संदेश

दिसंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नेटवर्क टोपोलॉजी क्या होता है, और कितने प्रकार के होते हैं तथा इस टोपोलॉजी का क्या लाभ और हानियां (What is Network Topology?, type of topology, Advantage and Disadvantages of topology)

चित्र
What is Network Topology?, type of topology, Advantage and Disadvantages of topology.   नेटवर्क टोपोलॉजी किसे कहते हैं? नेटवर्किंग करने की विधि (mathoed) को टोपोलॉजी कहते हैं दूसरे शब्दों में आप समझ सकते हैं कि नेटवर्क में कंप्यूटर को किसी माध्यम द्वारा जोड़ने की भौगोलिक व्यवस्था को टोपोलॉजी कहते हैं. नेटवर्क टोपोलॉजी कई प्रकार के हो सकते हैं. हम कुछ मुख्य टोपोलॉजी जो सर्वाधिक प्रयोग में लाए जाते हैं उसके बारे में विस्तार से बताने जा  जिसे देखकर आप समझ सकते हैं. टोपोलॉजी के प्रकार टोपोलॉजी कई प्रकार के होते हैं जिसके बारे में  विस्तार से दिया गया है. Bus Topology   यह सबसे सरल टोपोलॉजी इसमें सभी कंप्यूटर एक ही संचार माध्यम से जुड़े होते हैं और उसी संचार माध्यम का साझा उपयोग आंकड़ों के आदान-प्रदान के लिए करते हैं इस प्रकार की टोपोलॉजी में आंकड़ों के संचार के लिए संचार माध्यम का खाली होना आवश्यक है. एक समय में केवल एक ही कंप्यूटर को आंकड़ा भेज सकते हैं अर्थात संचार कर सकते हैं.  Bus Topology Advantage of Bus Topology  1- इसकी लागत काफी कम होते हैं. 2- इसमें नए Node  जोड़ना और हटाना आसान