नेटवर्क टोपोलॉजी क्या होता है, और कितने प्रकार के होते हैं तथा इस टोपोलॉजी का क्या लाभ और हानियां (What is Network Topology?, type of topology, Advantage and Disadvantages of topology)

What is Network Topology?, type of topology, Advantage and Disadvantages of topology. 


नेटवर्क टोपोलॉजी किसे कहते हैं?

नेटवर्किंग करने की विधि (mathoed) को टोपोलॉजी कहते हैं दूसरे शब्दों में आप समझ सकते हैं कि नेटवर्क में कंप्यूटर को किसी माध्यम द्वारा जोड़ने की भौगोलिक व्यवस्था को टोपोलॉजी कहते हैं. नेटवर्क टोपोलॉजी कई प्रकार के हो सकते हैं. हम कुछ मुख्य टोपोलॉजी जो सर्वाधिक प्रयोग में लाए जाते हैं उसके बारे में विस्तार से बताने जा  जिसे देखकर आप समझ सकते हैं.

टोपोलॉजी के प्रकार

टोपोलॉजी कई प्रकार के होते हैं जिसके बारे में  विस्तार से दिया गया है.

Bus Topology 

यह सबसे सरल टोपोलॉजी इसमें सभी कंप्यूटर एक ही संचार माध्यम से जुड़े होते हैं और उसी संचार माध्यम का साझा उपयोग आंकड़ों के आदान-प्रदान के लिए करते हैं इस प्रकार की टोपोलॉजी में आंकड़ों के संचार के लिए संचार माध्यम का खाली होना आवश्यक है. एक समय में केवल एक ही कंप्यूटर को आंकड़ा भेज सकते हैं अर्थात संचार कर सकते हैं. 

Bus Topology



Advantage of Bus Topology 

1- इसकी लागत काफी कम होते हैं.

2- इसमें नए Node  जोड़ना और हटाना आसान होता है.

3- किसी एक Node के खराब होने पर पूरा नेटवर्क प्रभावित नहीं होता है.

Disadvantage of bus topology

1- Computer की संख्या बढ़ाने पर डाटा संचार की गति काफी कम होती है.

2- संचार माध्यम के खराब होने पर पूरा नेटवर्क काम नहीं करता है.

Star Topology 

एक केंद्रीय कंप्यूटर होता है जिसे सरवर(server) कहते हैं इसी केंद्रीय कंप्यूटर से विभिन्न Node सीधे तारों द्वारा जुड़े होते हैं. इस प्रकार के नेटवर्क में डेटा संचरण की गति काफी तीव्र होती है क्योंकि किन्ही दो Node  के बीच डेटा संचरण में केवल 2 लाइनों का प्रयोग होता है. 

Star Topology


Advantage of Star Topology 

1-इसकी लागत कम होती.

2-  इस प्रकार के नेटवर्क में Node  की संख्या अधिक नहीं हो सकती क्योंकि ज्यादा node  की संख्या बढ़ाएंगे तो Server  कंप्यूटर पर बहुत अधिक दबाव पड़ेगा. 

3-  किसी एक Node  के खराब होने पर पूरा नेटवर्क प्रभावित नहीं होता है.

4- डेटा संचरण अर्थात डाटा का आने और जाने की गति काफी तेज होती है.

Disadvantage of star Topology 

1- इस प्रकार के नेटवर्क में Node  की संख्या बढ़ाने से डेटा संचरण की गति काफी कम हो जाती है क्योंकि जितना आप node  की संख्या बढ़ाएंगे उतना ही भार Server Computer  को पड़ेगा इसलिए आप Server की क्षमता के अनुसार है आप अपनी node  की संख्या रख सकते हैं.

2- केंद्रीय(Server)  कंप्यूटर खराब होने पर पूरा नेटवर्क प्रभावित हो जाता है अर्थात काम नहीं करता. 

Ring Topology 

इस प्रकार के नेटवर्क में कोई सरवर नहीं होता है इस नेटवर्क में सभी कंप्यूटर एक गोलाकार आकृति में तार के द्वारा जुड़े होते हैं प्रत्येक कंप्यूटर अपने आगे तथा पीछे के कंप्यूटरों से जुड़ा होता है इसका रूप गोलाकार होने के कारण इसे रिंग टोपोलॉजी कहा जाता है.

Ring Topology


Advantage of Ring Topology 

1- यह Topology  स्टार टोपोलॉजी से अधिक विश्वसनीय होते हैं क्योंकि इसमें डाटा संचरण में सभी कंप्यूटर सहभागी होते हैं.

2-  यह नेटवर्क किसी एक विशेष कंप्यूटर पर निर्भर नहीं होता है.

