MS Word रिव्यू टैब की विस्तृत जानकारी(Review tab in ms word 2016 in hindi)

 Review Tab in word का प्रयोग क्यों किया जाता है तथा इसमें उपलब्ध सभी ऑप्शन की विस्तृत जानकारी post में दिया गया हैं. 

 एमएस वर्ड के रिव्यु टैब को Proofing,  comments, Tracking, changes,compare, protect,  ग्रुप में बांटा गया है आप रिव्यू टैब को माउस से क्लिक करके  ओपन कर सकते हैं आप चाहे तो keyboard से Alt+p   क्लिक करके ओपन कर सकते हैं
review tab ms word 

Proofing Group

एमएस वर्ड 2016 रिव्यू टैब प्रूफिंग ग्रुप का प्रयोग डॉक्यूमेंट के पेज में लिखे गए शब्द और ग्रामर की प्रूफिंग  अर्थात  प्रमाणित  करने के लिए प्रयोग में  लाया जाता है  इसके  अंतर्गत स्पेलिंग एंड ग्रामर, रिसर्च, thesaurus, ट्रांसलेट, सेट लैंग्वेज, वर्ड काउंट ऑप्शन होते हैं

Spelling and grammar 

 इस कमांड का प्रयोग वर्ड डॉक्यूमेंट में लिखे गए मैटर में स्पेलिंग और ग्रामर मैं  कोई गलती  होगी तो  उसकी चेकिंग करने के लिए किया जाता है यदि  आपके डॉक्यूमेंट में  कोई वर्ड  या वाक्य  गलत है तो  उसकी जांच  स्पेलिंग एंड ग्रामर कमांड के द्वारा  करके  आप बिना किसी हेल्प के  सुधार सकते हैं  मित्रों  जब आप  इस कमांड पर क्लिक करेंगे तो  यदि आपके डॉक्यूमेंट में कोई गलती है  तो  एक  स्पेलिंग एंड ग्रामर  का  डायलॉग  बॉक्स  अर्थात  एक विंडो  ओपन होगा  जिसमें  आपके डॉक्यूमेंट पेज में  हुई गलतियों  को  दिखाएगा  और  सजेस्ट  भी करेगा आप अपने अनुसार बदल सकते हैं.

Research

   research command  का प्रयोग  document  के पेज में लिखे गए किसी अक्षर  या वाक्य को फ्रांस और स्पेनिश लैंग्वेज में  समानांतर शब्द  देख सकते हैं कि उस शब्द का अन्य लैंग्वेज में क्या कहा जाता है या कैसे लिखा जाता है

Thesaurus 

इस ऑप्शन का प्रयोग डॉक्यूमेंट के पेज में लिखे गए शब्द या वाक्य के समानांतर शब्द जानने के लिए किया जाता है जब आप thesaurus पर क्लिक करेंगे तो आपके विंडो के राइट साइड में एक टास्क पेन ओपन होगा जिसमें किसी शब्द को लिखकर उसका समानांतर शब्द देख सकते हैं

Translate 

 इस कमांड का प्रयोग आप अपने डॉक्यूमेंट के पेज में लिखे गए शब्द का फ्रांस और स्पेनिश लैंग्वेज में बदल कर देख सकते हैं कि उस शब्द का फ्रांस और स्पेनिश लैंग्वेज में क्या कहा जाता है और कैसे लिखा जाता

Word count

 इस कमांड का प्रयोग आप अपनी डॉक्यूमेंट के पेज में लिखें वर्ल्ड पूरा अक्षर स्पेस के साथ और बिना स्पेस के साथ पैराग्राफ और लाइन कितना है यह जान सकते हैं और साथ में आप यह भी जान सकते हैं कि आप अपने डॉक्यूमेंट में कितना पेज है इन सब का डीटेल्स एक विंडो में दिखाएगा मित्रों जब आप वर्ड काउंट कमांड पर क्लिक करेंगे तो एक वहां एक विंडो ओपन होगा जिसमें सभी इंफॉर्मेशन दिखेगा

