इंटरनेट क्या है?(What is Internet?)

इंटरनेट क्या है? इंटरनेट से क्या लाभ है? इंटरनेट के क्या दोष है ?इंटरनेट पर उपलब्ध कौन-कौन सी सेवाएं हैं, और उनका उपयोग क्या है? सभी की संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलेगी.

इंटरनेट क्या है? What is internet?

इंटरनेट नेटवर्क का नेटवर्क है अर्थात विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क है जिसके द्वारा विश्व के किसी भी स्थान से किसी भी प्रकार की सूचना को तुरंत प्राप्त कर सकते हैं, तथा भेज सकते हैं, और यह सूचनाओं को उत्पन्न करने तथा उन्हें दिखाने का भी सबसे बड़ा माध्यम है. 

 इंटरनेट को सूचना राजपथ(Super Highway of Information Technology)  कहा जाता है. 

Definition of Internet.

नेटवर्क के नेटवर्क को इंटरनेट कहा जाता है इसमें विभिन्न प्रकार के कंप्यूटर एक दूसरे से विभिन्न माध्यमों से जुड़े होते हैं इंटरनेट के द्वारा सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाता है.

Advantage of Internet.

1- इंटरनेट से हमें निम्नलिखित प्रमुख लाभ हैं.

2- इंटरनेट पर ईमेल के द्वारा दूसरों लोगों को कोई संदेश भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं.

3- इंटरनेट पर ऑडियो तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सकते हैं.

4- इंटरनेट की सहायता से आप नौकरी खोज सकते हैं.

5- इंटरनेट द्वारा आप विश्व के किसी दूसरे कोने पर बैठे लोगों से सूचना का आदान प्रदान कर सकते हैं.

6- इंटरनेट की सहायता से आप अपना भविष्यफल जान सकते हैं.

7- इंटरनेट द्वारा आप अपना विज्ञापन प्रसारित कर सकते हैं.

8- इंटरनेट द्वारा आप किसी दूसरे व्यक्ति से चैट कर सकते हैं.

9- इंटरनेट द्वारा आप किसी फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं.

10-इंटरनेट पर आप गेम खेल सकते हैं.

11- इंटरनेट पर आप खरीदारी कर सकते हैं.

12- इंटरनेट पर आप किसी चीज को बेच सकते हैं.

इंटरनेट के क्या दोष है (Disadvantage of Internet

1- इंटरनेट पर सभी प्रकार की सूचना है अर्थात जानकारी उपलब्ध रहते हैं पर वहां पर कोई यह बताने वाला नहीं रहता है कि कौन सही है कौन गलत है इसका चुनाव आपको ही करना होगा. 
2- यहां पर सूचनाओं को तोड़ मरोड़ कर गलत तरीके से पेश किया जा सकता है.

इंटरनेट पर उपलब्ध सुविधाएं

Browser

कंप्यूटर में या आप अपने मोबाइल में जिस सॉफ्टवेयर में आप इंटरनेट चलाते हैं उसे ब्राउजर सॉफ्टवेयर कहते हैं ब्राउज़र पर कार्य करना उपयोगकर्ताओं के लिए बहुत आसान होते हैं कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से ब्राउज़र सॉफ्टवेयर पर कार्य कर सकता है वर्तमान समय में कुछ प्रमुख ब्राउज़र सॉफ्टवेयर हैं जैसे.

Google Chrome, Microsoft adge, Mozilla Firefox, Netscape Navigator, 

browsing or surffing क्या है?

इंटरनेट पर कोई सूचना खोजते हैं या देखते हैं तो उस प्रक्रिया को ब्राउजिंग या सर्फिंग कहते हैं

www (word wide web) क्या है?

यह User और इंटरनेट के बीच का कड़ी (interface) होता है. जो यूजर के द्वारा खोजे जा रहे हैं सूचना जो किसी सर्वर में होता है उन सभी सरवर का डेटाबेस है जो संपूर्ण विश्व में फैला हुआ जिन्हें वेब सर्वर भी कहा जाता है. इसकी खोज Tim vernersali  ने किया था. 

Search Engine क्या है?

इंटरनेट पर किसी सूचना को खोजने के लिए सर्च इंजन का उपयोग किया जाता है यह सर्च इंजन सूचनाओं को खोजने के लिए ब्राउज़र का उपयोग करते हैं कुछ प्रमुख सर्च इंजन निम्नलिखित है. 

www.google.com, www.rediffmail.com, www.yahoo.com, www.infoseek.com


FTP(File Transfer Protocol) क्या है?