3- इस प्रकार के नेटवर्क में यदि कोई Node खराब हो जाता है तो डाटा संचरण दूसरे रास्ते से किया जाता है.

4- इसमें कम केबल की आवश्यकता होती है.

5- इसमें डाटा संचरण की गति काफी तेज होती है.

Disadvantage of Computer 

1- इस प्रकार के नेटवर्क में Node  की संख्या अधिक नहीं हो सकती.

2- इस प्रकार के नेटवर्क में Node  की संख्या बढ़ाने से डेटा संचरण की गति कम होती जाती है.

3. इस नेटवर्क को चलाने में कठिन सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है.

4- इस प्रकार के नेटवर्क में यदि दो अलग-अलग स्थान के Node खराब हो जाता है तो पूरा नेटवर्क प्रभावित हो जाता है. 


Tree Topology 

इस प्रकार की टोपोलॉजी में कंप्यूटर तार के द्वारा एक पेड़ की शाखाओं की तरह जुड़े होते हैं. इस नेटवर्क में एक मुख्य कंप्यूटर होता है जिसे सर्वर कंप्यूटर कहा जाता है या Root Node  कहा जाता है. Root Node को पैरंट node  तथा उससे सीधे जुड़े node  को चाइल्ड node  कहा जाता है. यदि किसी चाइल्ड node से कुछ अन्य node  सीधे जुड़े हैं तो उस node  सीधे जुड़े नोट का पैरंट नोड कहा जाता है.

Tree Topology


Advantage of Tree Topology 

1- यह टोपोलॉजी बहुत विश्वसनीय होती है क्योंकि इसमें डाटा संचरण के लिए सभी कंप्यूटर के बीच एक स्पष्ट मार्ग होता है.

2 - डेटा संचरण की गति अपेक्षाकृत अधिक होती है. 

3- इस प्रकार के नेटवर्क में Node  की संख्या अधिक हो सकती.

Disadvantage of Tree topology 

1- इस प्रकार के नेटवर्क में node  की संख्या बढ़ाने पर डेटा संचरण की गति कम होती जाती है. 

2- इस प्रकार के नेटवर्क में यदि कोई node  खराब हो जाता है तो उस node  के चाइल्ड node  का डाटा संचरण node  से टूट जाता है. अतः नेटवर्क का एक भाग खराब हो जाता है.

Completely Connected Topology or Mesh Topology. 

इस प्रकार के टोपोलॉजी में प्रत्येक कंप्यूटर नेटवर्क के अन्य कंप्यूटरों द्वारा सीधे केबल के माध्यम से जुड़ा होता है इसीलिए इसे Peer to Peer  या जाल टोपोलॉजी कहते हैं

Mesh Topology


Advantage of Mesh Topology 

1- यह टोपोलॉजी अधिक विश्वसनीय होती है, क्योंकि इसमें डाटा संचरण के लिए सभी कंप्यूटरों के बीच स्पष्ट मार्ग होता है.

2- डेटा संचरण की गति तीव्र होती है.

3- इस प्रकार के नेटवर्क में यदि कोई Node खराब हो जाता है तो डेटा संचरण दूसरे रास्ते से किया जाता है.

Disadvantage of Mesh Topology 

1- इस प्रकार के नेटवर्क में Node की संख्या बढ़ाना अधिक जटिल होता है.

2- इस प्रकार के नेटवर्क में काफी अधिक खर्च आता है.


साथियों इस लिंक पर क्लिक करके मेरे Youtube चैनल पर भी जा सकते है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आउटपुट डिवाइस क्या है? (What is Output device in Hindi)

MS Access में फार्म क्या होता है? और इसका प्रयोग क्यों करते हैं, और यह कितने प्रकार के होते हैं इसकी विस्तृत जानकारी (what is Form in MS Access 2016, and Type of Form in Access)

वाउचर क्या है ? और यह कितने प्रकार के होते हैं, इसकी विस्तृत जानकारी(What is Voucher and type of voucher in Tally)

मेमोरी क्या है?(What is Memory in hindi )

MS Access में query क्या होता है? और यह कितने प्रकार के होते हैं. (What is Query? And type of query in access 2016 in hindi)

टैली में ग्रुप क्या होता है? और कितने प्रकार के होते हैं उसकी विस्तृत जानकारी (What is Group in Tally and type of group)

MS Access 2016 मे Report क्या है? और यह कितने प्रकार की होती हैं, इसका प्रयोग क्यों किया जाता है, इसकी विस्तृत जानकारी. (What is Report in MS Access 2016? And Type of Report in access, how to use MS access)

कंप्यूटर की विशेषताएं (Characteristics of Computer in Hindi )

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है ? (What is Microsoft Office ? )

एम.एस वर्ड के इंसर्ट टैब का उपयोग( Use of Insert Tab in M.S Word )