History of Computer in hindi

History of Computer or Developments of Computer 

 मित्रों कंप्यूटर की विकास की बात की जाए तो मानव युग के विकास के साथ ही प्रारंभ हो गया था मनुष्य ने  गिनती की खोज की तभी से उसका प्रयास था कि गणना करने वाले यंत्रों का निर्माण किया जाए.  और आज से लगभग 4000 ईसा पूर्व चीन में एक गणना यंत्र का आविष्कार हुआ था जिसका नाम अबेकस था विश्व का प्रथम गणना यंत्र था इसका प्रयोग अंकों की गणना में किया जाता था लगभग 3000 ईसा पूर्व इसका बहुत व्यापक स्तर पर प्रयोग होने का प्रमाण प्राप्त हुआ है और आज भी अबेकस का प्रयोग रूस चीन जापान तथा भारत में किया जाता है मित्रों कंप्यूटर के विकास के क्रम में अन्य नई खोजें की गई जिनमें स्कॉटलैंड के गणितज्ञ जॉन नेपियर ने नेपियर बोन नाम की पद्धति पर प्रकाश डाला तथा उन्होंने ही स्लाइड रूल का आविष्कार किया इस विकास के क्रम में आगे बढ़ते हुए पास्कल में एक गणना यंत्र पास्कलाइन तथा जर्मन गणितज्ञ लेबनीज ने एक यांत्रिक कैलकुलेटर का निर्माण किया उसी क्रम में चार्ल्स बैबेज जिन्हें आधुनिक कंप्यूटर का जनक कहा जाता है ने डिफरेंस इंजन तथा एनालिटिकल इंजन का अविष्कार किया इनके अतिरिक्त Jacquard Loom Hollerith  का टेबुलेटिंग मशीन आदि का अविष्कार हुआ इन सभी का संक्षिप्त परिचय नीचे दिया गया है

Abacus 

अबेकस लगभग 4000 ईसा पूर्व चीन में विश्व के पहले गणना यंत्र का आविष्कार हुआ था . इसका प्रयोग अंकों की गणना में किया जाता था अबेकस तारों का एक आयताकार ढांचा होता है जिसमें 10 horizontal छड़े होती हैं प्रत्येक rod  में दाने थे।
Abacus 

 Napier bones

 अबेकस के बाद गणना करने वाले यंत्रों में कुछ सुधार होते रहे किंतु कोई यांत्रिक मशीन नहीं बन सके 17वीं शताब्दी गणितीय विकास की महान शताब्दी रही सन 1617 में स्कॉटलैंड के गणितज्ञ जॉन नेपियर ने कुछ ऐसी आयताकार पट्टियों का निर्माण किया जिन पर अंक लिखे होते थे तथा जिनकी सहायता से लघु गणितीय गणनायक करने की क्रिया अत्यंत शीघ्रता पूर्वक तथा आसानी से की जा सकती थी
Napier Bons 

Slide rule

 जर्मन वैज्ञानिक विलिय otrade ने सन 1621 में स्लाइड रूल का आविष्कार किया स्लाइड रूल पहला एनालॉग कंप्यूटर था जो घोड़ा तथा भाग की क्रियाओं को लघुगणक सारणी की सहायता से करता था इसमें दो विशेष प्रकार से चिन्हित पत्तियां होती थी जिन्हें बराबर में रखकर आगे पीछे सरकाया जा सकता था
slide Rule

Adding machine

 सन सोलह सौ 42 ईसवी में फ्रांसीसी गणितज्ञ ब्लेज पास्कल में पहला यांत्रिक कैलकुलेटर बनाया 19 वर्ष की आयु में पास करने एक यांत्रिक कैलकुलेटर का विकास किया जिसे एडिंग मशीन कहा गया इस मशीन का उपयोग अंको को जोड़ने में तथा घटाने में किया जाता था इस मशीन में कई दावेदार चक्र था और डायल थे प्रत्येक चक्र में 10 भाग होते थे और वह आपस में इस प्रकार जुड़े होते थे कि जैसे ही कोई चक्र एक बार घूमता था तो उसके बाएं और का चक्र केवल1/10 भाग घूमता था इस मशीन द्वारा दो संख्याओं का योग अथवा अंतर एक संख्या को डायल करके तथा दूसरी संख्या के बराबर चक्रों को क्रमशः घुमाकर ज्ञात किया जाता था.
Adding machine

Leibniz Mechanical Calculator.

