What is Accounting in hindi
एकाउंटिंग क्या होता है और उसका परिचय, प्रकार की जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी. (what is accounting & Introduction of accounting, type of accounting) प्रत्येक व्यापार में चाहे वह किसी भी स्तर का हो लेन-देन से जुड़े ट्रांजैक्शन की संख्या इतनी ज्यादा होती है जिन्हें याद रखना किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत ही मुश्किल और असंभव है इस परेशानी से बचने के लिए लोग प्रतिदिन के लेन-देन को डेट के अनुसार तथा क्रमानुसार लिखते हैं उसे accounting कहते हैं. दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं कि एक निश्चित सिस्टम के अनुसार कुछ निश्चित किताबों में व्यापारिक लेन-देन को विधिवत खाता लिखने की कला ही एकाउंटिंग लेजर (Book Keeping) कहलाती है अंग्रेजी भाषा का शब्द book keeping 2 शब्दों से मिलकर बना है बुक और कीपिंग बुक का अर्थ है किताब और कीपिंग का अर्थ है रखना आम बोलचाल की भाषा में book keeping या लेजर अकाउंट कहा जाता है एकाउंटिंग करने से व्यापार की स्थिति की जानकारी चलती रहती है की उसके व्यापार की आर्थिक स्थिति कैसी चल रही है व्यापार की संपत्ति एवं देनदारी कितनी है और उसे किसको क्या ...