MS outlook सॉफ्टवेयर क्या है?
.png)
Outlook सॉफ्टवेयर क्या है, इसका प्रयोग क्यों और कैसे किया जाता है इसकी जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी . MS outlook सॉफ्टवेयर क्या है? MS Outlook माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा बनाया गया एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जिसे पर्सनल इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सिस्टम भी कहते हैं. इस सॉफ्टवेयर के प्रयोग से आप ईमेल किसी व्यक्ति के पास भेज सकते हैं और किसी व्यक्ति के द्वारा भेजे गए E-mail देख सकते हैं. इसके अलावा भी इस सॉफ्टवेयर में मेल से संबंधित बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध है जिसे आप YouTube देख सकते हैं इसके बारे में बहुत YouTuber वीडियो बनाएंगे जिसे देखकर आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. Outlook की सबसे खास बात यह है कि आप यहां से अपने इनबॉक्स(inbox) में आए हुए मैसेज को बिना इंटरनेट कनेक्ट हुए भी देख सकते हैं और आए हुए मैसेज को मैनेज कर सकते है. और इस सॉफ्टवेयर में आप एक से अधिक कोई भी ईमेल एड्रेस जोड़ सकते हैं, यह सॉफ्टवेयर आपको एमएस ऑफिस पैकेज के साथ उपलब्ध रहता है यदि आप अपने कंप्यूटर में एमएस ऑफिस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया है तो एमएस ऑफिस software के लिस्ट में आपको आउटलुक सॉफ्टवेयर दिखेग...