयर की पहचान तथा अंतर करना बहुत आसान हो जाता है.  आइकन से कौन सा फाइल किस प्रोग्राम  या सॉफ्टवेयर में बना है यह भी बहुत आसानी से अस्पष्ट हो जाता है.  आइकन से किसी भी प्रोग्राम या फाइल तथा फोल्डर को बहुत आसानी तथा जल्दी से पहचान लेते हैं. Type of Icon(आइकन के प्रकार) कंप्यूटर में आइकन बहुत प्रकार के होते हैं इनको दो वर्गों में रखा जा सकता है. 1.Desktop icon or predefine icon 2. Simple icon or user defined icon.   1. What is Desktop Icon or Predefine icon(डेस्कटॉप के आइकन या पहले से परिभाषित आइकन) क्या होता है.  इस प्रकार के आइकन कंप्यूटर में पहले से ही उपलब्ध रहते हैं जिनका अपना विशेष कार्य होत

विंडोज में टास्कबार किसे कहते हैं.(what is taskbar of taskbar?)

चित्र
विंडोज में   टास्कबार किसे कहते हैं, इसका कार्य क्या है,  इसकी सेटिंग कैसे करेंगे, पूरी जानकारी इस post में मिलेगी.  जब हम कंप्यूटर ऑन करते हैं तो जो सबसे पहले हमें स्क्रीन दिखाई देता है उसे हम Desktop कहते हैं  और उसी  Desktop के नीचे एक पतली पट्टी होती है जिसके बाएं तरफ Start menu और दाहिने तरफ RTC (Real time center) तथा नोटिफिकेशन एरिया पाया जाता है उसी पट्टी को टास्कबार कहते हैं हैं Taskbar साथियों टास्कबार सामान्य रूप से Desktop के नीचे ही रहता है किंतु आप चाहे तो उसे डेस्कटॉप के ऊपर दाएं बाएं रख सकते हैं. टास्कबार का कार्य क्या है. 1- Taskbar  के लेफ्ट साइड में स्टार्ट मेनू होता है जहां से हम जाकर किसी भी प्रोग्राम को जो हमारे कंप्यूटर में इंस्टॉल हैं उसे खोल सकते हैं. 2- टास्कबार के ऊपर किसी भी प्रोग्राम को रख सकते हैं जिसे एक बार क्लिक कर कर तुरंत खोल सकते हैं.  3- जब हम कंप्यूटर में कोई प्रोग्राम खोलते हैं तो वह प्रोग्राम टास्कबार में दिखाई देता है, हम एक समय पर कई सॉफ्टवेयर ओपन कर सकते हैं, और जितना भी हम सॉफ्टवेयर ओपन किए रहते हैं वह सभी टास्कबार में दिखाई देता है. 4- Taskba

ईमेल क्या होता है? ईमेल का प्रयोग किन किन कार्यों में होता है, ईमेल कैसे बनाते हैं? E-mail कैसे ओपन करते हैं, ईमेल कैसे भेजते हैं E-mail से जुड़े सभी प्रकार की जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलेगा.

चित्र
ईमेल क्या है?(What is E-Mail?)  ई-मेल इलेक्ट्रॉनिक मेल का संक्षिप्त नाम है, E-Mail का पूरा नाम Electronic Mail होता है. ईमेल के द्वारा आप किसी संदेश को इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज के रूप में किसी दूसरे व्यक्ति के पास भेजे जाते हैं, ई-मेल के प्रयोग से आप विश्व के किसी भी कोने पर बैठे व्यक्ति को अपना संदेश भेज सकते हैं, तथा प्राप्त भी कर सकते हैं.   ई-मेल आजकल इतना प्रचलित और आवश्यक हो गया है, ईमेल किसी व्यक्ति का आईडेंटिटी बन गया है, यदि आपको इंटरनेट की कुछ सेवाएं का प्रयोग करना है, तो आपके पास ईमेल होना आवश्यक है, तभी आप उस सर्विस का प्रयोग कर सकते हैं, उदाहरण के लिए यदि आपको यूट्यूब चलाना है,  चैनल बनाना है, गूगल फोटो, ड्राइव  आदि सेवाओं का प्रयोग तभी कर सकते हैं, जब आपके पास जीमेल में बनी ईमेल हो. इसके अलावा तमाम तरह के जो फाइनेंसियल ऐप आ रहे हैं जिसके द्वारा आप पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं या सीधे अपने बैंक में किसी के द्वारा पैसा मंगा सकते हैं जैसे paytm, phonepay, google pay, bhartpay आदि तब भी आपके पास ईमेल का होना आवश्यक है. इस तरह वर्तमान समय में आप समझ सकते हैं, कि ईमेल कितना आवश्यक हो

