What is booting ( कंप्यूटर बूटिंग क्या है)
What is booting ( कंप्यूटर बूटिंग क्या है)
Booting का अर्थ है स्टार्ट या कंप्यूटर सिस्टम को रेडी करना कंप्यूटर की बूटिंग(booting ) रोम के निर्देशों को मेन मेमोरी में लोड करने में मदद करती है रोम(ROM) चिप में एक छोटी सी बूटस्ट्रैप(boot strap) रूटीन प्रोग्राम होती है जो ऑटोमेटिक रूप से क्रियान्वित (execute) हो जाती है जब भी कंप्यूटर को आन (ON) अर्थात चालू या रिसेट (reset) अर्थात दोबारा चालू किया जाता है तो बूटस्ट्रैप रूटीन प्रोग्राम ऑपरेटिंग सिस्टम को ढूंढती (find) है और इसे लोड करती है.
साथियों दूसरे शब्दों में आप कह सकते हैं कि कंप्यूटर को स्टार्ट होने की प्रक्रिया को booting कहते हैं
साथियों आइए अब यह जानते हैं की बुकिंग कितने प्रकार का होता है और यह क्या होते हैं.
Type of booting( बूटिंग के प्रकार)
साथियों कंप्यूटर की बुकिंग दो प्रकार की होती है जिसका नाम (1) cold booting (2)warm booting.
Cold booting
साथियों जब computer बंद रहता है और आप सीपीयू के पावर अर्थात स्टार्ट बटन को एक बार क्लिक करते हैं अर्थात दबाते हैं तो कुछ समय लगता है उसके बाद कंप्यूटर आन होता है तो कंप्यूटर को ऑन होने में जो समय लगा उसे कोल्ड बूटिंग कहेंगे.
साथियों आप ऐसा सोचिए जब आप कंप्यूटर को चालू करने गए हैं उस समय कंप्यूटर चल नहीं रहा था बल्कि वह ठंडा था इसका English होता है कोल्ड इसलिए इस प्रकार कंप्यूटर को ऑन करने की प्रक्रिया को कोल्ड बूटिंग कहा गया.
Warm booting
साथियों कभी-कभी ऐसा होता है कि हम कंप्यूटर पर कार्य कर रहे होते हैं लेकिन किसी कारणवश हमारा कंप्यूटर सही ढंग से वर्क नहीं करता है उसका व्यवहार अलग अलग तरह का जैसे धीरे चलना, कोई प्रोग्राम को खोलें तो व्यस्त हो जाना या रुक जाए. जब इस तरह की समस्याएं आती हैं तो हम सीपीयू में रीस्टार्ट बटन को एक बार क्लिक करें या स्टार्ट मेनू में जाकर रीस्टार्ट ऑप्शन के द्वारा कंप्यूटर को रीस्टार्ट करते हैं तो हमारा कंप्यूटर बंद होता है फिर स्टार्ट होता है तो फिर इस प्रकार कंप्यूटर को स्टार्ट होने में जो समय लगा उसे वार्म बूटिंग कहते हैं.
साथियों आप इसको इस तरह से समझ सकते हैं कि जब आप कंप्यूटर प्रयोग कर रहे थे तो उस समय कंप्यूटर आपका warm जिसका हिंदी होता है गर्म था लेकिन आपने फिर उसको रीस्टार्ट किया तो कंप्यूटर बंद हुआ और फिर चालू हुआ इसलिए इस प्रकार computer स्टार्ट होने की प्रक्रिया को वार्म बूटिंग कहा गया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please Comment