एम एस वर्ड 2016 में होम टैब रिबन की उपयोग करना (Home Tab Ribbon in MS Word 2007-2016)

एम एस वर्ड 2016 में  होम टैब  रिबन की उपयोग करना (Home Tab Ribbon in MS Word 2007-2016) 

MS Word के विंडो में टाइटल बार के ठीक निचे एक पतली पट्टी होती है उस पट्टी में home Tab, Insert Tab, Page Layout, References, Mailings, Review , View बटन होते है।

Home Tab in MS Word 

MS Word के होम टैब बटन का प्रयोग डाक्यूमेंट्स में फॉर्मेटिंग से संबंधित कार्य करने के लिए किया जाता है।  इस बटन को सक्रिय (Active) करने के लिए माउस से उस बटन पर क्लिक करे या कीबोर्ड से ALT + H को दबाए। 
होम टैब को कई ग्रुप में बांटा गया है, प्रत्येक ग्रुप में किसी कार्य विशेष से सबंधित कमांड होती है।  आप इस कमांड/बटन पर माउस से क्लिक करके इस्तेमाल कर सकते है।  
 निचे हम  होम टैब के प्रत्येक ग्रुप के बारे में बिस्तृत जानकारी दिए है।
Home tab ms word 2016
Add caption

Home Tab Group के नाम और उनका कार्य 

MS word के होम टैब में ५ (पांच ) ग्रुप होते  है।  जिनका  क्रमशः Clipboard , Font, Paragraph , Style  और Editing है.
 आइये अब प्रत्येक ग्रुप के कार्य को जानते है।  

Clipboard 

Clipboard ग्रुप में cut , copy, paste, paste spacial , paste as hyperlink कमांड होती है। 
cut और copy कमांड का उपयोग किसी text , object या किसी भी तरह के items को सेलेक्ट कर के cut या copy  करने के लिए किया है।  और paste कमांड का उपयोग cut और copy कमांड द्वारा किये टेक्स्ट को paste करने के लिए किया जाता है।  
paste spacial कमांड के द्वारा cut और copy किये गए आइटम को अलग-अलग शर्त (condition) के आधार पर पेस्ट कर सकते है। पेस्ट स्पेशल कमांड पर क्लिक करने पर एक विंडो ओपन होगा उसमे से आप जिस तरह से पेस्ट करना चाहते है आप चुन कर पेस्ट कर सकते है।  
paste as hyperlink कमांड का उपयोग आप अपने करंट डाक्यूमेंट्स पेज में copy की गई कंटेंट को paste hyperlink  कमांड के द्वारा paste  की जाती है तो उसका लिंक बन जाता है.

Font group

फॉण्ट ग्रुप में उपलब्ध कमांड के माध्यम से आप अपने डाक्यूमेंट्स पेज में लिखे गए टेक्स्ट की फॉर्मेटिंग से संबंधित कार्य करते है।  इसमें आपको font family , font size ,font style, bold ,Italic, underline, font color , font highlight, आदि कमांड होती है।  

