सी.पी.यू क्या है? (What is Central Processing Unit in Hindi)या माइक्रोप्रोसेसर क्या है?(What is Microprocessor in Hindi)

सी.पी.यू क्या है? (What is Central Processing Unit) 

या माइक्रोप्रोसेसर क्या है?(What is Microprocessor)

यह कंप्यूटर का मैन पार्ट है, जिसे प्रोसेसिंग डिवाइस भी कहते है या कंप्यूटर का  ब्रेन भी कहते है।  इसका मुख्य कार्य है प्रोग्राम को चलाना और अन्य सभी कंपोनेंट्स जैसे मेमोरी, कीबोर्ड, और प्रिंटर आदि कार्य को कण्ट्रोल करना।
प्रोसेसर एक सिंगल इंटरग्रटेड चिप है । मइक्रोकम्प्यूटर पाया जाने वाला प्रोसेसर सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट(सी पी यू ) भी कहलाता है  वास्तव में डाटा के साथ काम करता है और प्रोग्राम को चलाता है  जिन कंप्यूटर में एक से अधिक प्रोसेसर होते है वे मल्टीप्रोसेसर कहलाते है।

सी पी यू  के भाग 

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का तीन भाग होते है।  

१ - A. L. U (Arithmetical Logic Unit):-

यह कंप्यूटर सिस्टम की एक ऐसी जगह है जहां निर्देशों का वास्तविक Execution होता है।  

२ - कण्ट्रोल यूनिट :-

यह यूनिट कंप्यूटर की पूरी वर्किंग  कण्ट्रोल करती है।  

३ - मेमोरी यूनिट:-

यह यूनिट Unprocessed डाटा को अपने पास बहुत काम समय के लिए अपने पास रखती है।   

 इन्हे भी जाने 

इंपुटिंग(Inputting):-

प्रोयगकरता द्वारा एक इनपुट डिवाइस जैसे कीबोर्ड का प्रयोग करके डाटा को कंप्यूटर में एंटर करने की प्रक्रिया को इंपुटिंग कहा जाता है। 

स्टोरिंग (Storing ):-

मैनिपुलेशन के लिए कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी में डाटा और निर्देशों को रखने को स्टोरिंग कहा जाता है। 

प्रोसेसिंग (Processing ):-

कंप्यूटर में एंटर किये गए डाटा के ऊपर मैनिपुलेशन करना या उन पर कार्य करना ही प्रोसेसिंग कहलाता है। इससे उपयोगी सुचना बहार निकली जा सकती है।  

ऑउटपुटिंग (Outputting ):-

सूचना या रिजल्ट , प्रयोगकर्ता को या तो स्क्रीन (मॉनिटर ) पर या पेपर पर (प्रिंटर द्वारा ) दिखाने के प्रक्रिया को ऑउटपुटिंग कहा जाता है।  

कंट्रोलिंग (controlling):-

उपरोक्त सभी प्रक्रियाओं को डायरेक्ट करने को कंट्रोलिंग कहा जाता है।  यह कण्ट्रोल यूनिट द्वारा सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट में की जाती है।    

मइक्रोप्रोसेसर का इतिहास(History of Microprocessor)

सन १९७१ से माइक्रोप्रोसेसर ने हमारे समाज के विकास में एक बड़ी भूमिका निभाई है  और वह निभाता भी रहेगा।  Intel नाम के एक  छोटी कंपनी ने पहले मइक्रोप्रोसेसर का अविष्कार किया था।  
सन १९७२ में इंटेल ने एक प्रोसेसर  अविष्कार किया जिसमे कुल ४००४ ट्रांजिस्टर थे।  इसके पश्चात ४००४ की क्षमता को ८००८ के साथ दोगुना कर दिया। १९७४ में इंटेल ने ८०८० का निर्माण किया।  2 MHz की गति  ८०८० पी सी में प्रयोग होने वाला पहला मइक्रोप्रोसेसर था।  
सन १०७९ में इंटेल ने अपने समय का सुप्रसिद्ध  प्रोसेसर launch किया जिसका नाम था ८०८८। 
आज मइक्रोप्रोसेसर ३२ बिट और ६४ बिट के है।  वे बहुत ही तेज प्रोसेसर है।  वर्तमान में  पेंटियम प्रोसेसर में
 ३.१ मिलियन ट्रांजिस्टर  तक होते है।  
नयी पीढ़ी के माइक्रोप्रोसेसर इंटेल पेंटियम एम प्रोसेसर ७६० है।  प्रोसेसर की स्पीड में लगातार वृद्धि की जा रही है तथा इंटेल ने ३.१GHz  गति तक के प्रोसेसर बना लिया है।   

प्रोसेसर की गति को मापने वाली इकाई(Unit of measuring speed of processor)

स्पीड को मापने वाली मूल इकाई हर्ट्ज है। 
1000 Hz    = 1 Kilo Hertz(KHz)
1000 KHz = 1 Mega Hertz(MHz)
1000 MHz  = 1 Gigahertz (GHz)


कंप्यूटर फंडामेंटल (Fundamental ) की जानकारी के लिए निचे दिए गए लिस्ट पर क्लिक कर उस टॉपिक की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

  1. History of computer कंप्यूटर की इतिहास 
  2. Generation of Computer कंप्यूटर की पीढ़ी
  3. What is Computer? कम्प्यूटर क्या है ?
  4. Type of Computer कंप्यूटर के प्रकार  
  5. input device इनपुट उपकरण 
  6. output device आउटपुट उपकरण
  7. What is processing device or C P U.  सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट क्या है। 
  8. What is booting (बूटिंग क्या है )
  9. what is motherboard मदर बोर्ड किसे कहते है।
  10.  Memory मेमोरी 
  11. Unit of Memory (मेमोरी की इकाई )
  12. what is software सॉफ्टवेयर किसे कहते है और उसके प्रकार
  13.  what is computer network कंप्यूटर नेटवर्क किसे कहते है 
  14. type of computer network कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार 
  15. what is topology. टोपोलॉजी क्या है। और इसके प्रकार।  
  16. What is keyboard कीबोर्ड क्या होता है और उसमे उपलब्ध बटन का क्या प्रयोग है। 

इंटरनेट से समबन्धित जानकारी के लिए निचे दिए गए Topic (विषय ) पर क्लिक करके पढ़ सकते है।  

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Please Comment

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आउटपुट डिवाइस क्या है? (What is Output device in Hindi)

MS Access में फार्म क्या होता है? और इसका प्रयोग क्यों करते हैं, और यह कितने प्रकार के होते हैं इसकी विस्तृत जानकारी (what is Form in MS Access 2016, and Type of Form in Access)

वाउचर क्या है ? और यह कितने प्रकार के होते हैं, इसकी विस्तृत जानकारी(What is Voucher and type of voucher in Tally)

मेमोरी क्या है?(What is Memory in hindi )

MS Access में query क्या होता है? और यह कितने प्रकार के होते हैं. (What is Query? And type of query in access 2016 in hindi)

टैली में ग्रुप क्या होता है? और कितने प्रकार के होते हैं उसकी विस्तृत जानकारी (What is Group in Tally and type of group)

MS Access 2016 मे Report क्या है? और यह कितने प्रकार की होती हैं, इसका प्रयोग क्यों किया जाता है, इसकी विस्तृत जानकारी. (What is Report in MS Access 2016? And Type of Report in access, how to use MS access)

कंप्यूटर की विशेषताएं (Characteristics of Computer in Hindi )

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है ? (What is Microsoft Office ? )

एम.एस वर्ड के इंसर्ट टैब का उपयोग( Use of Insert Tab in M.S Word )