इंटरनेट क्या है?(What is Internet?)

इंटरनेट क्या है? इंटरनेट से क्या लाभ है? इंटरनेट के क्या दोष है ?इंटरनेट पर उपलब्ध कौन-कौन सी सेवाएं हैं, और उनका उपयोग क्या है? सभी की संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलेगी. इंटरनेट क्या है? What is internet? इंटरनेट नेटवर्क का नेटवर्क है अर्थात विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क है जिसके द्वारा विश्व के किसी भी स्थान से किसी भी प्रकार की सूचना को तुरंत प्राप्त कर सकते हैं, तथा भेज सकते हैं, और यह सूचनाओं को उत्पन्न करने तथा उन्हें दिखाने का भी सबसे बड़ा माध्यम है.    इंटरनेट को सूचना राजपथ(Super Highway of Information Technology)  कहा जाता है.  Definition of Internet . नेटवर्क के नेटवर्क को इंटरनेट कहा जाता है इसमें विभिन्न प्रकार के कंप्यूटर एक दूसरे से विभिन्न माध्यमों से जुड़े होते हैं इंटरनेट के द्वारा सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाता है. Advantage of Internet . 1- इंटरनेट से हमें निम्नलिखित प्रमुख लाभ हैं. 2- इंटरनेट पर ईमेल के द्वारा दूसरों लोगों को कोई संदेश भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं. 3- इंटरनेट पर ऑडियो तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सकते हैं. 4- इंटरनेट की सहायता से आप नौकर

नेटवर्क टोपोलॉजी क्या होता है, और कितने प्रकार के होते हैं तथा इस टोपोलॉजी का क्या लाभ और हानियां (What is Network Topology?, type of topology, Advantage and Disadvantages of topology)

चित्र
What is Network Topology?, type of topology, Advantage and Disadvantages of topology.   नेटवर्क टोपोलॉजी किसे कहते हैं? नेटवर्किंग करने की विधि (mathoed) को टोपोलॉजी कहते हैं दूसरे शब्दों में आप समझ सकते हैं कि नेटवर्क में कंप्यूटर को किसी माध्यम द्वारा जोड़ने की भौगोलिक व्यवस्था को टोपोलॉजी कहते हैं. नेटवर्क टोपोलॉजी कई प्रकार के हो सकते हैं. हम कुछ मुख्य टोपोलॉजी जो सर्वाधिक प्रयोग में लाए जाते हैं उसके बारे में विस्तार से बताने जा  जिसे देखकर आप समझ सकते हैं. टोपोलॉजी के प्रकार टोपोलॉजी कई प्रकार के होते हैं जिसके बारे में  विस्तार से दिया गया है. Bus Topology   यह सबसे सरल टोपोलॉजी इसमें सभी कंप्यूटर एक ही संचार माध्यम से जुड़े होते हैं और उसी संचार माध्यम का साझा उपयोग आंकड़ों के आदान-प्रदान के लिए करते हैं इस प्रकार की टोपोलॉजी में आंकड़ों के संचार के लिए संचार माध्यम का खाली होना आवश्यक है. एक समय में केवल एक ही कंप्यूटर को आंकड़ा भेज सकते हैं अर्थात संचार कर सकते हैं.  Bus Topology Advantage of Bus Topology  1- इसकी लागत काफी कम होते हैं. 2- इसमें नए Node  जोड़ना और हटाना आसान

