Reference tab in MS Word 2016 in Hindi (रिफरेन्स टैब की विस्तृत जानकारी )

एमएस वर्ड के रिफरेन्स टैब के अंतर्गत उपलब्ध कमांड की विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में दिया गया है.(Reference tab in MS Word 2016 in Hindi) 

 एमएस वर्ड में रिफरेंस टैब को 6 ग्रुप में बांटा गया है, जो क्रमशः table of contents,  footnotes, citations&bibliography, captions, index,  table of authorities
Reference 2016

table of contents

 टेबल आफ कंटेंट्स ग्रुप के अंतर्गत table of contents, add text, update table command  होते हैं  जिसके द्वारा आपको डॉक्यूमेंट के पेज में बनाए गए heading की   clickable table Heading index बना सकते हैं जिस पर आप mouse pointer  को लेकर जाएंगे तो माउस प्वाइंटर हैंडलूम symbol में चेंज हो जाएगा और आप CTRL के साथ उस HEADING पर क्लिक करेंगे तो आप सीधे उस हेडिंग तक पहुंच जाएंगे. और एड टेक्स्ट और अपडेट टेबल के द्वारा document में कोई नया हेडिंग बनाया गया हो तो उसे पूर्व बनाए गए हेडिंग टेबल में अपडेट करके ऐड कर सकते हैं

Footnote Group

 insert footnote group  के अंतर्गत footnote  और Endnote ऑप्शन होते हैं जो आप अपने डॉक्यूमेंट के प्रत्येक पेज में आप चाहे तो footnote लिख सकते हैं और डॉक्यूमेंट पेज के लास्ट में EndNote लिख   सकते हैं.
 मित्रों फुटनोट प्रत्येक पेज के नीचे किसी भी शब्द के बारे में लिखा गया नोट होता है होता है तथा Endnote  डॉक्यूमेंट के आखिरी पेज में लिखा गया नोट होता है है.

citations&bibliography

   आप यहां से अपने डॉक्यूमेंट के पेज में जो भी बुक या फिल्म इंटरव्यू रिपोर्ट आदि आदि लिख रहे हैं तो उसके बारे में source  (स्रोत )भर सकते हैं जिससे पता चल जाता है कि यह किताब किसने लिखा है इसको छापने वाला कौन है इसमें कितने pages हैं आदि बहुत जानकारियां सिटेशन के द्वारा भरी जाती है और डॉक्यूमेंट पेज पर कहीं भी insert की जा सकती है. 

captions

    कैप्शन ग्रुप के द्वारा आप अपने डॉक्यूमेंट के पेज में इंसर्ट किए गए फिगर, टेबल ,इक्वेशन का नाम दे सकते हैं और उसका clickable Index टेबल बना सकते हैं.

index

 इंडेक्स ग्रुप के अंतर्गत मार्क एंट्री और इंसर्ट इंडेक्स ऑप्शन होते हैं जिनके द्वारा  आप अपने डॉक्यूमेंट में लिखे गए मैटर में मार्किंग करके उसका इंडेक्स बना सकते हैं

table of authorities

  table of authorities  के अंतर्गत  mark citation, insert table of authorities  कमांड सोते हैं इनके द्वारा आप अपने डॉक्यूमेंट के पेज में लिखे गए मैटर की मार्किंग कर उसका भी  index टेबल बना सकते हैं.

MS Word  की प्रत्येक टैब के साथ उसकी कमांड की विस्तृत जानकारी  दिया गया है कृपया दिए गए लिंक पर क्लिक करें  

MS Excel  की प्रत्येक टैब की विस्तृत जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

MS Access  की जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके उस टॉपिक की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।  



MS PowerPoint  की जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके उस टॉपिक की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आउटपुट डिवाइस क्या है? (What is Output device in Hindi)

MS Access में फार्म क्या होता है? और इसका प्रयोग क्यों करते हैं, और यह कितने प्रकार के होते हैं इसकी विस्तृत जानकारी (what is Form in MS Access 2016, and Type of Form in Access)

वाउचर क्या है ? और यह कितने प्रकार के होते हैं, इसकी विस्तृत जानकारी(What is Voucher and type of voucher in Tally)

मेमोरी क्या है?(What is Memory in hindi )

MS Access में query क्या होता है? और यह कितने प्रकार के होते हैं. (What is Query? And type of query in access 2016 in hindi)

टैली में ग्रुप क्या होता है? और कितने प्रकार के होते हैं उसकी विस्तृत जानकारी (What is Group in Tally and type of group)

MS Access 2016 मे Report क्या है? और यह कितने प्रकार की होती हैं, इसका प्रयोग क्यों किया जाता है, इसकी विस्तृत जानकारी. (What is Report in MS Access 2016? And Type of Report in access, how to use MS access)

कंप्यूटर की विशेषताएं (Characteristics of Computer in Hindi )

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है ? (What is Microsoft Office ? )

एम.एस वर्ड के इंसर्ट टैब का उपयोग( Use of Insert Tab in M.S Word )