संदेश

मई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ईमेल क्या होता है? ईमेल का प्रयोग किन किन कार्यों में होता है, ईमेल कैसे बनाते हैं? E-mail कैसे ओपन करते हैं, ईमेल कैसे भेजते हैं E-mail से जुड़े सभी प्रकार की जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलेगा.

चित्र
ईमेल क्या है?(What is E-Mail?)  ई-मेल इलेक्ट्रॉनिक मेल का संक्षिप्त नाम है, E-Mail का पूरा नाम Electronic Mail होता है. ईमेल के द्वारा आप किसी संदेश को इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज के रूप में किसी दूसरे व्यक्ति के पास भेजे जाते हैं, ई-मेल के प्रयोग से आप विश्व के किसी भी कोने पर बैठे व्यक्ति को अपना संदेश भेज सकते हैं, तथा प्राप्त भी कर सकते हैं.   ई-मेल आजकल इतना प्रचलित और आवश्यक हो गया है, ईमेल किसी व्यक्ति का आईडेंटिटी बन गया है, यदि आपको इंटरनेट की कुछ सेवाएं का प्रयोग करना है, तो आपके पास ईमेल होना आवश्यक है, तभी आप उस सर्विस का प्रयोग कर सकते हैं, उदाहरण के लिए यदि आपको यूट्यूब चलाना है,  चैनल बनाना है, गूगल फोटो, ड्राइव  आदि सेवाओं का प्रयोग तभी कर सकते हैं, जब आपके पास जीमेल में बनी ईमेल हो. इसके अलावा तमाम तरह के जो फाइनेंसियल ऐप आ रहे हैं जिसके द्वारा आप पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं या सीधे अपने बैंक में किसी के द्वारा पैसा मंगा सकते हैं जैसे paytm, phonepay, google pay, bhartpay आदि तब भी आपके पास ईमेल का होना आवश्यक है. इस तरह वर्तमान समय में आप समझ सकते हैं, कि ईमेल कितना आवश्यक हो