एम.एस एक्सल में रिव्यू टैब का प्रयोग( Review tab in ms excel 2007-2016 in Hindi)
एम.एस एक्सल में रिव्यू टैब का प्रयोग तथा इसमें उपलब्ध ग्रुप की विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में दिया गया है( Review tab in ms excel in Hindi) MS Excel में review tab का प्रयोग वर्कबुक में कुछ फीचर(feature ) जोड़ सकते हैं अर्थात शामिल कर सकते हैं जैसे कमेंट ,प्रोटेक्ट ,ट्रैक आदि मित्रों MS Excel के review tab को चार ग्रुप में बांटा गया है और प्रत्येक ग्रुप में उपलब्ध कमांड की जानकारी हम आप लोगों को विस्तृत दे रहे हैं कृपया आप नीचे देखें Review tab in MS Excel 2016 Proofing group एम एस एक्सेल 2016 में proofing group का इस्तेमाल वर्कशीट में लिखे गए कंटेंट को प्रमाणित करने अर्थात जांचने के लिए किया जाता है इसके अंतर्गत दो कमांड पाए जाते हैं जिनके बारे में नीचे विस्तार से दिया गया है Spelling स्पेलिंग कमांड का प्रयोग वर्कशीट में लिखे गए कंटेंट की स्पेलिंग सही है, या गलत है, इसकी जांच करने के लिए किया जाता है जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक स्पेलिंग का विंडो ओपन होगा जिनमें आपके वर्कशीट में लिखे गए ...