की-बोर्ड क्या है(What is Keyboard ?)
की-बोर्ड क्या है? कीबोर्ड कितने प्रकार के होते हैं, इसके अंदर उपलब्ध सभी बटन को किस नाम से जाना जाता है, और कौन बटन क्या कार्य करता है, इसकी विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में दिया गया है.
Keyboard क्या है?
कीबोर्ड कंप्यूटर का एक इनपुट डिवाइस है जो आंशिक रूप से टाइपराइटर की भांति होता है। कीबोर्ड का प्रयोग टेक्स्ट तथा करैक्टर इनपुट करने के लिए किया जाता है इसमें टाइपिंग करने के लिए बहुत सारा बटन (keys ) होता हैकार्य के आधार पर कीबोर्ड के प्रकार
कार्य के आधार पर कीबोर्ड दो प्रकार का होता है।१ - नार्मल कीबोर्ड ( Normal Keyboard):-
नार्मल कीबोर्ड में टाइपिंग करने के लिए सामान्यतः 104 से लगभग 108 keys होती है और यह ६ सेक्शन में बाटा गया रहता है.(i) फंक्शन किज़(Function keys):- F1 से F12 तक को कहते है।
(ii) अल्फान्यूमेरिक किज (Alphanumeric Keys):- A-Z, 0-9, !><*/\ तक कहते है।
(iii) कॉम्बिनेशन किज (Combination Keys):- Tab, Caps Lock , Shift ,Ctrl , Alt, Space bar, को कहते है।
(iv) होम किज (Home Keys):- insert, Home , Delete , Page Up ,Page Down , End को कहते है।
(v) ऐरो किज (Arrow keys or Control keys):- Left ,Right,Up , Down को कहते है।
(vi) न्यूमेरिक किज (Numeric keys) :- 0 से 9 तक के किज वाले भाग को कहते है।
२ - मल्टीमीडिया कीबोर्ड (Multimedia keys)
मल्टीमीडिया कीबोर्ड में टाइपिंग करने के लिए कम से कम १०९ किज (keys) होती है। और यह सात सेक्शन में बाटा गया होता है।(i) फंक्शन किज़(Function keys):- F1 से F12 तक को कहते है।
(ii) अल्फान्यूमेरिक किज (Alphanumeric Keys):- A-Z, 0-9, !><*/\ तक कहते है।
(iii) कॉम्बिनेशन किज (Combination Keys):- Tab, Caps Lock , Shift ,Ctrl , Alt, Space bar, को कहते है।
(iv) होम किज (Home Keys):- insert, Home , Delete , Page Up ,Page Down , End को कहते है।
(v) ऐरो किज (Arrow keys or Control keys):- Left ,Right,Up , Down को कहते है।
(vi) न्यूमेरिक किज (Numeric keys) :- 0 से 9 तक के किज वाले भाग को कहते है।
(vii) मल्टीमीडिया किज( Multimedia Keys) E-Mail, WWW , play, stop, आदि होती है।
यह भी जाने
एक कंप्यूटर सिस्टम के कम्पोनेंट्स ( Components of a Computer System )
एक डिजिटल कंप्यूटर की पांच मुख्य फंक्शनल यूनिट्स है।१ - इनपुट डिवाइस (Input Device)
२- प्रोसेसिंग डिवाइस (Processing Device)
३ - आउटपुट डिवाइस (Output Device)
४- मेमोरी (Memory)
५- सॉफ्टवेयर (Software)
इनपुट डिवाइस ( Input Device )
१ - कीबोर्ड (keyboard)२- माउस (Mouse)
३ - स्कैनर जॉयस्टिक्स (Joystick)
४- लाइटपेन (Light Pen)
५ - वॉयस इनपुट एंड रेकॉग्नीशन सिस्टम( Voice Input and Recognition System)
६ - ऑप्टिकल मार्क रीडर (O M R)
७ - मैग्नेटिक इंक करैक्टर रेकॉग्नीशन(M.I.C.R)
८ - वेब कैमरा (Web Camera)
९- वीडियो कैमरा (Video Camera)
१० - ट्रैकबॉल (Trackball)
११ - टच स्क्रीन (touch Screen)
१२ - बार कोड रीडर (B.C.R)
१३ - ऑप्टिकल करैक्टर रीडर(O.C.R)
१४ - ए. टी. एम (Automatic Teller Machine)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please Comment