Comment

   कमेंट ग्रुप के अंतर्गत कमेंट लिखने से संबंधित ऑप्शन होते हैं जिसमें न्यू कमेंट डिलीट प्रीवियस और नेक्स्ट होता है मित्रों न्यू कमेंट ऑप्शन का प्रयोग आप अपने डॉक्यूमेंट के पेज में किसी अक्षर शब्द वाक्य या पैराग्राफ के बारे में कोई टिप्पणी लिखना चाहते हैं तो न्यू कमेंट ऑप्शन के द्वारा बहुत आसानी से लिख सकते हैं इसके लिए आपको जिसके बारे में कमेंट लिखना है उसको चुनना होगा फिर न्यू कमेंट पर क्लिक करेंगे तो आप देखेंगे कि रेड कलर का चारों तरफ से घिरा हुआ एक बॉक्स मिलेगा जो उस वर्ड से जिसके बारे में आप कमेंट लिख रहे हैं एक लाइन से जुड़ा होगा फिर आप अपना टिप्पणी लिख सकते हैं और आप चाहे तो डिलीट कर सकते हैं और अपने डॉक्यूमेंट में आप जितना चाहे उतना कमेंट लिख सकते हैं फिर एक कमेंट से दूसरे कमेंट में जाने के लिए नेक्स्ट और प्रीवियस ऑप्शन का प्रयोग करके और जा सकते हैं वैसे आप माउस से क्लिक करके भी किसी भी कमेंट पर जा सकते हैं.

Tracking group

  इस ग्रुप के अंतर्गत आपको ट्रैक चेंज  lock tracking, all markup, show markup, reviewing pane  ऑप्शन होते हैं मित्रों ट्रैक चेंज के द्वारा आप अपने डॉक्यूमेंट में ट्रैक लगा सकते हैं और ट्रेकिंग ऑप्शन के द्वारा आप अपने डॉक्यूमेंट में लगाए गए ट्रेकिंग को लाख भी कर सकते हैं मित्रों ट्रैक लगाने से यह फायदा होता है कि कोई दूसरा व्यक्ति यदि आपके डॉक्यूमेंट में कोई भी संशोधन करता है अर्थात छेड़छाड़ करता है तो वह सभी जानकारी आपको मिल जाती है कि आपके डॉक्यूमेंट में क्या करने की कोशिश की गई है उदाहरण के लिए यदि कोई व्यक्ति आपके डॉक्यूमेंट में कोई शब्द या वाक्य को डिलीट करता है या संशोधन करता है या फॉर्मेटिंग करता है वह सभी चीजें आपको मालूम चल जाएगी और आप फिर अपनी पुरानी अवस्था में अर्थात ओरिजिनल मोड में अपने डॉक्यूमेंट को कर सकते हैं मित्रों इसके अलावा आप रिलीविंग पेन और show markup और ऑल मार्क ऑप्शन के द्वारा आप अपने ट्रैकिंग को देखने के लिए प्रयोग कर सकते हैं

Changes

   चेंज ग्रुप के अंतर्गत एक्सेप्ट और रिजेक्ट प्रीवियस और नेक्स्ट ऑप्शन होते हैं मित्रों यदि आपके डॉक्यूमेंट में ट्रैक लगाया गया है और कोई व्यक्ति किसी भी तरह का कोई संशोधन किया है तो उस संशोधन को आप यदि एक्सेप्ट करना चाहते हैं अर्थात स्वीकार करना चाहते हैं तो एक्सेप्ट ऑप्शन के द्वारा उसकी गई संशोधन हो आप अपने डॉक्यूमेंट में जोड़ सकते हैं यदि उस संशोधन को हटाना चाहते हैं और अपनी पुरानी अवस्था में ही लाना चाहते हैं तो रिजेक्ट ऑप्शन के द्वारा उसे रिजेक्ट कर सकते हैं अर्थात हटा सकते हैं और एक ट्रैकिंग से दूसरे ट्रैकिंग पर आने और जाने के लिए प्रीवियस और नेक्स्ट ऑप्शन का प्रयोग कर सकते हैं वैसे आप चाहे तो अपने माउस से ही क्लिक करके अपनी पुनर स्थिति में जा सकते हैं