File Transfer protocol  का प्रयोग इंटरनेट के माध्यम से किसी दूसरे कंप्यूटर की फाइलों को अपने कंप्यूटर पर नकल करने के लिए किया जाता है इसे संक्षेप में एफटीपी कहा जाता है किसी दूसरे कंप्यूटर से अपने कंप्यूटर पर फाइलों को नकल करने के लिए प्रक्रिया को डाउनलोडिंग कहते हैं. 

Usenet क्या है?

यह इंटरनेट के माध्यम से विचार विमर्श करने का एक विश्वव्यापी साधन है इसमें इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के विशिष्ट समूह बने होते हैं और यह समूह आपस में विभिन्न विषयों पर अपनी रूचि के अनुसार अनुसार विचार विमर्श करते हैं किसी विषय के विशिष्ट समूह को न्यूज़ ग्रुप या यूज नेट कहते हैं. 

Telnet क्या है?

Telnet इंटरनेट पर उपलब्ध एक ऐसी सुविधा है जिसके माध्यम से आप किसी भी दूसरे व्यक्ति के कंप्यूटर को अपने कंप्यूटर से जुड़ सकते हैं और उसके कंप्यूटर पर संचित फाइलों का उपयोग कर सकते हैं टेलनेट के उपयोग से आप अपने कंप्यूटर का उपयोग विश्व में कहीं भी कर सकते हैं. 

chatting क्या है?

Chatting internet पर ऐसी एक सुविधा है जिसके माध्यम से आप किसी भी दूसरे व्यक्ति से बातचीत तथा संदेशों का ऑनलाइन आदान प्रदान कर सकते हैं इसमें दोनों व्यक्तियों की कीबोर्ड से अपनी बात टाइप करके एक दूसरे व्यक्ति को भेज सकते हैं तथा आवाजों का भी आदान-प्रदान कर सकते हैं. चैटिंग के बेसिक दो mode होते हैं.

1- text based chat

2- video based chat 

AudioTeleconferencing क्या है?

जब  दो से अधिक लोग फोन कॉल पर एक साथ बात करते हैं तो उस प्रक्रिया को टेली कॉन्फ्रेंसिंग कहा जाता है. 

Video Teleconference क्या है?

दो या दो से अधिक लोग जब एक दूसरे का चेहरा देखकर अर्थात फेस टू फेस बातचीत करते हैं तो उस प्रक्रिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कहां जाता है

website, web page and portal क्या है?

वेबसाइट एक ऐसी सुविधा है जिसमें कोई भी संगठन कंपनी या व्यक्ति अपने बारे में किसी भी प्रकार की सूचनाओं को लिखकर इंटरनेट पर प्रसारित कर सकता है वेबसाइट पर संगठन या कंपनी अपने यहां बनने वाले सामानों का विज्ञापन भी कर सकती हैं वेबसाइट web pages का समूह होता है अर्थात वेब पेजों से मिलकर बना होता है प्रत्येक वेबसाइट का अपना एक एड्रेस होता है जिसे यूआरएल कहा जाता है जैसे www.webdunia.com

Download क्या है?

इंटरनेट से किसी भी सूचना को अपने मेमोरी में स्टोर करने की प्रक्रिया कोई डाउनलोडिंग का जाता है. 

Uploading क्या है?

अपने कंप्यूटर की मेमोरी me  स्टोर सूचना को इंटरनेट पर रखने की प्रक्रिया को अपलोडिंग कहा जाता है

Social Networking sites क्या है?

बहुत ऐसे सॉफ्टवेयर मार्केट में उपलब्ध है जो ऑनलाइन लोगों से जुड़ने की सुविधा प्रदान करती हैं जिस पर आप अपने विचारों को अपनी भावनाओं को लिख सकते हैं, वीडियो पोस्ट कर सकते हैं,  पिक्चर पोस्ट कर सकते हैं किसी की बातों पर आप टिप्पणी लिख सकते हैं. इस प्रकार आप अपनी भावनाओं को प्रकट कर सकते हैं.

इस तरह के सॉफ्टवेयर में facebook, instagram, twitter, telegram, printer.  

Instant massaging app क्या है?

वह सॉफ्टवेयर जो ऑनलाइन लोगों से जुड़कर text,  video, audio के रूप में information  भेज सकते हैं, चैटिंग कर सकते हैं वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सकते हैं. इस प्रकार के सॉफ्टवेयर whats app,  massanger उपलब्ध है.  

hypertext क्या है?