कंप्यूटर मेमोरी की इकाई (Unit of Memory in hindi)

कंप्यूटर मेमोरी की इकाई क्या होती है, और यह कितने प्रकार के होते हैं, और किस इकाई की कितनी क्षमता होती है, यह जानकारी आपको विस्तार से इस पोस्ट में मिलेगा.  मेमोरी किसे कहते हैं? साथियों हर वस्तु को मापने की एक इकाई होती है जैसे :- किसी भार वाले वस्तु की किलोग्राम  में  मापते  हैं और द्रव पदार्थ की मापने की इकाई लीटर और दूरी को मापने के लिए मीटर होता है, वैसे ही हमारे Computer की  मेमोरी में कितना सूचना अर्थात डांटा रख सकते हैं उसे मापने की अपनी इकाई होती है जिसके बारे में नीचे विस्तार से दिया जा रहा है. 1- Bit  साथियों bit कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई होती है इससे छोटा कोई इकाई नहीं होती जब आप कंप्यूटर में कुछ भी लिखते हैं तो आपके द्वारा लिखा गया  अक्षर या चिन्ह, एक स्पेस कंप्यूटर की मेमोरी में 1 बीट का जगह लेती है यदि आप दो अक्षर या दो चिन्ह या दो बार स्पेस click करेंगे तो वह आपकी मेमोरी में 2 बीट का जगह लेता है. इस तरह से कंप्यूटर में जितना अक्षर लिखेंगे उतना बीट का जगह मेमोरी में लेगा.  2- Nibble   यह मेमोरी की की दूसरी सबसे बड़ी इकाई यह 4 bit मिलकर 1 निबल बनता है. अर्थात 4 bit

what is Computer in Hindi कम्प्यूटर क्या है ?

चित्र
कम्प्यूटर क्या है ?  (What is Computer in Hindi?) कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो user  द्वारा डाटा को इनपुट उपकरण के सहायता से इनपुट करता है और प्रोसेसिंग उपकरण के द्वारा प्रोसेस होने के बाद आउटपुट उपकरण के द्वारा आउटपुट अर्थात परिणाम देता है. दूसरे शब्दों में समझ सकते है की कंप्यूटर इनपुट डिवाइस से इनपुट लेता है प्रोसेसिंग डिवाइस से प्रोसेसिंग करता है और आउटपुट डिवाइस से आउटपुट देता है। इन्हे भी जाने :- रॉ फैक्ट  को डाटा कहा जाता है।  मीनिंगफुल डाटा से सूचना बनती है।   जो कमांड कम्प्टूयर को  ये बताते है की उसे क्या करना है उन्हें निर्देश कहा जाता है।    एक कंप्यूटर डाटा को स्टोर और प्रोसेस  करता है बल्कि डाटा को रिट्रीव भी करता है अर्थात इसकी मेमोरी या स्टोरेज में से जब और जैसी जरूरत होती है डाटा को बहार भी लाया जा सकता है।    कंप्यूटर को इलेक्ट्रॉनिक मशीन  कहा जाता है क्यों की जिस मशीन को चलाने के लिए किसी प्रोयगकर्ता की आवस्यकता पड़ती है वह  मशीन इलेक्ट्रॉनिक होता  है।  कंप्यूटर शब्द  उतपति कम्प्यूट से हुई है जिसका अर्थ होता है कैलकुलेट (गणना ) करना।  निर्दे

What is MS windows( विंडोज क्या है)

