MS Excel 2016-19 की view tab की विस्तृत जानकारी (view tab in Excel 2016-19 in hindi)

 View tab in Excel 2016-19 in hindi( MS Excel  2016-19 की view tab की विस्तृत जानकारी दिया गया है)

MS Excel 2016 में व्यू टैब view tab का प्रयोग
 एम एस एक्सेल में worksheet  विभिन्न प्रकार से देखने के लिए और वर्कशीट के विंडो को विभिन्न प्रकार से व्यवस्थित करने से संबंधित कमांड  हैं साथियों एम एस एक्सेल view tab ribbon को चार ग्रुप में बांटा गया है जिनका नाम क्रम से नीचे दिया गया है
Workbook view
Zoom
Window
Macros

Workbook Views

  workbiok view group  के अंतर्गत Normal,  page break preview, page layout, custom views ऑप्शन होते हैं उनका प्रयोग वर्कशीट को अलग-अलग प्रकार से देखने के लिए  किया जाता है
 साथियों जब आप एम एस एक्सेल प्रोग्राम को ओपन करते हैं तो आपका वर्कशीट नॉर्मल व्यू में ही ओपन अर्थात दिखाई पड़ता है  उसके बाद आप अलग-अलग view मे करके देख सकते हैं

Page break preview  

Page break preview द्वारा आप वर्कशीट  को एक  हरी लाइन के द्वारा बटा हुआ प्रत्येक पेज को प्रदर्शित  करता है तथा पेज पर उपलब्ध डाटा को एडजेस्ट करना चाहे तो भी कर सकते हैं 

Page layout 

 इस ऑप्शन का प्रयोग वर्कशीट में उपलब्ध सभी पेज  को  अलग-अलग प्रदर्शित करता है और आप यहां से अपने वर्कशीट के डाटा को अलग अलग पेज में देखना चाहते हैं तो देख सकते हैं

Custom views 

 साथियों  इसका प्रयोग वर्कशीट में उपलब्ध पेज  मे  से आप  जिन जिन पेज को देखना चाहते हैं उस पेज को ही सिर्फ एम एस एक्सेल दिखाएं इसके लिए आप कस्टम व्यू का प्रयोग कर सकते हैं

View tab in MS Excel 2016
Workbook View
Show 


Show

  show  ग्रुप के अंतर्गत एम एस एक्सेल के प्रोग्राम में उपलब्ध कुछ टूल होते हैं जिनको दिखाने और छिपाने के लिए किया जाता है जैसे आप एम एस एक्सेल के प्रोग्राम में फॉर्मूला बार को यदि आप छिपाना चाहते हैं तो फार्मूला बार कि option को unchecked कर दें यदि आप दिखाना चाहते हैं तो उसे चेक अर्थात सही का निशान रहने दे इसी तरह ग्रिड लाइन तथा हेडिंग  दिखा और छिपा सकते हैं

Zoom

  जूम ग्रुप के अंतर्गत जो भी ऑप्शन उपलब्ध होते हैं उनका प्रयोग वर्कशीट को zoom in अर्थात बड़ा करके देखना जूम आउट अर्थात छोटा करके देखना तथा वर्कशीट  को  अलग-अलग zoom प्रतिशत में देखने के लिए प्रयोग किया जाता है
Zoom

Window

 विंडो ग्रुप के अंदर उपलब्ध कमांड के द्वारा वर्क बुक प्रोग्राम का जितना चाहे उतना डुप्लीकेट विंडो बना सकते हैं  और आप एक विंडो से दूसरे विंडो में जाकर आप अपना कार्य भी कर सकते हैं तथा आप अपने सभी डुप्लीकेट विंडो का व्यवस्थित अर्थात arrange  भी कर सकते हैं

Freeze panes

  freeze panes option  के द्वारा आप अपने वर्कशीट  के स्क्रीन को आप जहां से चाहे वहां से दो भागों में बांट सकते हैं  उसके बाद आप किसी एक भाग में आप अपना कार्य करेंगे तो दूसरा भाग अपने जगह पर अस्थाई रूप से बना रहेगा scrolling  करने पर छुपाता नहीं है.

Save work space 

 आप इस ऑप्शन के द्वारा जो आप न्यू विंडो ऑप्शन के द्वारा एक से अधिक अपने वर्क बुक को का डुप्लीकेट बनाया था उसको आप अरेंज ऑप्शन के द्वारा व्यवस्थित करके जैसा आपने व्यवस्थित किया है उसी रूप में यदि आप उसे सेव करना चाहते हैं तो save work space  द्वारा बहुत आसानी से कर सकते हैं.




window

Macros

  macros के द्वारा आप worksheet  मे आप जो रिकॉर्ड लिखते हैं उसे रिकॉर्डिंग करने के लिए किया जाता है और उसे आवश्यकता पड़ने पर आप वर्कशीट में कहीं भी इंसर्ट कर सकते हैं
Macros

MS Word  की प्रत्येक टैब के साथ उसकी कमांड की विस्तृत जानकारी  दिया गया है कृपया दिए गए लिंक पर क्लिक करें  

MS Excel की प्रत्येक टैब की विस्तृत जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

MS Access की जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके उस टॉपिक की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।  



MS PowerPoint की जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके उस टॉपिक की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आउटपुट डिवाइस क्या है? (What is Output device in Hindi)

MS Access में फार्म क्या होता है? और इसका प्रयोग क्यों करते हैं, और यह कितने प्रकार के होते हैं इसकी विस्तृत जानकारी (what is Form in MS Access 2016, and Type of Form in Access)

वाउचर क्या है ? और यह कितने प्रकार के होते हैं, इसकी विस्तृत जानकारी(What is Voucher and type of voucher in Tally)

मेमोरी क्या है?(What is Memory in hindi )

MS Access में query क्या होता है? और यह कितने प्रकार के होते हैं. (What is Query? And type of query in access 2016 in hindi)

टैली में ग्रुप क्या होता है? और कितने प्रकार के होते हैं उसकी विस्तृत जानकारी (What is Group in Tally and type of group)

MS Access 2016 मे Report क्या है? और यह कितने प्रकार की होती हैं, इसका प्रयोग क्यों किया जाता है, इसकी विस्तृत जानकारी. (What is Report in MS Access 2016? And Type of Report in access, how to use MS access)

कंप्यूटर की विशेषताएं (Characteristics of Computer in Hindi )

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है ? (What is Microsoft Office ? )

एम.एस वर्ड के इंसर्ट टैब का उपयोग( Use of Insert Tab in M.S Word )