संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

What is MS windows( विंडोज क्या है)

  What is MS windows(  विंडोज क्या है)  विंडोज एक ऑपरेटिंग सिस्टम (OS)  सॉफ्टवेयर है.  यह ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (GUI)  पर आधारित  है. इसे माइक्रोसॉफ्ट  कंपनी ने बनाया है  यह विश्व में सर्वाधिक प्रयोग किया जाने वाला OS(Operating system)  सॉफ्टवेयर है.  What is Graphical user interface 0(GUI) (ग्राफिकल यूजर इंटरफेस क्या होता है)  ग्राफिकल यूजर इंटरफेस पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करने के लिए आपको आपको कमांड याद रखने की आवश्यकता नहीं होती सभी कमांड चित्र के रूप में रखे गए होते हैं जिन पर माउस से क्लिक करके आप कार्य करते हैं इस तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम पर आप text  के साथ-साथ graphical  कार्य  किया जाता हैं.   मित्रों एमएस विंडोज का अभी तक बहुत संस्करण आ चुके हैं वर्तमान समय में windows11 latest  संस्करण है.   आइए जानते हैं सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है(What is Systems Software ) सॉफ्टवेयर को समझने से पहले  आइए हम आप को समझाते हैं  सिस्टम क्या होता है  साथियों  कंप्यूटर ऐसी मशीन है  जो बहुत उपकरण  से  मिलकर बना होता है जैसे  कीबोर्ड, माउस , मॉनिटर,  सीपीयू  इसके अलावा  बहुत से  उपकरण लेकिन

MS PowerPoint में रिव्यू टैब में उपलब्ध Command का प्रयोग(Review tab in ms powerPoint)

चित्र
MS PowerPoint में रिव्यू टैब में उपलब्ध Command  का प्रयोग(Review tab in ms powerPoint)  MS PowerPoint  review  tab मे स्लाइड के ऊपर रखे कंटेंट की समीक्षा  करने  से संबंधित कमांड अर्थात ऑप्शन उपलब्ध होते हैं. रिव्यू टैब को सात ग्रुप में बांटा गया है प्रत्येक ग्रुप में उपलब्ध कमांड की जानकारी नीचे क्रम से दिया गया है Review tab in PowerPoint  Proofing    इस ग्रुप के अंतर्गत स्पेलिंग और की Thesaurus कमांड उपलब्ध है Spelling   ऑप्शन का प्रयोग slide  के ऊपर लिखे गए टेक्स्ट की स्पेलिंग तथा ग्रामर की गलतियों का जांच करके सही कर सकते हैं Proofing  Thesaurus    रिसेप्शन के द्वारा आप किसी भी शब्द का समानांतर शब्द ज्ञात कर सकते हैं इसके लिए आपको उस शब्द को चुनना होगा जिस शब्द के समानांतर शब्द ज्ञात करना चाहते हैं उसके बाद thesaurus  ऑप्शन पर क्लिक करें  फिर आप देखेंगे कि PowerPoint window  के right side  एक task pane open होगा जिसने उस शब्द के समानांतर शब्द दिखाई दे रहे होंगे. Language group    लैंग्वेज ग्रुप के अंतर्गत ट्रांसलेट और लैंग्वेज दो ऑप्शन उपलब्ध रहते हैं  Translate   के द्वारा  us,