कंप्यूटर डेस्कटॉप क्या है?(What is Computer Desktop)
कंप्यूटर डेस्कटॉप क्या होता है? और कंप्यूटर में इसका उपयोग क्या है, और इसकी सेटिंग कैसे की जाती है, आपको विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी.(what is Computer Desktop? And what use of Desktop, and how to settings Desktop)
डेस्कटॉप क्या है(What is Desktop)
जब आप अपना कंप्यूटर चालू करते हैं तो मॉनिटर के स्क्रीन जिसके बैकग्राउंड में कोई वॉलपेपर या फोटो दिखाई देता है, जिसके ऊपर कुछ आइकन होता है वह क्षेत्र डेस्कटॉप कहलाता है. जो नीचे आप चित्र 1(picture 1) में देख सकते हैं.
![]() |
Picture 1 |
साथियों दूसरे शब्दों में कहें तो डेस्कटॉप आपके कंप्यूटर का वह क्षेत्र होता है जहां पर आपके द्वारा खोले गए प्रोग्राम आकर ठहरता है उदाहरण के लिए मान लीजिए आप एमएस वर्ड(MS Word) सॉफ्टवेयर खोलेंगे तो उसका एक विंडो खुलेगा जो आपके डेस्कटॉप पर प्रकट होगा जहां पर आप उस प्रोग्राम में कार्य करते हैं और जब आपका कार्य समाप्त हो जाता है तो प्रोग्राम बंद करते हैं तो उसका विंडो डेस्कटॉप से हट जाता है.
इस तरह से आप समझ सकते हैं कि डेस्कटॉप एक प्लेटफार्म की तरह होता है जहां पर आपके द्वारा खोले गए सॉफ्टवेयर का विंडो ठहरता है और वहीं पर दिखाई देता है.
डेस्कटॉप का उपयोग क्या है (Used to Desktop)
साथियों कंप्यूटर डेस्कटॉप का उपयोग क्या है निम्नलिखित चरणों में समझ सकते हैं, जो नीचे दिया गया.
1- जब आप कोई प्रोग्राम कंप्यूटर में ओपन करते हैं तो उसका विंडो डेस्कटॉप पर ही आकर ठहरता है और उस प्रोग्राम की बनावट यही पर ही दिखाई देता है.
2- डेस्कटॉप के ऊपर आप कोई भी फाइल, फोल्डर, और प्रोग्राम रख सकते हैं.
3- साथियों डेस्कटॉप के ऊपर विंडो आइकन जैसे- THIS-PC, recycle bin, control panel, Network आदि रख सकते हैं. इन सभी आइकन को डेस्कटॉप आइकंस के नाम से भी जानते हैं.
4- डेस्कटॉप के ऊपर रखे गए फाइल फोल्डर या प्रोग्राम को व्यवस्थित कर सकते हैं.
5- डेस्कटॉप पर रखे फाइल फोल्डर यहां प्रोग्राम के आइकन को छिपा और दिखा भी सकते हैं.
6- डेस्कटॉप से आप अपने कंप्यूटर का थीम बदल सकते हैं आप अपने अनुसार डेस्कटॉप और ओपन में होने वाले प्रोग्राम रंग और स्टाइल बदल सकते हैं.
साथियों उपरोक्त कार्य कैसे करेंगे नीचे दिए गए डेस्कटॉप सेटिंग के टॉपिक को पढ़कर समझ सकते हैं.
डेस्कटॉप की सेटिंग करना(settings of Desktop)
डेस्कटॉप की सेटिंग करने के लिए आपको डेस्कटॉप के ऊपर माउस का राइट बटन क्लिक करेंगे तो नीचे दिए गए चित्र की तरह popup menu दिखाई देगा.
![]() |
Popup Menu |
View
Sort
Refresh
Paste
Paste shortcut
New
Display setting
Pesonalise
साथियों इस लिंक पर क्लिक करके मेरे Youtube चैनल पर भी जा सकते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please Comment