कंप्यूटर की विशेषताएं (Characteristics of Computer in Hindi )

कंप्यूटर की विशेषताएं (Characteristics of Computer in Hindi )

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक  मशीन है जिसकी कुछ मुख्य विशेषता निम्नलिखित है।  

गति (Speed ) 

कंप्यूटर  एक बहुत तेज गति से कार्य करने वाली मशीन है।  कंप्यूटर कुछ सेकंड  में उतना काम कर सकता है जितना एक आदमी , पुरे साल लगातार काम करते रहने के बाद करता हो।  दूसरे शब्दों में कहे तो एक कंप्यूटर  मिनट में उतना कार्य कर सकता है  जो एक एक आदमी  को करने में पूरी जिंदगी लग सकता है।  कंप्यूटर की स्पीड अथवा गति नैनो सेकंड, माइक्रो सेकंड, पिको सेकंड में  हो सकती है।

शुद्धता (accuracy)

कंप्यूटर की दूसरी सबसे बड़ी विशेषता शुद्धता होती है।  कंप्यूटर किसी कार्य को शतप्रतिशत सही-सही करता है।  कंप्यूटर से किसी भी प्रकार का गलती नहीं होती है यदि गलती होती है तो कंप्यूटर प्रयोगकर्ता से या प्रोग्रामर से( प्रोग्रामर वह व्यक्ति होता है जो एक निश्चित समस्या  सुलझाने के लिए कंप्यूटर के लिए निर्देश लिखता है)

स्टोरेज क्षमता( Storage Capacity)

बर्तमान समय का कंप्यूटर बहुत सारा डाटा (Data)स्टोर कर सकता है।  कंप्यूटर की मेमोरी में एक बार रिकॉर्ड होने के बाद, सूचना का एक छोटा सा भाग भी भुला नहीं सकता (  जब तक की कोई समस्या न हो जाए ) और कोई भी सुचना प्रायः तुरंत ही प्राप्त की जा सकती है।

फ्लेक्सीबिलटी (Flexibility)

कंप्यूटर एक बहुमुखी प्रतिभा वाली मशीन है जिसे मानव ने बनाया था।  अन्य सभी मशीन जैसे टेलीविज़न, रेफ्रिजरेटर्स , या टाइपराइटर, केवल एक ही काम करते है जिनके लिए उन्हें बनाया गया है इनके ठीक बिपरीत, एक कंप्यूटर में म्यूजिक, चल सकता है, इसमें मूवीज देखीं जा सकती है, लेटर टाइप किये जा सकते है, फैक्स भेजे जा सकते है, बीमारी को डायग्नोज(Diagnose ) कर सकते है बिल्डिंग को डिज़ाइन कर सकते है आदि।  अन्य शब्दों में कहा  जाय  तो कंप्यूटर के कार्यो में लचीलापन या फ्लेक्सिबिलिटी होती है।

क्षमता ( capacity )

कंप्यूटर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो सही वातावरण में लगातार २४ घंटे कार्य कर सकती है वह भी बिना रुके बिना थके।

कंप्यूटर फंडामेंटल (Fundamental ) की जानकारी के लिए निचे दिए गए लिस्ट पर क्लिक कर उस टॉपिक की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

  1. History of computer कंप्यूटर की इतिहास 
  2. Generation of Computer कंप्यूटर की पीढ़ी
  3. What is Computer? कम्प्यूटर क्या है ?
  4. Type of Computer कंप्यूटर के प्रकार  
  5. input device इनपुट उपकरण 
  6. output device आउटपुट उपकरण
  7. What is processing device or C P U.  सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट क्या है। 
  8. What is booting (बूटिंग क्या है )
  9. what is motherboard मदर बोर्ड किसे कहते है।
  10.  Memory मेमोरी 
  11. Unit of Memory (मेमोरी की इकाई )
  12. what is software सॉफ्टवेयर किसे कहते है और उसके प्रकार
  13.  what is computer network कंप्यूटर नेटवर्क किसे कहते है 
  14. type of computer network कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार 
  15. what is topology. टोपोलॉजी क्या है। और इसके प्रकार।  
  16. What is keyboard कीबोर्ड क्या होता है और उसमे उपलब्ध बटन का क्या प्रयोग है। 

इंटरनेट से समबन्धित जानकारी के लिए निचे दिए गए Topic (विषय ) पर क्लिक करके पढ़ सकते है।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आउटपुट डिवाइस क्या है? (What is Output device in Hindi)

MS Access में फार्म क्या होता है? और इसका प्रयोग क्यों करते हैं, और यह कितने प्रकार के होते हैं इसकी विस्तृत जानकारी (what is Form in MS Access 2016, and Type of Form in Access)

वाउचर क्या है ? और यह कितने प्रकार के होते हैं, इसकी विस्तृत जानकारी(What is Voucher and type of voucher in Tally)

मेमोरी क्या है?(What is Memory in hindi )

MS Access में query क्या होता है? और यह कितने प्रकार के होते हैं. (What is Query? And type of query in access 2016 in hindi)

टैली में ग्रुप क्या होता है? और कितने प्रकार के होते हैं उसकी विस्तृत जानकारी (What is Group in Tally and type of group)

MS Access 2016 मे Report क्या है? और यह कितने प्रकार की होती हैं, इसका प्रयोग क्यों किया जाता है, इसकी विस्तृत जानकारी. (What is Report in MS Access 2016? And Type of Report in access, how to use MS access)

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है ? (What is Microsoft Office ? )

एम.एस वर्ड के इंसर्ट टैब का उपयोग( Use of Insert Tab in M.S Word )