किसी वेबसाइट के होमपेज या वेब पेज पर जब किसी दूसरे वेब पेज  को इंटर कनेक्ट किया जाता है तो वाह हाईलाइट हो जाता है जिस पर क्लिक करने पर लिंक किया हुआ वेब पेज ओपन हो जाता है उसे ही हाइपरटेक्स्ट कहते हैं.

hypermedia and hyperlink 

वह हाइपरटेक्स्ट जिसमें सिर्फ टेक्स्ट ही लिंक नहीं होता है बल्कि ऑडियो ( audio) मूवी (movie) पिक्चर( picture)  आदि लिंक होते हैं उससे हाइपरमीडिया या हाइपरलिंक कहते हैं.

Internet Service provider (ISP) क्या है?

इंटरनेट की सेवा देने वाली कंपनियों को ही आईएसपी ( ISP) कहा जाता है भारत में इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनियां JIO, AIRTEL,  VI, VSNL,  BSNL, MTNL आदि है

URL(Uniform Resources Locator) क्या है?

किसी भी वेबसाइट के कंपलीट ऐड्रेस को यूआरएल ( URL) कहा जाता है जैसे https//www.google.com, https//www.webdunia.com

what is HTTP(hyper text transfer protocol) 

यह एक प्रोटोकोल होता है जो किसी भी वेबसाइट के शुरू में लगा होता है यह सूचनाओं को ले जाने तथा ले आने का कार्य करता है जब आप इंटरनेट पर कोई सूचना देखते हैं तो आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर जो सूचना आती है वह प्रोटोकॉल द्वारा ही लाया जाता है. प्रोटोकॉल कई प्रकार के होते हैं जैसे 

HTTP ( hyper text transfer protocol) 

HTTPS( hyper text transfer protocol security) 

TCP ( transmission control protocol) 

IP( internet protocol) 

PPP (point to point protocol) 

E-mail (Electronic Mail)क्या है?

ईमेल का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल होता है इसे इलेक्ट्रॉनिक डाक सेवा भी कहा जाता है.  ई-मेल के प्रयोग से आप विश्व के किसी भी कोने पर बैठे व्यक्ति को अपना संदेश भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं. यह संदेश इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज के रूप में भेजे जाते हैं जिसमें टेक्स्ट और ग्राफिक्स हो सकता है इंटरनेट के उपयोग करता अपना ईमेल खोल सकते हैं और उनका उपयोग संदेशों को भेजने और प्राप्त करने में कर सकते हैं ई-मेल आजकल इतना प्रचलित हो गया है कि लोग डाक भेजने के स्थान पर ई-मेल को ही अधिक पसंद करते हैं. 

वर्तमान समय में ईमेल का प्रयोग  सूचनाओं को भेजने और प्राप्त करने के अलावा विभिन्न प्रकार के सेवाओं का उपयोग करने के लिए भी ई-मेल का होना अति आवश्यक है. उदाहरण के लिए यदि आप गूगल कंपनी का कोई भी प्रोडक्ट उपयोग करना चाहते हैं तो आपके पास जीमेल में बनी E-mail अकाउंट होनी चाहिए अर्थात E-mail address  होना चाहिए जैसे आप गूगल ड्राइव,  फोटो, फार्म, blog etc  का प्रयोग करना चाहते हैं आपके पास ई-मेल का होना अति आवश्यक है.

ईमेल की निम्नलिखित विशेषताएं हैं.

1- ई-मेल कुछ ही मिनटों के अंदर भेजे गए व्यक्ति को प्राप्त हो जाता है.

2- ई-मेल की सुविधा मुफ्त होते हैं.

3- ई-मेल को व्यक्ति किसी भी कंप्यूटर पर देख सकता है. 

E-mail Address

ईमेल एड्रेस तीन भागों से मिलकर बना होता है.

1- Name:-  ईमेल एड्रेस का पहला भाग होता है जो उपयोगकर्ता के नाम को इंगित करता है उदाहरण के लिए- durgeshyadav126@gmail.com. 

यहां durgeshyadav126 उपयोगकर्ता का नाम है.

2:- @ चिन्ह - यह ईमेल एड्रेस के पहले तथा तीसरे भाग को अलग करता है. 

3:- Server Name - यह उपयोगकर्ताओं को  इंटरनेट पर ईमेल सुविधा प्रदान करने वाले Server  का नाम होता है उदाहरण के लिए

durgeshyadav126@gmail.com यहां gmail.com  Server  का नाम है.

Blog क्या है?