Paragraph group 

इस ग्रुप के अंतर्गत पैराग्राफ की सेटिंग करने से संबंधित कमांड होती है।  इसके अंतर्गत Bullet, Numbering, list , increase indents, decrease indents, sorting, paragraph show, alignments, line spacing, shading, table border , कमांड होती है।  
Bullets कमांड का प्रयोग डाक्यूमेंट्स पेज में बनाये गए लिस्ट को विभिन्न प्रकार के बुलेट्स से मुद्रित कर सकते है।  
Numbering कमांड के प्रयोग से डाक्यूमेंट्स पेज में लिखे गए पैराग्राफ या लिस्ट को नंबरिंग कर सकते है।  
List कमांड के द्वारा डाक्यूमेंट्स पेज में किसी पैराग्राफ आदि की लिस्ट बना सकते है।  
Indents कमांड के द्वारा रूलर के इंडेंट्स को लेफ्ट राइट खिसका कर डाक्यूमेंट्स पेज की मार्जिन को  सेट कर  सकते है।  
sorting कमांड के द्वारा डाक्यूमेंट्स पेज में पैराग्राफ या बनाये गए लिस्ट को ascending (आरोही) अर्थात A से Z,  descending (अवरोही) अर्थात Z से A  क्रम के सॉर्ट कर सकते है। 
Alignments कमांड का प्रयोग डाक्यूमेंट्स पेज में लिखे गए टेक्स्ट को लेफ्ट,राइट, सेन्टर से या दोनों तरफ से व्यवस्थित कर सकते है Alignments कमांड चार प्रकार का होता है।  Left , Right , Center और justify . 
Line Spacing कमांड का प्रयोग डाक्यूमेंट्स पेज  लिखे गए टेक्स्ट की दो लाइन के बिच की दुरी को काम और अधिक करने के लिए किया जाता है।  
Shading कमांड का प्रयोग डाक्यूमेंट्स पेज में लिखे किसी टेक्स्ट के बैकग्राउंड में किसी कलर से हाईलाइट करने के लिए किया जाता है।  
Border कमांड का प्रयोग डाक्यूमेंट्स पेज में किसी टेबल की बोर्डरिंग करने के लिए किया जाता है या आप चाहे तो वही से ड्रा टेबल के द्वारा आप डाक्यूमेंट्स पेज में अपनी इच्छा अनुसार मन चाहा टेबल बना सकते है।   

Styles group

इस ग्रुप में डाक्यूमेंट्स पेज में लिखे टेक्स्ट को  चुुुनकर रheading , subheading, title, subtitles बना सकते हैं।

Editing group

edit group के अंतर्गत तीन कमांड(commands ) होती है।
Find Command -के द्वारा वर्ड के डाक्यूमेंट्स पेज में लिखे टेक्स्ट में किसी अक्षर (Character)शब्द (word ) वाक्य (Statements ) को ढूढ़ने (Find ) करने के लिए किया जाता है।  आप बहुत ही आसानी से ढूढ सकते है।
Replace Command के द्वारा वर्ड के डाक्यूमेंट्स पेज में लिखे टेक्स्ट में किसी अक्षर (Character)शब्द (word ) वाक्य (Statements ) के स्थान पर कोई दूसरा  अक्षर (Character)शब्द (word ) वाक्य (Statements) बदल(Replace) सकते है।
Select Command -के द्वारा आप डाक्यूमेंट्स पेज में उपस्थित text , object, और formatting को बहुत ही सरलता से चून (Select )कर सकते है।

MS Word  की प्रत्येक टैब के साथ उसकी कमांड की विस्तृत जानकारी  दिया गया है कृपया दिए गए लिंक पर क्लिक करें  

MS Excel  की प्रत्येक टैब की विस्तृत जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

MS Access  की जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके उस टॉपिक की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।  



MS PowerPoint की जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके उस टॉपिक की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आउटपुट डिवाइस क्या है? (What is Output device in Hindi)

MS Access में फार्म क्या होता है? और इसका प्रयोग क्यों करते हैं, और यह कितने प्रकार के होते हैं इसकी विस्तृत जानकारी (what is Form in MS Access 2016, and Type of Form in Access)

वाउचर क्या है ? और यह कितने प्रकार के होते हैं, इसकी विस्तृत जानकारी(What is Voucher and type of voucher in Tally)

मेमोरी क्या है?(What is Memory in hindi )

MS Access में query क्या होता है? और यह कितने प्रकार के होते हैं. (What is Query? And type of query in access 2016 in hindi)

टैली में ग्रुप क्या होता है? और कितने प्रकार के होते हैं उसकी विस्तृत जानकारी (What is Group in Tally and type of group)

MS Access 2016 मे Report क्या है? और यह कितने प्रकार की होती हैं, इसका प्रयोग क्यों किया जाता है, इसकी विस्तृत जानकारी. (What is Report in MS Access 2016? And Type of Report in access, how to use MS access)

कंप्यूटर की विशेषताएं (Characteristics of Computer in Hindi )

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है ? (What is Microsoft Office ? )

एम.एस वर्ड के इंसर्ट टैब का उपयोग( Use of Insert Tab in M.S Word )