MS Excel 2016-19 की view tab की विस्तृत जानकारी (view tab in Excel 2016-19 in hindi)

View tab in Excel 2016-19 in hindi( MS Excel 2016-19 की view tab की विस्तृत जानकारी दिया गया है) MS Excel 2016 में व्यू टैब view tab का प्रयोग एम एस एक्सेल में worksheet विभिन्न प्रकार से देखने के लिए और वर्कशीट के विंडो को विभिन्न प्रकार से व्यवस्थित करने से संबंधित कमांड हैं साथियों एम एस एक्सेल view tab ribbon को चार ग्रुप में बांटा गया है जिनका नाम क्रम से नीचे दिया गया है Workbook view Zoom Window Macros Workbook Views workbiok view group के अंतर्गत Normal, page break preview, page layout, custom views ऑप्शन होते हैं उनका प्रयोग वर्कशीट को अलग-अलग प्रकार से देखने के लिए किया जाता है साथियों जब आप एम एस एक्सेल प्रोग्राम को ओपन करते हैं तो आपका वर्कशीट नॉर्मल व्यू में ही ओपन अर्थात दिखाई पड़ता है उसके बाद आप अलग-अलग view मे करके देख सकते हैं Page break preview Page break preview द्वारा आप वर्कशीट को एक हरी लाइन के द्वारा बटा हुआ प्रत्येक पेज को प्रदर्शित करता है तथा पेज पर उपलब्ध ...