Blog  एक प्रकार का वेबसाइट होता है जो सोशल मीडिया की कैटेगरी में आता है जहां पर आप अपने विचारों को लिख सकते हैं. यहां पर आप Text, Image, small video रख सकते हैं. बहुत से लोग अपना पर्सनल विचार रखने के लिए दुनिया के सामने इसका उपयोग करते हैं,  तो कोई इससे एजुकेशन से संबंधित जानकारी देता है, दुनिया में लाखों करोड़ों लोग blog लिख पैसा बना रहे हैं. साथियों यह खुद हमारा ब्लॉग ही है जिसे आप पढ़ रहे हैं. बहुत ऐसी कंपनियों की वेबसाइट है जो blog  बनाने कुछ पैसा पेमेंट करना होता है तो कुछ फ्री सेवा देती है जैसे - wordpress.com एक payed  सर्विस है तो वही www.bloger.com एक फ्री सर्विस है. 

E- Business क्या है?

जब हम इंटरनेट पर ऑनलाइन बिजनेस करते हैं जहां पर वस्तुओं को खरीदना खरीदना बेचना और लोगों तक पहुंचाना आदि शामिल होता है दुनिया में हजारों करोड़ों लोग ऑनलाइन बिजनेस करते हैं जैसे - amazon,  flipkart, Meesho. 

E- Commerce क्या है?

किसी भी वस्तु और सर्विस को जब ऑनलाइन खरीदते हैं और भेजते हैं तो यह प्रक्रिया ई-कॉमर्स कहलाता है. यदि आप ऑनलाइन कोई भी चीज खरीदा है तो आप यह समझ लीजिए कि आपने ई-कॉमर्स का  प्रयोग किया. 

E- Shoping क्या है?

ऑनलाइन  खरीदारी करना ई शॉपिंग कहलाता है  अब मार्केट बदल रहा है अब दुकान आपके घर तक आ जा रही है यह सब संभव हुआ है इंटरनेट से. अब आप कोई भी सामग्री घर बैठे मंगा सकते हैं.   

E- Banking क्या है?

ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करना ई बैंकिंग कहलाता है.  अब आप ऑनलाइन बैंक में खाता खुलवा सकते हैं, पैसा जमा कर सकते हैं, पैसा निकाल सकते हैं , किसी भी व्यक्ति को पैसा भेज सकते हैं. उदाहरण के लिए विभिन्न प्रकार के जो फाइनेंशियल ऐप हैं जो आप अपने मोबाइल में प्रयोग कर सकते हैं जैसे paytm,  phone pay,  google pay,  bhartpay आदि यह सब ई बैंकिंग का हिस्सा है. 

E- Reservation क्या है?

Online railway, bus,  airplane, टिकट का बुकिंग करना E-book Reservation  कहलाता है,  यहां तक कि आप अब होटल, बाइक, कार आदि ऑनलाइन बुकिंग हो रही है इसके लिए विभिन्न प्रकार के App भी उपलब्ध है. 

Connecting to the Internet 

आपको इंटरनेट से जुड़ने निम्नलिखित तरीके हैं. 

1- host/terminal connection 

2- Individual Computer TCP/IP link ( Dial-up Networking) 

3- dedicated Access link (Broadband connection) 

4- Dial-up Access through LAN 


साथियों इस लिंक पर क्लिक करके मेरे Youtube चैनल पर भी जा सकते है।







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आउटपुट डिवाइस क्या है? (What is Output device in Hindi)

MS Access में फार्म क्या होता है? और इसका प्रयोग क्यों करते हैं, और यह कितने प्रकार के होते हैं इसकी विस्तृत जानकारी (what is Form in MS Access 2016, and Type of Form in Access)

वाउचर क्या है ? और यह कितने प्रकार के होते हैं, इसकी विस्तृत जानकारी(What is Voucher and type of voucher in Tally)

मेमोरी क्या है?(What is Memory in hindi )

MS Access में query क्या होता है? और यह कितने प्रकार के होते हैं. (What is Query? And type of query in access 2016 in hindi)

टैली में ग्रुप क्या होता है? और कितने प्रकार के होते हैं उसकी विस्तृत जानकारी (What is Group in Tally and type of group)

MS Access 2016 मे Report क्या है? और यह कितने प्रकार की होती हैं, इसका प्रयोग क्यों किया जाता है, इसकी विस्तृत जानकारी. (What is Report in MS Access 2016? And Type of Report in access, how to use MS access)

कंप्यूटर की विशेषताएं (Characteristics of Computer in Hindi )

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है ? (What is Microsoft Office ? )

एम.एस वर्ड के इंसर्ट टैब का उपयोग( Use of Insert Tab in M.S Word )