Credit Note वाउचर क्या होता है? और Tally Prime में credit note वाउचर एंट्री कैसे करते हैं और रिपोर्ट कैसे देखते हैं .

Credit Note वाउचर क्या होता है? और Tally Prime में credit note वाउचर एंट्री कैसे करते हैं और रिपोर्ट कैसे देखते हैं इसकी जानकारी पोस्ट में की गई है. Credit Note वाउचर क्या है? जब हम व्यापार में किसी ग्राहक को कोई सामान(goods) बेचते हैं लेकिन किसी कारणवश ग्राहक जो समान ले गया है उनमें से कुछ सामान (goods) वापस करता है तो उसकी एंट्री credit Note वाउचर में की जाती है. दूसरे शब्दों में आप समझ सकते हैं कि जब बेचा(Sales) गया माल वापस होता है तो उसकी एंट्री क्रेडिट नोट वाउचर में की जाती है. उदाहरण के लिए Priya garment ने अपने ग्राहक दिनेश को 10 pcs टी-शर्ट बेचा किंतु किसी कारणवश दिनेश ने उसमें से 2 PCS टी-शर्ट प्रिया गारमेंट्स को वापस कर दिया तो इसकी इंट्री प्रिया गारमेंट Credit note बाउचर में करेगी. यदि आप credit Note voucher एंट्री की वीडियो देखना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें। साथियों इस लिंक पर क्लिक करके मेरे Youtube चैनल पर भी जा सकते है। Credit Note वाउचर की एंट्री Tally Prime में कैसे करें:- साथियों Credit Note वाउचर में एंट्र...