  What is MS windows(  विंडोज क्या है)  विंडोज एक ऑपरेटिंग सिस्टम (OS)  सॉफ्टवेयर है.  यह ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (GUI)  पर आधारित  है. इसे माइक्रोसॉफ्ट  कंपनी ने बनाया है  यह विश्व में सर्वाधिक प्रयोग किया जाने वाला OS(Operating system)  सॉफ्टवेयर है.  What is Graphical user interface 0(GUI) (ग्राफिकल यूजर इंटरफेस क्या होता है)  ग्राफिकल यूजर इंटरफेस पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करने के लिए आपको आपको कमांड याद रखने की आवश्यकता नहीं होती सभी कमांड चित्र के रूप में रखे गए होते हैं जिन पर माउस से क्लिक करके आप कार्य करते हैं इस तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम पर आप text  के साथ-साथ graphical  कार्य  किया जाता हैं.   मित्रों एमएस विंडोज का अभी तक बहुत संस्करण आ चुके हैं वर्तमान समय में windows11 latest  संस्करण है.   आइए जानते हैं सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है(What is Systems Software ) सॉफ्टवेयर को समझने से पहले  आइए हम आप को समझाते हैं  सिस्टम क्या होता है  साथियों  कंप्यूटर ऐसी मशीन है  जो बहुत उपकरण  से  मिलकर बना होता है जैसे  कीबोर्ड, माउस , मॉनिटर,  सीपीयू  इसके अलावा  बहुत से  उपकरण लेकिन

की-बोर्ड क्या है(What is Keyboard ?)

की-बोर्ड  क्या है? कीबोर्ड कितने प्रकार के होते हैं, इसके अंदर उपलब्ध सभी बटन को किस नाम से जाना जाता है, और कौन बटन क्या कार्य करता है, इसकी विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में दिया गया है.  Keyboard क्या है? कीबोर्ड कंप्यूटर का एक इनपुट डिवाइस है जो आंशिक रूप से टाइपराइटर की भांति होता है।  कीबोर्ड का प्रयोग  टेक्स्ट तथा करैक्टर इनपुट करने के लिए किया जाता है इसमें टाइपिंग करने के लिए बहुत सारा बटन (keys ) होता है कार्य के आधार पर  कीबोर्ड के प्रकार  कार्य के आधार पर कीबोर्ड दो प्रकार का होता है। १ - नार्मल कीबोर्ड ( Normal Keyboard):-   नार्मल कीबोर्ड में टाइपिंग करने के लिए सामान्यतः 104 से लगभग 108  keys  होती है और यह ६ सेक्शन में बाटा गया रहता है.  (i) फंक्शन किज़(Function keys):- F1 से  F12  तक को कहते है।  (ii) अल्फान्यूमेरिक किज (Alphanumeric Keys):- A-Z, 0-9, !><*/\ तक कहते है। (iii) कॉम्बिनेशन किज (Combination Keys):- Tab, Caps Lock , Shift ,Ctrl , Alt, Space bar,  को कहते है।  (iv) होम किज (Home Keys):- insert, Home , Delete , Page Up ,Page Down , End को कहते

What is booting ( कंप्यूटर बूटिंग क्या है)

 What is booting ( कंप्यूटर बूटिंग क्या है) Booting का  अर्थ है स्टार्ट या कंप्यूटर सिस्टम को रेडी करना कंप्यूटर की बूटिंग(booting ) रोम के निर्देशों को  मेन मेमोरी में लोड करने में मदद करती है रोम(ROM)  चिप में एक छोटी सी बूटस्ट्रैप(boot strap)  रूटीन प्रोग्राम होती है जो ऑटोमेटिक रूप से क्रियान्वित (execute) हो जाती है जब भी कंप्यूटर को आन (ON) अर्थात चालू या रिसेट (reset) अर्थात दोबारा चालू किया जाता है तो बूटस्ट्रैप रूटीन प्रोग्राम ऑपरेटिंग सिस्टम को ढूंढती (find) है और इसे लोड करती है.  साथियों दूसरे शब्दों में आप कह सकते हैं कि कंप्यूटर को स्टार्ट होने की प्रक्रिया को booting कहते हैं साथियों आइए अब यह जानते हैं की बुकिंग कितने प्रकार का होता है और यह क्या होते हैं. Type of booting( बूटिंग के प्रकार) साथियों कंप्यूटर की बुकिंग दो प्रकार की होती है जिसका नाम (1) cold booting (2)warm booting.  Cold booting   साथियों जब  computer बंद रहता है और आप सीपीयू के पावर अर्थात स्टार्ट बटन को एक बार क्लिक करते हैं अर्थात दबाते हैं तो कुछ समय लगता है उसके  बाद कंप्यूटर आन होता है तो कंप्यूटर

