माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है ? (What is Microsoft Office ? )

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है ? (What is Microsoft Office )

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा बनया गया कुछ अप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का संग्रह है।  जिसे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के पैकेज के नाम से भी जाना जाता है,  जो किसी ऑफिस के सभी जरूरतों को पूरा करता है। इसके अंतर्गत MS Word, MS Excel, MS Publisher, MS Access MS PowerPoint, MS Outlook  एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर आते है।
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला सबसे बेहतरीन और अधिक चलने वाला सॉफ्टवेयर है।
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक (Founder) अमेरिकन व्यक्ति बिल गेट्स(Bill Gates) है। और ये कंपनी अमेरिका में है।
Microsoft Office
Add caption
माइक्रोसॉफ्ट को ओपन करने के लिए आप स्टार्ट मेनू (Start button )पर क्लिक करे उसके बाद एक मेनू ओपन होगा जिसमे से आल प्रोग्राम्स (All Programs ) ऑप्शन  पर क्लिक करे उसके बाद एक प्रोग्राम्स का लिस्ट ओपन होगा जिसमे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft Office) दिखेगा।  फिर आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस से किसी प्रोग्राम को ओपन कर सकते है।  जैसे:- MS Word, MS Excel, MS Publisher, MS Access MS PowerPoint, MS Outlook

 Step for how to open ms Office:-

Click Start Button > Click All Program > Choose MS Office  

MS Word  की प्रत्येक टैब के साथ उसकी कमांड की विस्तृत जानकारी  दिया गया है कृपया दिए गए लिंक पर क्लिक करें  

MS Excel 2016 की प्रत्येक टैब की विस्तृत जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

MS Access 2016 की जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके उस टॉपिक की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।  



MS PowerPoint 2016 की जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके उस टॉपिक की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

साथियों इस लिंक पर क्लिक करके मेरे Youtube चैनल पर भी जा सकते है।




टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Please Comment

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आउटपुट डिवाइस क्या है? (What is Output device in Hindi)

MS Access में फार्म क्या होता है? और इसका प्रयोग क्यों करते हैं, और यह कितने प्रकार के होते हैं इसकी विस्तृत जानकारी (what is Form in MS Access 2016, and Type of Form in Access)

वाउचर क्या है ? और यह कितने प्रकार के होते हैं, इसकी विस्तृत जानकारी(What is Voucher and type of voucher in Tally)

मेमोरी क्या है?(What is Memory in hindi )

MS Access में query क्या होता है? और यह कितने प्रकार के होते हैं. (What is Query? And type of query in access 2016 in hindi)

टैली में ग्रुप क्या होता है? और कितने प्रकार के होते हैं उसकी विस्तृत जानकारी (What is Group in Tally and type of group)

MS Access 2016 मे Report क्या है? और यह कितने प्रकार की होती हैं, इसका प्रयोग क्यों किया जाता है, इसकी विस्तृत जानकारी. (What is Report in MS Access 2016? And Type of Report in access, how to use MS access)

कंप्यूटर की विशेषताएं (Characteristics of Computer in Hindi )

एम.एस वर्ड के इंसर्ट टैब का उपयोग( Use of Insert Tab in M.S Word )