सी.पी.यू क्या है? (What is Central Processing Unit in Hindi)या माइक्रोप्रोसेसर क्या है?(What is Microprocessor in Hindi)
सी.पी.यू क्या है? (What is Central Processing Unit)
या माइक्रोप्रोसेसर क्या है?(What is Microprocessor)
यह कंप्यूटर का मैन पार्ट है, जिसे प्रोसेसिंग डिवाइस भी कहते है या कंप्यूटर का ब्रेन भी कहते है। इसका मुख्य कार्य है प्रोग्राम को चलाना और अन्य सभी कंपोनेंट्स जैसे मेमोरी, कीबोर्ड, और प्रिंटर आदि कार्य को कण्ट्रोल करना।प्रोसेसर एक सिंगल इंटरग्रटेड चिप है । मइक्रोकम्प्यूटर पाया जाने वाला प्रोसेसर सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट(सी पी यू ) भी कहलाता है वास्तव में डाटा के साथ काम करता है और प्रोग्राम को चलाता है जिन कंप्यूटर में एक से अधिक प्रोसेसर होते है वे मल्टीप्रोसेसर कहलाते है।
सी पी यू के भाग
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का तीन भाग होते है।
१ - A. L. U (Arithmetical Logic Unit):-
यह कंप्यूटर सिस्टम की एक ऐसी जगह है जहां निर्देशों का वास्तविक Execution होता है।
२ - कण्ट्रोल यूनिट :-
यह यूनिट कंप्यूटर की पूरी वर्किंग कण्ट्रोल करती है।
३ - मेमोरी यूनिट:-
यह यूनिट Unprocessed डाटा को अपने पास बहुत काम समय के लिए अपने पास रखती है।
इन्हे भी जाने
इंपुटिंग(Inputting):-
प्रोयगकरता द्वारा एक इनपुट डिवाइस जैसे कीबोर्ड का प्रयोग करके डाटा को कंप्यूटर में एंटर करने की प्रक्रिया को इंपुटिंग कहा जाता है।
स्टोरिंग (Storing ):-
मैनिपुलेशन के लिए कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी में डाटा और निर्देशों को रखने को स्टोरिंग कहा जाता है।
प्रोसेसिंग (Processing ):-
कंप्यूटर में एंटर किये गए डाटा के ऊपर मैनिपुलेशन करना या उन पर कार्य करना ही प्रोसेसिंग कहलाता है। इससे उपयोगी सुचना बहार निकली जा सकती है।
ऑउटपुटिंग (Outputting ):-
सूचना या रिजल्ट , प्रयोगकर्ता को या तो स्क्रीन (मॉनिटर ) पर या पेपर पर (प्रिंटर द्वारा ) दिखाने के प्रक्रिया को ऑउटपुटिंग कहा जाता है।
कंट्रोलिंग (controlling):-
उपरोक्त सभी प्रक्रियाओं को डायरेक्ट करने को कंट्रोलिंग कहा जाता है। यह कण्ट्रोल यूनिट द्वारा सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट में की जाती है।
मइक्रोप्रोसेसर का इतिहास(History of Microprocessor)
सन १९७१ से माइक्रोप्रोसेसर ने हमारे समाज के विकास में एक बड़ी भूमिका निभाई है और वह निभाता भी रहेगा। Intel नाम के एक छोटी कंपनी ने पहले मइक्रोप्रोसेसर का अविष्कार किया था।
सन १९७२ में इंटेल ने एक प्रोसेसर अविष्कार किया जिसमे कुल ४००४ ट्रांजिस्टर थे। इसके पश्चात ४००४ की क्षमता को ८००८ के साथ दोगुना कर दिया। १९७४ में इंटेल ने ८०८० का निर्माण किया। 2 MHz की गति ८०८० पी सी में प्रयोग होने वाला पहला मइक्रोप्रोसेसर था।
सन १०७९ में इंटेल ने अपने समय का सुप्रसिद्ध प्रोसेसर launch किया जिसका नाम था ८०८८।
आज मइक्रोप्रोसेसर ३२ बिट और ६४ बिट के है। वे बहुत ही तेज प्रोसेसर है। वर्तमान में पेंटियम प्रोसेसर में
३.१ मिलियन ट्रांजिस्टर तक होते है।
नयी पीढ़ी के माइक्रोप्रोसेसर इंटेल पेंटियम एम प्रोसेसर ७६० है। प्रोसेसर की स्पीड में लगातार वृद्धि की जा रही है तथा इंटेल ने ३.१GHz गति तक के प्रोसेसर बना लिया है।
प्रोसेसर की गति को मापने वाली इकाई(Unit of measuring speed of processor)
स्पीड को मापने वाली मूल इकाई हर्ट्ज है।
1000 Hz = 1 Kilo Hertz(KHz)
1000 KHz = 1 Mega Hertz(MHz)
1000 MHz = 1 Gigahertz (GHz)
Very nice post
जवाब देंहटाएंWww.indianstudygk.com