Tally Prime Software क्या है? और इसकी विशेषताएं क्या है इसका प्रयोग किस लिए किया जाता है । आइए जानते है।
Tally Prime Software क्या है ? और इसकी विशेषताएं क्या है?
Tally Prime |
Tally Prime एक Business Management Software है। जिसका प्रयोग छोटे (small) माध्यम (Medium) वाले बिजनेस मे अकाउंटिंग करने के लिए किया जाता है। इस सॉफ्टवेयर को इस तरह से बनाया गया है कि इसमें सभी प्रकार की accounting कर सकते हैं जैसे account mangement, inventory, Taxation, banking, payroll आदि। टैली प्राइम software के अलावा और भी साफ्टवेयर है बाजार मे किन्तु
Business कि accounting करने के लिए लेकिन टैली software को टक्कर कोई न दे पाया है। इसलिए यह software सिर्फ भारत मे ही नही बल्कि अन्य देश भी इसका प्रयोग बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।
Tally प्रयोग करने मे भी बहुत सरल और आसान है और बहुत विश्वसनीय सॉफ्टवेयर हैं।
Tally एक भारतीय कंपनी है जो 1986 मे इसकी स्थापना हुआ था इसका संस्थापक श्याम सुंदर गोएनका और उनके पुत्र भरत गोएनका ने किया था।
Tally Software का पूरा नाम (Transaction Allowed in a linear line yards) है।
Tally Prime Software की निम्नलिखित विशेषताएं है।
टैली प्राइम साफ्टवेयर का प्रयोग सभी प्रकार की accounting करने के लिए सक्षम है इस लिए tally software लगभग पूरी दुनिया मे इसकी विस्तार हो रहा है। Tally Software की कुछ खास बात है जैसे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please Comment