जीएसटी क्या है (what is GST in Hindi)
जीएसटी क्या है? GST कितने प्रकार का होता है, जीएसटी के कितने रेट होते हैं, किस प्रकार की लेनदेन पर पर कौन से जीएसटी लगाई जाती है, यह सभी जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलेगी.
GST क्या है ?
GST का पूरा नाम Goods and Service Tax है यह सामान(Goods) और सेवाओं(Service) पर ली जाने वाली एक अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax) है.
अप्रत्यक्ष कर का तात्पर्य है Tax लगाया जाता है X पर अर्थात बिजनेसमैन (Manufacturers, wholesaler, Retailer) और वसूला जाता है Y से अर्थात उपभोक्ता (consumer) से.
जब कोई Manufacturers, wholesaler, Retailer द्वारा सामान (goods)और सेवा(service) बेचा जाता है तो उस वस्तु की कीमत पर सरकार के निर्देशानुसार जीएसटी टैक्स अलग से खरीदने वाले व्यक्ति से वसूलता है
उदाहरण के लिए किसी वस्तु की कीमत X है और उस पर ली गई Tax Y है तो विक्रेता को Y रकम सरकार की खाते में या सरकार द्वारा अधिकृत काउंटर पर जमा कराना होगा.
Objective of GST (GST का उद्देश्य)
जीएसटी टैक्स का उद्देश्य देश में एक समान और पारदर्शी प्रत्यक्ष कर प्रणाली का विकास करना है, जिससे व्यापार करने में सरलता, टैक्स के आधार(Base) को बढ़ाना और टैक्स के रेवेन्यू को बढ़ाना, मल्टीपल कर(tax) ढांचे को हटाना व्यवसाय द्वारा आयकर रिटर्न दाखिल करने में आसान हो और जीडीपी को बढ़ाना है.
भारत मे GST 1 July 2017 को रात 12:00 बजे से पूरे देश में लागू किया गया.
Type of GST (जीएसटी के प्रकार)
भारत में जीएसटी तीन प्रकार का होता है
(1) IGST (Intigrated Goods and service Tax)
(2) CGST (Central Goods and Service Tax)
(3) SGST (State Goods and Service Tax)
आइए समझते हैं कि IGST, CGST, SGST क्या होता है. कब और किस परिस्थिति में कौन सा टैक्स लगेगा.
IGST क्या है?)
IGST का पूरा नाम Itigrated goods and service tax होता है. जब कोई सामान या सेवा एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच लेन-देन होता है वहां IGST लगता है. और यह टेक्स केंद्र सरकार कि खाते में जमा होती है.
दूसरे शब्दों में आप समझ सकते हैं कि जब कोई व्यापारी अपना सामान और सेवा अपने राज्य के बाहर किसी अन्य राज्य में बेचता है तो वहां पर वह अपनी ग्राहक से IGST वसुलता है और IGST के नाम पर ली गई रकम वह केंद्र गवर्नमेंट के खाते में जमा करता है.
CGST क्या है?
CGST का पूरा नाम central goods and service tax है. जब कोई सामान या सेवा एक राज्य के अंदर ही लेन-देन होता है वहां दो टैक्स CGST और SGST लगता है. CGST केंद्र सरकार के लिए ली जाती है और केंद्र सरकार कि खाते में जमा होती है.
SGST क्या है?
SGST का पूरा नाम State goods and service tax है. जब कोई सामान या सेवा एक राज्य के अंदर ही लेन-देन होता है वहां दो टैक्स CGST और SGST लगता है. SGST राज्य सरकार के लिए ली जाती है और राज्य सरकार कि खाते में जमा होती है.
GST Rate of Goods
जीएसटी काउंसिल के द्वारा कौन सी वस्तुओं पर कितना प्रतिशत जीएसटी लगेगा इसका slab निर्धारित किया है जो निम्न है.
1- 0% zero.
2- 5%
3- 12%
4- 18%
5- 28%
जीएसटी काउंसिल ने आवश्यक वस्तुओं पर कम से कम टैक्स लगाकर जीएसटी को ज्यादा न्याय पूर्ण बनाने की कोशिश की गई है और विलासितापूर्ण व कम महत्वपूर्ण वस्तुओं पर ज्यादा से ज्यादा टैक्स लगाया गया है.
जैसे
0% के अंतर्गत गेहूं, चावल, आटा ,मैदा ,बेसन ,चूड़ा ,ब्रेड , दूध, लस्सी ,खुला पनीर, मीट मछली, फल सब्जियां, प्रसाद नमक सेंधा काला नमक कुमकुम बिंदी सिंदूर चूड़ियां पान के पत्ते गर्भनिरोधक स्टांप पेपर कोर्ट के कागजात डाक विभाग के पोस्ट कार्ड लिफाफे किताबें पेंसिल समाचार पत्र पत्रिकाएं मैप एटलस ग्लोब हैंडलूम मिट्टी के बर्तन खेती में इस्तेमाल होने वाले औजार बीज बिना ब्रांड के ऑर्गेनिक खाद सभी तरह के गर्भनरोधक ब्लड सुनने की मशीन etc.
5% के अंतर्गत
12% के अंतर्गत नमकीन, भुजिया ,बटर ,मोबाइल फोन ,ड्राई फ्रूट ,जूस सोया मिल्क दूध युक्त ड्रिंक, अगरबत्ती, कैंडल ,होमियो दवाएं , प्लास्टर, दूध पाउडर , सिलाई मशीन ,सुई, एक्सरसाइज बुक क्राफ्ट, चश्मे etc
18%- हेयर आयल, साबुन ,टूथपेस्ट, पेस्टी ,केक, कैमरा, स्टील के बर्तन, स्पीकर, चाइना से बनी घरेलू चीजें, कांच के बोतल, जनरेटर इलेक्ट्रॉनिक मोटर ,पाइप ,नट बोल्ट etc
28% के अंतर्गत परफ्यूम, शैंपू , ड्यूटी, या मेकअप के सामान ,टीवी, फ्रिज वाशिंग, मशीन, प्रिंटर , फोटो कॉपी ,फैक्स मशीन ,गाड़ियां, प्लाई बोर्ड आदि.
साथियों इस लिंक पर क्लिक करके मेरे Youtube चैनल पर भी जा सकते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please Comment