What is MS Excel in Hindi?
एक्सेल क्या है? एक्सेल की विंडो में उपलब्ध सभी कंपोनेंट की विस्तृत जानकारी, इस पोस्ट में दिया गया है(What is MS Excel 2016 in Hindi)
MS Excel को स्प्रेडशीट प्रोग्राम के नाम से भी जाना जाता है. MS Excel में जो फाइल बनाई जाती है वह workbook file कहा जाता है। इसका विस्तारित ने(extension name). xlsx होता है।
मित्रों आप लोगों को जानकारी के लिए बता दे किसी भी फाइल का एक्सटेंशन नेम उस फाइल की पहचान होती है कि वह फाइल किस एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर बनाया गया है ।
जब आप एम एस एक्सेल को ओपन करेंगे तो देखेंगे कि उसका विंडो प्रोग्राम कुछ इस तरह से दिखाई देगा
जब आप एम एस एक्सेल को ओपन करेंगे तो देखेंगे कि उसका विंडो प्रोग्राम कुछ इस तरह से दिखाई देगा
![]() |
ms excel 2016 |
Title bar
Window के सबसे ऊपर पट्टी होता है जिस के राइट साइड में तीन बटन( close, maximize/restore, minimize) होता है जो फाइल नेम को प्रदर्शित करता है टाइटल बार का मतलब ही होता है फाइल का टाइटल दिखाना यदि वह workbook file किसी नाम से सेब है तो उसका नाम प्रदर्शित करेगा अन्यथा अनटाइटल्ड लिखा हुआ दिखाई देगा.
Tab button
टाइटल बार की नीचे file, home, insert, page layout, formula, data, review, view बटन होते हैं जिन पर क्लिक करने पर उसका एक रिबन अर्थात चौड़ी पट्टी प्रदर्शित होता है और उस पर विभिन्न प्रकार के कमांड अलग-अलग ग्रुप में प्रदर्शित होते हैं उस कमांड पर क्लिक करके हम अपना वर्क बुक फाइल में कार्य को करने के लिए निर्देश देते हैं
Address bar and formula bar
Ribbon के नीचे और वर्कशीट के जस्ट ऊपर एक पतली पट्टी है जिसमें एक्टिव सेल का एड्रेस दिखाता है उसे एड्रेस बार कहते हैं और जहां पर किसी सेल में लगाए गए फार्मूला को प्रदर्शित करता है उसे फार्मूला बात करते हैं मित्रों फॉर्मूला बार और एड्रेस बार एक ही पट्टी में एक दूसरे के बगल में रहते हैं राइट साइड में एड्रेस होता है और उसके लेफ्ट साइड में फार्मूला बार होता है
Work book
MS Excel में जब हम एक नई फाइल बनाते हैं तो वह फाइल वर्कबुक फाइल कहलाती है वैसे साधारण शब्दों में हम कह सकते हैं कि वर्कशीट के समूह को वर्क बुक कहते हैं मित्रों एक वर्कबुक में बहुत से वर्कशीट हो सकते हैं आप यदि एम एस एक्सेल 2016 प्रयोग कर रहे हैं तो जब आप एक न्यू फाइल बनाते हैं तो उसने एक वर्कशीट बाय डिफ़ॉल्ट open रहता है आप चाहे जितना वर्कशीट लेना worksheet के बगल में प्लस का साइन बना होगा उस पर mouse pointer क्लिक करके चाहे उतना वर्कशीट ले सकते हैWorksheet
वर्कशीट एम एस एक्सेल में जो रो और कॉलम से बांटा गया रहता है उसे वर्कशीट करते हैं एक worksheet में 1048576 row होते हैं और 16384 column होते हैं यह संख्या 2016 के संस्करण में पाया जाता है worksheet के रो को 1234 से चिन्हित किया गया रहता है तथा कालम को A, B, C, D से चिन्हित किया गया रहता है अंतिम कॉलमxfd होता है
Cell
मित्रों worksheet मैं रो और कॉलम से घिरे हुए भाग को सेल कहते हैं जिसके अंदर कोई कंटेंट अर्थात टेक्स्ट अर्थात जहां आप वैल्यू लिखते हैंCell reference
एम एस एक्सेल में सेल रेफरेंस अर्थात सेल एड्रेस दो प्रकार के होते हैं एक रिलेटिव सेल रेफरेंस जिसे A1, A2, A3 लिखा जाता है दूसरा एब्सलूट सेल रेफरेंस होता है जिसे $a$1,$a$2, $a$3 लिखा जाता है इन दोनों तरीकों से किसी भी सेल का एड्रेस हम लिखते हैं।MS Word की प्रत्येक टैब के साथ उसकी कमांड की विस्तृत जानकारी दिया गया है कृपया दिए गए लिंक पर क्लिक करें
- MS Office किसे कहते है
- एम एस वर्ड क्या है (What is MS Word 2019 )
- एम एस वर्ड ऑफिस बटन क्या है तथा उसमे उपलब्ध सभी कमांड की जानकारी के लिए क्लिक करे।
- MS Word Home Tab बटन की जानकारी के लिए क्लिक करे।
- MS word Insert tab की जानकारी के लिए क्लिक करें।
- MS word page layout की जानकारी के लिए क्लिक करें।
- MS word reference tabकी जानकारी के लिए क्लिक करें।
- MS word mailing tabकी जानकारी के लिए क्लिक करें।
- MS word review tabकी जानकारी के लिए क्लिक करें।
- MS word view tabकी जानकारी के लिए क्लिक करें।
MS Excel की प्रत्येक टैब की विस्तृत जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- MS Excel क्या है ? की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
- MS Excel होम टैब की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
- MS Excel की इन्सर्ट टैब की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
- MS Excel की पेज लेआउट टैब की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
- MS Excel की फार्मूला टैब की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
- MS Excel की डाटा टैब की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
- MS Excel की रिव्यु टैब की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
- MS Excel की व्यू टैब की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please Comment