एकाउंटिंग से क्या लाभ है?(Advantage of Accounting?)
एकाउंटिंग से क्या लाभ होते हैं इसकी संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में दी गई है.
किसी व्यापार में एकाउंटिंग करना कितना जरूरी है आप निम्नलिखित चरणों में समझ सकते हैं.
1:- एकाउंटिंग व्यापार का आईना होता है.
आप जानते हैं कि व्यापार में प्रत्येक लेनदेन को Systematic ( व्यवस्थित) तरीके से लिखा जाता है, इसलिए व्यापारी अपने एकाउंटिंग को देखकर अपनी व्यापार की स्थिति को जान सकता है कि मेरे व्यापार का क्या स्थिति है. इसलिए हम कह सकते हैं कि एकाउंटिंग व्यापार का आईना होता है.
व्यापार में गलती से बचाव
व्यापार में व्यापारी द्वारा जो भी पिछले Financial Years में गलतियां की गई होती है, उन गलतियों को व्यापारी Next Financial Years में गलती करने से बचता है.
व्यवसाय की आर्थिक स्थिति का ज्ञान
जब व्यापारी अपने व्यवसाय की एकाउंटिंग करता है, तो उसकी व्यवसाय की प्रत्येक ट्रांजैक्शन की लिखित डॉक्यूमेंट होता है, जिससे व्यापारी को यह पता चल जाता है, कि उसके व्यवसाय में कितना माल है, कितना बिका हुआ है, कितना उधार है, किसको कितना पैसा देना है, किसी से कितना पैसा लेना है, यह सभी प्रकार की जानकारी व्यापारी अपने Accointing से प्राप्त कर सकता है.
उचित बिक्री मूल्य
व्यापारी को एकाउंटिंग करने से मालूम होता है, कि उसके व्यापार में कितना लाभ हो रहा या हानि तो अपने एकाउंटिंग को देखकर वह व्यापार में बेचने वाली वस्तुओं का क्या उचित बिक्री मूल्य होना चाहिए इसका निर्धारण कर कर सकता है.
व्यापार में मूल्यांकन की सुविधा
व्यापारी को एकाउंटिंग करने से यह भी फायदा होता है, कि वह अपने व्यापार की अकाउंटिंग को देखकर उसमें जो भी कमियां और अच्छाइयां है, उसको समझ सकता है, उसके आधार पर अपने व्यापार को संचालित करता है.
कर्ज की वसूली में सुविधा
जब व्यापारी अपने व्यवसाय की अकाउंटिंग करता है, तो उसको यह मालूम होता है, कि किससे कितना पैसा लेना है, और उसके पास लिखित Documents होता है, इस आधार पर वह अपना कर्ज की वसूल कर सकता है.
पूर्वानुमान में सुविधा
व्यापारी अपने व्यवसाय की एकाउंटिंग बुक को देखकर भविष्य में होने वाली घटनाओं को अंदाजा लगा सकता है, की आने वाले टाइम में उसकी व्यवसाय का क्या स्थिति और परिस्थिति हो सकती है.
ठगे जाने का भय नहीं
जब व्यापारी अपने व्यवसाय की अकाउंटिंग करता है तो उसके पास प्रत्येक ट्रांजैक्शन का लिखित डॉक्यूमेंट होने के कारण उसे कोई ठग नहीं सकता.
पूर्ण और व्यवस्थित रिकार्ड
व्यापार में प्रतिदिन का जो लेनदेन होता है, उसे हर रोज अपना अकाउंट मेंटेन कर लेते हैं, तो इससे हमारे व्यापार की रिकॉर्ड हमेशा पूर्ण और व्यवस्थित रहता है, जिससे व्यापारी के दिमाग पर किसी भी प्रकार का दबाव और चिंता नहीं रहता है, वह कभी भी किसी समय अपने बिजनेस का कोई रिपोर्ट निकालकर देख सकता है या किसी को दे सकता है.
दिवालिया होने पर शीघ्र फैसला
व्यापार जब ग्रोथ नहीं करता है, या दिवालिया होने के कगार पर होता है, तो उस समय शीघ्र फैसला लेने में एकाउंटिंग बहुत सहायक होता है, कि आगे व्यापार में क्या और कैसे करना है.
टैक्स का सही निर्धारण
जब कोई व्यापारी अपने व्यापार का एकाउंटिंग करता है तो Financial Year अंत में सरकार को कौन सा टैक्स कितना मात्रा में देना है, यह उसे एकाउंटिंग से मालूम चलता है.
सरकार को लाभ
जब कोई व्यापारी अपने बिजनेस का एकाउंटिंग करता है तो उसे फाइनेंसियल ईयर के लास्ट में आइटीआर भरना पड़ता है, यदि व्यापारी अपने व्यापार से लाभ कमाता है, तो उसे सरकार को टैक्स देना होता है , या उसके व्यापार में बहुत से लोगों को रोजगार दिया होगा इस तरह सरकार को भी लाभ होता है.
देश की व्यवसायिक और औद्योगिक स्थिति का ज्ञान
जब कोई व्यापारी अपना व्यवसाय Legal करता है तो ही वह अपने व्यवसाय को बहुत बड़ा कर सकता है, क्योंकि एक व्यवसाय को करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है, सरकारी तौर पर जैसे Registration, GSTN, TAN etc कोई हो सकता है, इस तरह से सरकार को यह मालूम होता है कि देश में कितने बड़े, मध्यम, और छोटे व्यवसाय हैं.
ऋण बढ़ाने में मदद करता है
जब आप अपने Business में काउंटिंग करते हैं तो आप अपने व्यापार का इनकम टैक्स रिटर्न अवश्य भरते होंगे, और आपके व्यापार से संबंधित आपके पास डॉक्यूमेंट होगा, इस आधार पर आवश्यकता पड़ने पर किसी बैंक से या प्रमोटर आदि से बहुत आसानी से ऋण ले सकते हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please Comment