Tally Prime Software क्या है? और इसकी विशेषताएं क्या है इसका प्रयोग किस लिए किया जाता है । आइए जानते है।

Tally Prime Software क्या है ? और इसकी विशेषताएं क्या है?

Tally Prime 


Tally Prime एक Business Management Software है। जिसका प्रयोग छोटे (small) माध्यम (Medium) वाले बिजनेस मे अकाउंटिंग करने के लिए किया जाता है। इस सॉफ्टवेयर को इस तरह से बनाया गया है कि इसमें सभी प्रकार की accounting कर सकते हैं जैसे account mangement, inventory, Taxation, banking, payroll आदि। टैली प्राइम software के अलावा और भी साफ्टवेयर है बाजार मे किन्तु 

Business कि accounting करने के लिए लेकिन टैली software को टक्कर कोई न दे पाया है। इसलिए यह software सिर्फ भारत मे ही नही बल्कि अन्य देश भी इसका प्रयोग बड़े पैमाने पर  किया जा रहा है।

Tally प्रयोग करने मे भी बहुत सरल और आसान है और बहुत विश्वसनीय सॉफ्टवेयर हैं। 

Tally एक भारतीय कंपनी है जो 1986 मे इसकी स्थापना हुआ था इसका संस्थापक श्याम सुंदर गोएनका और उनके पुत्र भरत गोएनका ने किया था।  

Tally Software का पूरा नाम (Transaction Allowed in a linear line yards) है।

Tally Prime Software की निम्नलिखित विशेषताएं है। 

टैली प्राइम साफ्टवेयर का प्रयोग सभी प्रकार की accounting करने के लिए सक्षम है इस लिए tally software लगभग  पूरी दुनिया मे इसकी विस्तार हो रहा है। Tally Software की कुछ खास बात है जैसे

  • सरलीकृत इंटरफ़ेस
  • ज्ञानवर्धक व्यावसायिक रिपोर्टें
  • चालान और लेखांकन
  • जीएसटी/कराधान
  • सूची प्रबंधन
  • नकदी प्रवाह प्रबंधन
  • मल्टीटास्किंग क्षमताएँ
  • व्यावसायिक डेटा ऑनलाइन एक्सेस
  • सुरक्षित डेटा

टैली प्राइम साफ्टवेयर को डाउनलोड कैसे करें।

टैली प्राइम software को डाउनलोड करने के लिए इस विडियो को देखे दिए गए लिंक पर क्लिक करके। 

साथियों यदि आप मेरे Youtube channel पर जाना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।


इन्हे भी जाने







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आउटपुट डिवाइस क्या है? (What is Output device in Hindi)

MS Access में फार्म क्या होता है? और इसका प्रयोग क्यों करते हैं, और यह कितने प्रकार के होते हैं इसकी विस्तृत जानकारी (what is Form in MS Access 2016, and Type of Form in Access)

वाउचर क्या है ? और यह कितने प्रकार के होते हैं, इसकी विस्तृत जानकारी(What is Voucher and type of voucher in Tally)

मेमोरी क्या है?(What is Memory in hindi )

MS Access में query क्या होता है? और यह कितने प्रकार के होते हैं. (What is Query? And type of query in access 2016 in hindi)

टैली में ग्रुप क्या होता है? और कितने प्रकार के होते हैं उसकी विस्तृत जानकारी (What is Group in Tally and type of group)

MS Access 2016 मे Report क्या है? और यह कितने प्रकार की होती हैं, इसका प्रयोग क्यों किया जाता है, इसकी विस्तृत जानकारी. (What is Report in MS Access 2016? And Type of Report in access, how to use MS access)

कंप्यूटर की विशेषताएं (Characteristics of Computer in Hindi )

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है ? (What is Microsoft Office ? )

एम.एस वर्ड के इंसर्ट टैब का उपयोग( Use of Insert Tab in M.S Word )