कंप्यूटर डेस्कटॉप क्या है?(What is Computer Desktop)
कंप्यूटर डेस्कटॉप क्या होता है? और कंप्यूटर में इसका उपयोग क्या है, और इसकी सेटिंग कैसे की जाती है, आपको विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी.(what is Computer Desktop? And what use of Desktop, and how to settings Desktop) डेस्कटॉप क्या है(What is Desktop) जब आप अपना कंप्यूटर चालू करते हैं तो मॉनिटर के स्क्रीन जिसके बैकग्राउंड में कोई वॉलपेपर या फोटो दिखाई देता है, जिसके ऊपर कुछ आइकन होता है वह क्षेत्र डेस्कटॉप कहलाता है. जो नीचे आप चित्र 1(picture 1) में देख सकते हैं. Picture 1 साथियों दूसरे शब्दों में कहें तो डेस्कटॉप आपके कंप्यूटर का वह क्षेत्र होता है जहां पर आपके द्वारा खोले गए प्रोग्राम आकर ठहरता है उदाहरण के लिए मान लीजिए आप एमएस वर्ड(MS Word) सॉफ्टवेयर खोलेंगे तो उसका एक विंडो खुलेगा जो आपके डेस्कटॉप पर प्रकट होगा जहां पर आप उस प्रोग्राम में कार्य करते हैं और जब आपका कार्य समाप्त हो जाता है तो प्रोग्राम बंद करते हैं तो उसका विंडो डेस्कटॉप से हट जाता है. इस तरह से आप समझ सकते हैं कि डेस्कटॉप एक प्लेटफार्म की तरह होता है जहां पर आपके द्वारा ख...