Word के insert tab में उपलब्ध कमांड की विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में दिया गया है. इन्सर्ट टैब का उपयोग अपने डॉक्यूमेंट फाइल की Page पर, Picture, Table, Word Art, Clip Art, Smart Art, Hyperlink, Bookmark, Text Box, Date and Time, Symbols, Equation आदि इन्सर्ट (अपने पेज में लाने के लिए ) करने के लिए किया जाता है। MS Word के insert tab को सात grouo में Devide किया गया है। Pages, Table, Illustrations, Links, Header and Footer, Text, Symbol. जो नीचे चित्र में देख सकते हैं. Insert Tab ms word 2010 to 2018 Page Group :- पेजेस ग्रुप के अंतर्गत cover page, Blank Page page-break break कमांड होते हैं cover page:- इस कमांड का प्रयोग जब डॉक्यूमेंट फाइल में कवर पेज बनाना होता है तो इस कमांड्स के द्वारा एक cover page insert कर सकते हैं इसके टेंपलेट्स में बहुत से कवर पेज दिखाई देता है आप चाहे तो उसमें से कोई कवर पेज सेलेक्ट कर आप अपने पेज को डिजाइन कर सकते है Blank Page:- इस कमांड के द्वारा आप अपने डॉक्यूमेंट फाइल में 1 Blank Page इन्सर्ट कर सक
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please Comment