एम.एस एक्सल में रिव्यू टैब का प्रयोग( Review tab in ms excel 2007-2016 in Hindi)
एम.एस एक्सल में रिव्यू टैब का प्रयोग तथा इसमें उपलब्ध ग्रुप की विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में दिया गया है( Review tab in ms excel in Hindi)
MS Excel में review tab का प्रयोग वर्कबुक में कुछ फीचर(feature ) जोड़ सकते हैं अर्थात शामिल कर सकते हैं जैसे कमेंट ,प्रोटेक्ट ,ट्रैक आदिमित्रों MS Excel के review tab को चार ग्रुप में बांटा गया है और प्रत्येक ग्रुप में उपलब्ध कमांड की जानकारी हम आप लोगों को विस्तृत दे रहे हैं कृपया आप नीचे देखें
![]() |
Review tab in MS Excel 2016 |
Proofing group
एम एस एक्सेल 2016 में proofing group का इस्तेमाल वर्कशीट में लिखे गए कंटेंट को प्रमाणित करने अर्थात जांचने के लिए किया जाता है इसके अंतर्गत दो कमांड पाए जाते हैं जिनके बारे में नीचे विस्तार से दिया गया हैSpelling
स्पेलिंग कमांड का प्रयोग वर्कशीट में लिखे गए कंटेंट की स्पेलिंग सही है, या गलत है, इसकी जांच करने के लिए किया जाता है जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक स्पेलिंग का विंडो ओपन होगा जिनमें आपके वर्कशीट में लिखे गए गलत कंटेंट का लिस्ट होगा जिसमें सजेस्ट ऑप्शन में जाकर आप लिखे गए गलत शब्द को सही कर सकते हैंThesaurus
इस कमांड का प्रयोग वर्कशीट में लिखे कंटेंट अर्थात शब्द का समानांतर शब्द यदि आपको जानना है तो इस ऑप्शन के द्वारा आप बहुत आसानी से जान सकते हैं साथियों जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके वर्कशीट के राइट साइड मे thesaurus का टास्क पेन ओपन होगा जिसमें search for बॉक्स में आप जो शब्द लिखेंगे उसका समानांतर शब्द आपको दिखलाएगाLanguage group
लैंग्वेज ग्रुप का इस्तेमाल वर्कशीट में लिखे गए कंटेंट में से किसी शब्द को दूसरी भाषा में बदलने के लिए किया जाता है इसके अंतर्गत ट्रांसलेट कमांड होता है जिसके द्वारा आप किसी भी शब्द को दूसरी भाषा जैसे Spain, Russian, French, German etc में बदल सकते हैं जब आप ट्रांसलेट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने रिसर्च का वर्कशीट के दाएं साइड में एक टास्क पेन ओपन होगा जिसमें सर्च फॉर बॉक्स में जो कुछ भी आप शब्द लिखेंगे उसको दूसरी भाषा में बदल सकते हैंComment group
इस ग्रुप में कमेंट लिखने तथा उसको देखने डिलीट करना और एक कमेंट से दूसरे कमेंट में जाने के लिए ऑप्शन होते है जो नीचे क्रम से दिया गया हैNew comment नया कमेंट लिखने के लिए
Delete कमेंट को डिलीट करने के लिए
Previous comment पिछले कमेंट पर जाने के लिए
Next comment अगले कमेंट पर जाने के लिए
Show/hide comments कमेंट को दिखाने के लिए और छिपाने के लिए
साथियों आपको जानकारी जानकारी के लिए बता दें की कमेंट किसी भी शब्द के बारे में वाक्य के बारे में या अपने रिकॉर्ड के बारे में कोई टिप्पणी लिखना होता है
Note
option के द्वारा वर्कशीट नोट लिख सकते हैं यह भी कमेंट की भांति होता है लेकिन कमेंट में हम संक्षिप्त लिखते हैं नोट में हम कुछ ज्यादा ही शब्दों का इस्तेमाल कर नोट लिख सकते हैं इसके अंतर्गत भी नोट से संबंधित कार्य करने के लिए ऑप्शन होते हैं जिनके बारे में नीचे क्रम से दिया गयाNew note नया नोट लिखने के लिए
Previous note पिछले नोट पर जाने के लिए
Next note अगले नोट पर जाने के लिए
Show /hide note अपने नोट्स को दिखाने के लिए और छिपाने के लिए
Show all note सभी नोट्स को दिखाने के लिए
Protect group
प्रोटेक्ट ग्रुप का इस्तेमाल हम अपने वर्क बुक में उपलब्ध प्रत्येक वर्कशीट या पूरे वर्क बुक को सिक्योर अर्थात सुरक्षित करने के लिए किया जाता है इस ग्रुप में विभिन्न प्रकार के कमांड होते हैं जिनके बारे में हम नीचे विस्तार से दिया गया हैProtect sheet