कंप्यूटर की पीढ़ियां (generation of computer)

 कंप्यूटर की पीढ़ियां (generation of computer)  कंप्यूटर के बदलते हुए टेक्नोलॉजी के समय को जेनरेशन अर्थात पीढ़ी कहते हैं मित्रों वर्तमान समय में कंप्यूटर के विकास को तकनीकी के आधार पर पांच generation  में बांटा जा सकता है First Generation Computer स्पीडी का समय 1946 से 1954 तक माना जाता है प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटरों में वैक्यूम ट्यूब का प्रयोग किया जाता था इस पीढ़ी के कंप्यूटर पुराने यांत्रिक यंत्रों से अधिक तीव्र थे किंतु इसमें बहुत सी कमियां भी थी जैसे इनका आकार बहुत बड़ा था यह बहुत अधिक पावर ग्रहण करते थे और गर्मी उत्पन्न करते थे यह काफी मांगे पढ़ते थे इस पीढ़ी के कंप्यूटर अधिक विश्वसनीय नहीं थे इस पीढ़ी के प्रमुख कंप्यूटरों के नाम निम्नलिखित हैं ENIAC EDSAC EDVAC ENIAC  सन 1946 ईस्वी में प्रथम आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर ENIAC  का विकास हुआ इस कंप्यूटर का विकास द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान  कंप्यूटर का  निर्माण JP eckert and john mauchly  ने किया था यह विश्व का प्रथम सामान्य उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर था  इसमें 18000 वैक्यूम ट्यूब लगी थी जिनमें प्रत्येक का आकार एक विद्

History of Computer in hindi

चित्र
History of Computer or Developments of Computer   मित्रों कंप्यूटर की विकास की बात की जाए तो मानव युग के विकास के साथ ही प्रारंभ हो गया था मनुष्य ने  गिनती की खोज की तभी से उसका प्रयास था कि गणना करने वाले यंत्रों का निर्माण किया जाए.  और आज से लगभग 4000 ईसा पूर्व चीन में एक गणना यंत्र का आविष्कार हुआ था जिसका नाम अबेकस था विश्व का प्रथम गणना यंत्र था इसका प्रयोग अंकों की गणना में किया जाता था लगभग 3000 ईसा पूर्व इसका बहुत व्यापक स्तर पर प्रयोग होने का प्रमाण प्राप्त हुआ है और आज भी अबेकस का प्रयोग रूस चीन जापान तथा भारत में किया जाता है मित्रों कंप्यूटर के विकास के क्रम में अन्य नई खोजें की गई जिनमें स्कॉटलैंड के गणितज्ञ जॉन नेपियर ने नेपियर बोन नाम की पद्धति पर प्रकाश डाला तथा उन्होंने ही स्लाइड रूल का आविष्कार किया इस विकास के क्रम में आगे बढ़ते हुए पास्कल में एक गणना यंत्र पास्कलाइन तथा जर्मन गणितज्ञ लेबनीज ने एक यांत्रिक कैलकुलेटर का निर्माण किया उसी क्रम में चार्ल्स बैबेज जिन्हें आधुनिक कंप्यूटर का जनक कहा जाता है ने डिफरेंस इंजन तथा एनालिटिकल इंजन का अविष्कार किया इनके अतिरिक