 Compare 

 रिव्यू टैब के अंतर्गत कंपेयर ग्रुप का प्रयोग इसलिए किया जाता है यदि आपके कंप्यूटर में अलग-अलग वर्जन का फाइल एमएस वर्ड में बनाई हुई है तो कंपेयर कमांड के द्वारा आप उन दोनों फाइलों में क्या समानता है और क्या और समानता है इसकी जानकारी बहुत आसानी से प्राप्त कर सकते हैं मित्रों जब आप कंपेयर ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा जिसमें ओरिजिनल डॉक्यूमेंट चुनने के लिए और रिवाइज्ड डॉक्यूमेंट चुनने के लिए ऑप्शन होंगे फिर दोनों ऑप्शन ओं में अलग-अलग फाइलों को चुनकर ओके बटन क्लिक करने पर आप देखेंगे कि आपके दोनों फाइलें बटी हुई दिखाई देगी और वहां आपको विभिन्न प्रकार की सूचनाएं प्रदर्शित होंगे जिसे आप आसानी से समझ सकते हैं

Protect

 प्रोटेक्ट ग्रुप के अंतर्गत restrict editing. कमांड्स होता हैं जिसके द्वारा आप अपने डॉक्यूमेंट को विभिन्न प्रकार से प्रोटेक्ट करने की सुविधा उपलब्ध कराता है यदि आप चाहते हैं कि अपनी डॉक्यूमेंट को इस प्रकार से प्रोटेक्ट करें पासवर्ड के द्वारा कि कोई व्यक्ति सिर्फ उसे पढ़ ले तो उसके लिए आप इसका यूज कर सकते हैं आप चाहे तो केवल कमेंट को ही प्रोटेक्ट कर सकते हैं मित्रों जब आप इस कमांड पर क्लिक करेंगे तो डॉक्यूमेंट के राइट साइड में एक टास्क पेन ओपन होगा जिसमें formatting, restrictions,  editing restrictions,  exceptional, चेक बॉक्स  को  चेक कर  देंगे  उसके बाद start enforcement  पर क्लिक करने से पासवर्ड डालने के लिए आपके सामने एक विंडो ओपन होगा जिसने आप अपने पासवर्ड को डालकर उस डॉक्यूमेंट को प्रोटेक्ट कर सकते हैं,

MS Word  की प्रत्येक टैब के साथ उसकी कमांड की विस्तृत जानकारी  दिया गया है कृपया दिए गए लिंक पर क्लिक करें  

MS Excel  की प्रत्येक टैब की विस्तृत जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

MS Access  की जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके उस टॉपिक की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।  



MS PowerPoint  की जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके उस टॉपिक की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आउटपुट डिवाइस क्या है? (What is Output device in Hindi)

MS Access में फार्म क्या होता है? और इसका प्रयोग क्यों करते हैं, और यह कितने प्रकार के होते हैं इसकी विस्तृत जानकारी (what is Form in MS Access 2016, and Type of Form in Access)

वाउचर क्या है ? और यह कितने प्रकार के होते हैं, इसकी विस्तृत जानकारी(What is Voucher and type of voucher in Tally)

मेमोरी क्या है?(What is Memory in hindi )

MS Access में query क्या होता है? और यह कितने प्रकार के होते हैं. (What is Query? And type of query in access 2016 in hindi)

टैली में ग्रुप क्या होता है? और कितने प्रकार के होते हैं उसकी विस्तृत जानकारी (What is Group in Tally and type of group)

MS Access 2016 मे Report क्या है? और यह कितने प्रकार की होती हैं, इसका प्रयोग क्यों किया जाता है, इसकी विस्तृत जानकारी. (What is Report in MS Access 2016? And Type of Report in access, how to use MS access)

कंप्यूटर की विशेषताएं (Characteristics of Computer in Hindi )

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है ? (What is Microsoft Office ? )

एम.एस वर्ड के इंसर्ट टैब का उपयोग( Use of Insert Tab in M.S Word )