What is icon(आइकन क्या है)

कंप्यूटर आइकन क्या होते हैं, कितने प्रकार के आइकन होते हैं, सभी आइकन के बारे में विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में दिया गया है

What is icon(आइकन क्या है)

कंप्यूटर में Desktop पर किसी फाइल, फोल्डर, तथा प्रोग्राम को किसी भी ग्राफिक्स अर्थात चित्र से चिन्हित किया गया होता है उसी चित्र को आईकन कहते हैं. 

Icons on Desktop


Advantage of icon(कंप्यूटर में आइकन से लाभ क्या है)

  • आइकन से  फाइल, फोल्डर और सॉफ्टवेयर की पहचान तथा अंतर करना बहुत आसान हो जाता है. 
  • आइकन से कौन सा फाइल किस प्रोग्राम  या सॉफ्टवेयर में बना है यह भी बहुत आसानी से अस्पष्ट हो जाता है. 
  • आइकन से किसी भी प्रोग्राम या फाइल तथा फोल्डर को बहुत आसानी तथा जल्दी से पहचान लेते हैं.

Type of Icon(आइकन के प्रकार)

कंप्यूटर में आइकन बहुत प्रकार के होते हैं इनको दो वर्गों में रखा जा सकता है. 1.Desktop icon or predefine icon

2. Simple icon or user defined icon. 

1. What is Desktop Icon or Predefine icon(डेस्कटॉप के आइकन या पहले से परिभाषित आइकन) क्या होता है. 

इस प्रकार के आइकन कंप्यूटर में पहले से ही उपलब्ध रहते हैं जिनका अपना विशेष कार्य होता है जिसे विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम स्वत: ही बनाता है. 

जैसे This PC, Recycle bin,  control panel, Network. 

Desktop Icons


What is This PC?( दिस पीसी क्या है)

यदि आप विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम प्रयोग कर रहे हैं तो इसमें दिस पीसी डेस्कटॉप पर पाया जाने वाला एक आइकन है जहां आप कंप्यूटर जहां सभी सूचनाओं को रख तथा देख सकते हैं. इसके अंदर विभिन्न प्रकार की सूचनाओं को रखने के लिए विभिन्न प्रकार के फोल्डर बने होते हैं जैसे.

This PC Icon

 


Document 

इस फोल्डर में किसी भी सॉफ्टवेयर में बनाए गए फाइल को रखा जाता है.

Download  

इस फोल्डर में इंटरनेट से डाउनलोड की गई सामग्री default स्टोर होती है. 

Video

इस फोल्डर में वीडियो फाइल को रखा जाता है.

Music

इस फोल्डर में ऑडियो से संबंधित फाइल को रखा जाता है.

Picture 

इस फोल्डर में ग्राफिक्स से संबंधित फाइल रखी जाती है.

3D picture 

इस फोल्डर में थ्री डाइमेंशनल अर्थात 3D पिक्चर रखा जाता है.

Desktop 

इस स्थान पर वह फाइल या फोल्डर रखा जाता है जो ज्यादा  महत्वपूर्ण होता है जिसे बार-बार दैनिक जीवन में खोलना पड़ता हो. 

Local Disk (C:)

यहां पर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम तथा सभी एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर स्टोर होते हैं इसलिए यहां पर अपना कोई भी सूचना नहीं रखना चाहिए.

Local Disk (E:)

यहां पर आप फोल्डर बनाकर या बिना फोल्डर बनाए अपनी सूचना को रख सकते हैं.

इसी तरह यदि आपके कंप्यूटर में और लोकल डिस्क  (F) (G) (H) है तो उसमें भी  अपनी सूचना को रख सकते हैं


What is Recycle bin icon.  (रीसायकल बिन Icon क्या होता है) 

यहां कंप्यूटर से डिलीट की गई सभी फाइल तथा फोल्डर स्टोर रहता है जिसे आवश्यकता पड़ने पर पुनः Restore  करके प्राप्त किया जा सकता है. 

Note :- यदि आप किसी सूचना को रीसायकल बिन से डिलीट कर देते हैं तो वह कंप्यूटर से स्थाई रूप से डिलीट हो जाता है जिसे पुनः प्राप्त नहीं किया जा सकता. 

What is Network icon ( नेटवर्क आइकन क्या है)

जब आपका कंप्यूटर किसी नेटवर्क के माध्यम से अन्य कंप्यूटर से जुड़ा होता है तो दूसरे कंप्यूटर की सूचना को देखने के लिए तथा अपने कंप्यूटर की सूचना को दूसरे कंप्यूटर पर भेजने के लिए इस आइकन का प्रयोग किया जाता है. 

What is control Panel ( कंट्रोल पैनल आइकन क्या होता है)

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर का सभी  प्रोग्राम का यहीं पर उपलब्ध रहता है जहां से आप विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को मैनेज और सेटिंग से संबंधित कार्य कर सकते हैं. 

Simple or User defined icon

कंप्यूटर का वह आएगा जो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा नहीं बनाया गया रहता है इसे कंप्यूटर चलाने वाला ऑपरेटर अपने आवश्यकता के अनुसार बनाता है उसे सिंपल आइकन या यूजर डिफाइन आईकन कहा जाता है.

जैसे किसी भी सॉफ्टवेयर में बनाया गया फाइल  Word  फाइल, Excel फाइल. या कोई बनाया गया फोल्डर आदि. 

Simple icons


साथियों इस लिंक पर क्लिक करके मेरे Youtube चैनल पर भी जा सकते है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आउटपुट डिवाइस क्या है? (What is Output device in Hindi)

MS Access में फार्म क्या होता है? और इसका प्रयोग क्यों करते हैं, और यह कितने प्रकार के होते हैं इसकी विस्तृत जानकारी (what is Form in MS Access 2016, and Type of Form in Access)

वाउचर क्या है ? और यह कितने प्रकार के होते हैं, इसकी विस्तृत जानकारी(What is Voucher and type of voucher in Tally)

मेमोरी क्या है?(What is Memory in hindi )

MS Access में query क्या होता है? और यह कितने प्रकार के होते हैं. (What is Query? And type of query in access 2016 in hindi)

टैली में ग्रुप क्या होता है? और कितने प्रकार के होते हैं उसकी विस्तृत जानकारी (What is Group in Tally and type of group)

MS Access 2016 मे Report क्या है? और यह कितने प्रकार की होती हैं, इसका प्रयोग क्यों किया जाता है, इसकी विस्तृत जानकारी. (What is Report in MS Access 2016? And Type of Report in access, how to use MS access)

कंप्यूटर की विशेषताएं (Characteristics of Computer in Hindi )

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है ? (What is Microsoft Office ? )

एम.एस वर्ड के इंसर्ट टैब का उपयोग( Use of Insert Tab in M.S Word )