संदेश

सितंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विंडोज में टास्कबार किसे कहते हैं.(what is taskbar of taskbar?)

चित्र
विंडोज में   टास्कबार किसे कहते हैं, इसका कार्य क्या है,  इसकी सेटिंग कैसे करेंगे, पूरी जानकारी इस post में मिलेगी.  जब हम कंप्यूटर ऑन करते हैं तो जो सबसे पहले हमें स्क्रीन दिखाई देता है उसे हम Desktop कहते हैं  और उसी  Desktop के नीचे एक पतली पट्टी होती है जिसके बाएं तरफ Start menu और दाहिने तरफ RTC (Real time center) तथा नोटिफिकेशन एरिया पाया जाता है उसी पट्टी को टास्कबार कहते हैं हैं Taskbar साथियों टास्कबार सामान्य रूप से Desktop के नीचे ही रहता है किंतु आप चाहे तो उसे डेस्कटॉप के ऊपर दाएं बाएं रख सकते हैं. टास्कबार का कार्य क्या है. 1- Taskbar  के लेफ्ट साइड में स्टार्ट मेनू होता है जहां से हम जाकर किसी भी प्रोग्राम को जो हमारे कंप्यूटर में इंस्टॉल हैं उसे खोल सकते हैं. 2- टास्कबार के ऊपर किसी भी प्रोग्राम को रख सकते हैं जिसे एक बार क्लिक कर कर तुरंत खोल सकते हैं.  3- जब हम कंप्यूटर में कोई प्रोग्राम खोलते हैं तो वह प्रोग्राम टास्कबार में दिखाई देता है, हम एक समय पर कई सॉफ्टवेयर ओपन कर सकते हैं, और जितना भी हम सॉफ्टवेयर ओपन किए रहते हैं वह सभी टास्कबार में दिखाई देता है. 4- Taskba