इस ऑप्शन का प्रयोग वर्तमान सीट जिसमें आप कार्य कर रहे हैं उसको पासवर्ड से सुरक्षित करने के लिए किया जाता है जब आप प्रोटेक्ट सीट कमांड पर क्लिक करेंगे तो एक प्रोटेक्ट सीट का विंडो ओपन होगा जिसमें विभिन्न प्रकार के सुविधा देगा कि आप किसको पासवर्ड के द्वारा वर्कशीट में सुरक्षित करना चाहते हैं उदाहरण के लिए फॉरमैट सेल्स, फॉर्मेट कॉलम, आदि को सही का निशान लगा कर तय कर ले उसके बाद पासवर्ड ऑप्शन में जाकर अपनी इच्छा अनुसार कोई पासवर्ड डालें और ओके बटन पर क्लिक करें तो एक बार और आपको कंफर्म करने के लिए वही पासवर्ड डालना पड़ेगा फिर ओके बटन क्लिक करें तो आप देखेंगे कि आपका वर्कशीट पासवर्ड से lock कर दिया गया होगा अब कोई व्यक्ति आपके वर्कशीट में कुछ भी कार्य नहीं कर सकता बिना पासवर्ड के.Protect work book
इस ऑप्शन के द्वारा भी आप अपने वर्कबुक को पासवर्ड के द्वारा सुरक्षा कर सकते हैं जिससे कोई भी व्यक्ति आपके वर्क बुक में कोई व्यक्ति संशोधन नहीं कर सकता न हीं कोई आपके वर्कशीट को बिना पासवर्ड के डिलीट कर सकता हैShare workbook
इस ऑप्शन का प्रयोग अपने वर्क बुक को शेयर करने के लिए अर्थात साझा करने के लिए परमिशन दे सकते हैंProtect and share workbook
इसका प्रयोग अपने वर्क बुक को प्रोटेक्ट करने तथा साझा करने के लिए किया जाता हैAllow user to edit range
इस आसन का प्रयोग अपने वर्कशीट में किसी सेल रेंज में संशोधन करने का परमिशन दे सकते हैंTrack changes
इस ऑप्शन का प्रयोग आप अपने वर्क बुक के वर्कशीट में ट्रैक लगाने के लिए किया जाता हैजब हम अपने वर्कशीट में ट्रैक लगा देते हैं तो यदि कोई व्यक्ति हमारे वर्कशीट में उपलब्ध डाटा में कोई भी संशोधन कर दे या डिलीट कर दें तो यह जानकारी प्राप्त हो जाती है कि किस जगह हमारे वर्कशीट के रिकार्ड में क्या संशोधन किया गया है या डिलीट किया गया उसे अपनी पुनर स्थिति में ला सकते हैं साथियों या बहुत ही उपयोगी सुविधा है अपने डाटा को सुरक्षित रखने में इसके अंतर्गत दो ऑप्शन भी और होते हैं जिनके द्वारा ट्रैक में किए गए संशोधन को हाईलाइट किया जा सकता है तथा उसे रिजेक्ट तथा एक्सेप्ट किया जा सकता है रिजेक्ट का तात्पर्य है कि जब आप रिजेक्ट करेंगे तो जो संशोधन किया गया है वह समाप्त हो जाएगा और पहले वाला डाटा उपस्थित हो जाएगा अर्थात आ जाएगा यदि आप एक्सेप्ट कर लेंगे तो जो संशोधन किया गया है आपके रिकॉर्ड में वह अप्लाई हो जाएगा यह कार्य करने के लिए दो ऑप्शन होते हैं जो नीचे दिया गया है.
Highlight changes
Accept/reject change
MS Word की प्रत्येक टैब के साथ उसकी कमांड की विस्तृत जानकारी दिया गया है कृपया दिए गए लिंक पर क्लिक करें
- MS Office किसे कहते है
- एम एस वर्ड क्या है (What is MS Word 2019 )
- एम एस वर्ड ऑफिस बटन क्या है तथा उसमे उपलब्ध सभी कमांड की जानकारी के लिए क्लिक करे।
- MS Word Home Tab बटन की जानकारी के लिए क्लिक करे।
- MS word Insert tab की जानकारी के लिए क्लिक करें।
- MS word page layout की जानकारी के लिए क्लिक करें।
- MS word reference tabकी जानकारी के लिए क्लिक करें।
- MS word mailing tabकी जानकारी के लिए क्लिक करें।
- MS word review tabकी जानकारी के लिए क्लिक करें।
- MS word view tabकी जानकारी के लिए क्लिक करें।
MS Excel की प्रत्येक टैब की विस्तृत जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- MS Excel क्या है ? की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
- MS Excel होम टैब की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
- MS Excel की इन्सर्ट टैब की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
- MS Excel की पेज लेआउट टैब की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
- MS Excel की फार्मूला टैब की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
- MS Excel की डाटा टैब की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
- MS Excel की रिव्यु टैब की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
- MS Excel की व्यू टैब की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please Comment