MS Access 2016 मे टेबल के मध्य रिलेशनशिप ( Relationship between Tables in MS Access in hindi)

MS Access 2016 मे 2 या 2 से अधिक Table के बीच रिलेशनशिप क्या होता है, और दो टेबल के मध्य रिलेशनशिप कैसे स्थापित करते हैं , रिलेशनशिप कितने प्रकार के होते हैं इसकी जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी. (What is relationship in MS access, and how to create relationship between tow table in access. 2 टेबल में सामान फील्ड के आधार पर रिलेशनशिप स्थापित की जाती है यह रिलेशनशिप करने के बाद एक से अधिक टेबल की फील्ड में स्टोर सूचना का हम query, form, reports फार्म आसानी से बना सकते हैं. MS Access में तीन प्रकार की Relationship की जा सकती है. 1-One to one 2- One to many 3- Many to many साथियों रिलेशनशिप स्थापित करने से पहले कुछ बातों को समझ लेना आवश्यक है, जब आप दो ऐसे टेबल को आपस में रिलेशनशिप स्थापित करते हैं जिसमें डाटा टाइप ऑटो नंबर हो तो उसके लिए टेबल में एक समान फील्ड होना कोई आवश्यक नहीं है. यदि 2 टेबल ऐसे हैं जिसमें किसी भी फील्ड का डाटा टाइप ऑटो नंबर नहीं है तो उस स्थिति में एक समान फील्ड का होना आवश्यक है. One to One Re...