What is MS windows( विंडोज क्या है)
What is MS windows( विंडोज क्या है)
विंडोज एक ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) सॉफ्टवेयर है. यह ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (GUI) पर आधारित है. इसे माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने बनाया है यह विश्व में सर्वाधिक प्रयोग किया जाने वाला OS(Operating system) सॉफ्टवेयर है.
What is Graphical user interface 0(GUI) (ग्राफिकल यूजर इंटरफेस क्या होता है)
ग्राफिकल यूजर इंटरफेस पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करने के लिए आपको आपको कमांड याद रखने की आवश्यकता नहीं होती सभी कमांड चित्र के रूप में रखे गए होते हैं जिन पर माउस से क्लिक करके आप कार्य करते हैं इस तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम पर आप text के साथ-साथ graphical कार्य किया जाता हैं.
मित्रों एमएस विंडोज का अभी तक बहुत संस्करण आ चुके हैं वर्तमान समय में windows11 latest संस्करण है.
आइए जानते हैं सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है(What is Systems Software )
सॉफ्टवेयर को समझने से पहले आइए हम आप को समझाते हैं सिस्टम क्या होता है साथियों कंप्यूटर ऐसी मशीन है जो बहुत उपकरण से मिलकर बना होता है जैसे कीबोर्ड, माउस , मॉनिटर, सीपीयू इसके अलावा बहुत से उपकरण लेकिन जो मैंने ऊपर बताया है वह कंप्यूटर का मेन अर्थात मुख्य उपकरण है जिससे मिलकर कंप्यूटर बना होता है, आप किसी एक उपकरण को कंप्यूटर नहीं कह सकते लेकिन जब कीबोर्ड माउस सीपीयू मॉनिटर एक दूसरे से जोड़ देते हैं तो एक दूसरे पर निर्भर होकर कार्य करते इसीलिए कंप्यूटर को सिस्टम भी कहते हैं अब रही बात सिस्टम सॉफ्टवेयर की तो सिस्टम सॉफ्टवेयर इन सभी उपकरणों को जो चलाता है जो उसे कार्य करने योग्य बनाता है उसी सिस्टम सॉफ्टवेयर कहते हैं साथियों किसी भी कंप्यूटर सबसे पहले ऑपरेटिंग सिस्टम डाला जाता है मार्केट में बहुत तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर है जैसे MS windows, Linux, Unix, Ubuntu, Macintosh.
साथियों सिस्टम सॉफ्टवेयर पर निर्भर होकर चलने वाले सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कहे जाते हैं जैसे कि MS Excel, MS word, access, etc और application software से ही किसी विशेष प्रकार के कार्य करते हैं.
आइए जानते हैं सिस्टम सॉफ्टवेयर के कार्य क्या है?
1:- यह कंप्यूटर सिस्टम में लगे सभी उपकरणों को क्रियान्वित(execute) कराता है.
2:- यह कंप्यूटर User और हार्डवेयर के बीच का मध्यस्थता अर्थात कड़ी का कार्य करता है.
3:- यह कंप्यूटर की भाषा को यूजर की भाषा में और यूज़र की भाषा को कंप्यूटर की भाषा में बदलने का कार्य करता है.
4:- यह application software को चलाता है अर्थात इसी के ऊपर निर्भर होकर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर चलते हैं.
साथियों इस लिंक पर क्लिक करके मेरे Youtube चैनल पर भी जा सकते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please Comment