 जर्मन दार्शनिक तथा गणितज्ञ ग्रेट लेबनीज ने सन 1672 स्विमिंग एडिंग मशीन में सुधार करके एक नई मशीन का निर्माण किया जिसमें जोड़ने तथा घटाने के अतिरिक्त * तथा भाग भी किया जा सकता था इस मशीन की गणना करने की गति काफी तीव्र थी
Leibniz


Multiplying machine

 फ्रांसीसी इंजीनियर Thomas D collar सन 18 सो 20 ईस्वी में एडिंग मशीन का विकसित रूप प्रस्तुत किया तथा इसे मल्टीप्लाइंग मशीन गायन यह मशीन एक यांत्रिक कैलकुलेटर थी जो जोड़ घटाव गुना तथा भाग की क्रियाएं आसानी से तथा तीव्र गति से कर दी थी
Multiplying Machine

Jacquard Loom

  18 से 1 ईसवी में फ्रांसीसी बुनकर Joseph jacquard  ने यह कैसी बुनाई मशीन का निर्माण किया जो कपड़ों में डिज़ाइनर पेटर्न स्वता देती थी इस मशीन की विशेषता यह थी कि यह बुनाई में डिजाइन डालने के लिए कार्डबोर्ड के छिद्र युक्त पंच कार्ड का उपयोग करती  थी

Difference Engine

 सन 1820 ईसवी में अंग्रेज गणितज्ञ चार्ल्स बैबेज ने एक मशीन के निर्माण का विचार बनाया जिसे डिफरेंस इंजन कहा गया उन्होंने पंच कार्ड की सहायता से गणितीय सारणी बनाई तथा छापी इस मशीन में गियर और सॉफ्ट लगे थे और यह  भाप द्वारा चलती थी यद्यपि यह मशीन धन की कमी के कारण तैयार नहीं हो सकी किंतु इस प्रयास ने उन्हें एक उन्नत मशीन बनाने की प्रेरणा  दी
Deference Engine

Analytical Engine

 1833 में चार्ल्स बैबेज ने एनालिटिकल इंजन का निर्माण किया यह यंत्र एक प्रकार के गणना कार्य करने में बहुत ही सक्षम था यह मशीन वर्तमान समय में पाए जाने वाले कंप्यूटरों से काफी समानता  रखती थी एनालिटिकल मशीन में वर्तमान समय के कंप्यूटर में जो इनपुट आउटपुट और प्रोसेसिंग डिवाइस होती हैं यह डिवाइस एनालिटिकल इंजन में भी  थी यह कंसेप्ट एनालिटिकल इंजन से ही लिया गया है यही वजह है कि कंप्यूटर का जनक चार्ल्स बैबेज को माना जाता है.
analytical machine


कंप्यूटर फंडामेंटल (Fundamental ) की जानकारी के लिए निचे दिए गए लिस्ट पर क्लिक कर उस टॉपिक की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

  1. History of computer कंप्यूटर की इतिहास 
  2. Generation of Computer कंप्यूटर की पीढ़ी
  3. What is Computer? कम्प्यूटर क्या है ?
  4. Type of Computer कंप्यूटर के प्रकार  
  5. input device इनपुट उपकरण 
  6. output device आउटपुट उपकरण
  7. What is processing device or C P U.  सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट क्या है। 
  8. What is booting (बूटिंग क्या है )
  9. what is motherboard मदर बोर्ड किसे कहते है।
  10.  Memory मेमोरी 
  11. Unit of Memory (मेमोरी की इकाई )
  12. what is software सॉफ्टवेयर किसे कहते है और उसके प्रकार
  13.  what is computer network कंप्यूटर नेटवर्क किसे कहते है 
  14. type of computer network कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार 
  15. what is topology. टोपोलॉजी क्या है। और इसके प्रकार।  
  16. What is keyboard कीबोर्ड क्या होता है और उसमे उपलब्ध बटन का क्या प्रयोग है। 

इंटरनेट से समबन्धित जानकारी के लिए निचे दिए गए Topic (विषय ) पर क्लिक करके पढ़ सकते है।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आउटपुट डिवाइस क्या है? (What is Output device in Hindi)

MS Access में फार्म क्या होता है? और इसका प्रयोग क्यों करते हैं, और यह कितने प्रकार के होते हैं इसकी विस्तृत जानकारी (what is Form in MS Access 2016, and Type of Form in Access)

वाउचर क्या है ? और यह कितने प्रकार के होते हैं, इसकी विस्तृत जानकारी(What is Voucher and type of voucher in Tally)

मेमोरी क्या है?(What is Memory in hindi )

MS Access में query क्या होता है? और यह कितने प्रकार के होते हैं. (What is Query? And type of query in access 2016 in hindi)

टैली में ग्रुप क्या होता है? और कितने प्रकार के होते हैं उसकी विस्तृत जानकारी (What is Group in Tally and type of group)

MS Access 2016 मे Report क्या है? और यह कितने प्रकार की होती हैं, इसका प्रयोग क्यों किया जाता है, इसकी विस्तृत जानकारी. (What is Report in MS Access 2016? And Type of Report in access, how to use MS access)

कंप्यूटर की विशेषताएं (Characteristics of Computer in Hindi )

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है ? (What is Microsoft Office ? )

एम.एस वर्ड के इंसर्ट टैब का उपयोग( Use of Insert Tab in M.S Word )