संदेश

What is icon(आइकन क्या है)

चित्र
कंप्यूटर आइकन क्या होते हैं, कितने प्रकार के आइकन होते हैं, सभी आइकन के बारे में विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में दिया गया है .  What is icon(आइकन क्या है) कंप्यूटर में Desktop पर किसी फाइल, फोल्डर, तथा प्रोग्राम को किसी भी ग्राफिक्स अर्थात चित्र से चिन्हित किया गया होता है उसी चित्र को आईकन कहते हैं.  Icons on Desktop Advantage of icon(कंप्यूटर में आइकन से लाभ क्या है) आइकन से  फाइल, फोल्डर और सॉफ्टवेयर की पहचान तथा अंतर करना बहुत आसान हो जाता है.  आइकन से कौन सा फाइल किस प्रोग्राम  या सॉफ्टवेयर में बना है यह भी बहुत आसानी से अस्पष्ट हो जाता है.  आइकन से किसी भी प्रोग्राम या फाइल तथा फोल्डर को बहुत आसानी तथा जल्दी से पहचान लेते हैं. Type of Icon(आइकन के प्रकार) कंप्यूटर में आइकन बहुत प्रकार के होते हैं इनको दो वर्गों में रखा जा सकता है. 1.Desktop icon or predefine icon 2. Simple icon or user defined icon.   1. What is Desktop Icon or Predefine icon(डेस्कटॉप के आइकन या पहले से परिभाषित आइकन) क्या होता है.  इस प्रकार के आइकन कंप्यूटर में पहले से ही उपल...

विंडोज में टास्कबार किसे कहते हैं.(what is taskbar of taskbar?)

चित्र
विंडोज में   टास्कबार किसे कहते हैं, इसका कार्य क्या है,  इसकी सेटिंग कैसे करेंगे, पूरी जानकारी इस post में मिलेगी.  जब हम कंप्यूटर ऑन करते हैं तो जो सबसे पहले हमें स्क्रीन दिखाई देता है उसे हम Desktop कहते हैं  और उसी  Desktop के नीचे एक पतली पट्टी होती है जिसके बाएं तरफ Start menu और दाहिने तरफ RTC (Real time center) तथा नोटिफिकेशन एरिया पाया जाता है उसी पट्टी को टास्कबार कहते हैं हैं Taskbar साथियों टास्कबार सामान्य रूप से Desktop के नीचे ही रहता है किंतु आप चाहे तो उसे डेस्कटॉप के ऊपर दाएं बाएं रख सकते हैं. टास्कबार का कार्य क्या है. 1- Taskbar  के लेफ्ट साइड में स्टार्ट मेनू होता है जहां से हम जाकर किसी भी प्रोग्राम को जो हमारे कंप्यूटर में इंस्टॉल हैं उसे खोल सकते हैं. 2- टास्कबार के ऊपर किसी भी प्रोग्राम को रख सकते हैं जिसे एक बार क्लिक कर कर तुरंत खोल सकते हैं.  3- जब हम कंप्यूटर में कोई प्रोग्राम खोलते हैं तो वह प्रोग्राम टास्कबार में दिखाई देता है, हम एक समय पर कई सॉफ्टवेयर ओपन कर सकते हैं, और जितना भी हम सॉफ्टवेयर ओपन किए रहते हैं वह सभी टास...

ईमेल क्या होता है? ईमेल का प्रयोग किन किन कार्यों में होता है, ईमेल कैसे बनाते हैं? E-mail कैसे ओपन करते हैं, ईमेल कैसे भेजते हैं E-mail से जुड़े सभी प्रकार की जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलेगा.

चित्र
ईमेल क्या है?(What is E-Mail?)  ई-मेल इलेक्ट्रॉनिक मेल का संक्षिप्त नाम है, E-Mail का पूरा नाम Electronic Mail होता है. ईमेल के द्वारा आप किसी संदेश को इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज के रूप में किसी दूसरे व्यक्ति के पास भेजे जाते हैं, ई-मेल के प्रयोग से आप विश्व के किसी भी कोने पर बैठे व्यक्ति को अपना संदेश भेज सकते हैं, तथा प्राप्त भी कर सकते हैं.   ई-मेल आजकल इतना प्रचलित और आवश्यक हो गया है, ईमेल किसी व्यक्ति का आईडेंटिटी बन गया है, यदि आपको इंटरनेट की कुछ सेवाएं का प्रयोग करना है, तो आपके पास ईमेल होना आवश्यक है, तभी आप उस सर्विस का प्रयोग कर सकते हैं, उदाहरण के लिए यदि आपको यूट्यूब चलाना है,  चैनल बनाना है, गूगल फोटो, ड्राइव  आदि सेवाओं का प्रयोग तभी कर सकते हैं, जब आपके पास जीमेल में बनी ईमेल हो. इसके अलावा तमाम तरह के जो फाइनेंसियल ऐप आ रहे हैं जिसके द्वारा आप पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं या सीधे अपने बैंक में किसी के द्वारा पैसा मंगा सकते हैं जैसे paytm, phonepay, google pay, bhartpay आदि तब भी आपके पास ईमेल का होना आवश्यक है. इस तरह वर्तमान समय में आप समझ सकते हैं,...

इंटरनेट क्या है?(What is Internet?)

इंटरनेट क्या है? इंटरनेट से क्या लाभ है? इंटरनेट के क्या दोष है ?इंटरनेट पर उपलब्ध कौन-कौन सी सेवाएं हैं, और उनका उपयोग क्या है? सभी की संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलेगी. इंटरनेट क्या है? What is internet? इंटरनेट नेटवर्क का नेटवर्क है अर्थात विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क है जिसके द्वारा विश्व के किसी भी स्थान से किसी भी प्रकार की सूचना को तुरंत प्राप्त कर सकते हैं, तथा भेज सकते हैं, और यह सूचनाओं को उत्पन्न करने तथा उन्हें दिखाने का भी सबसे बड़ा माध्यम है.    इंटरनेट को सूचना राजपथ(Super Highway of Information Technology)  कहा जाता है.  Definition of Internet . नेटवर्क के नेटवर्क को इंटरनेट कहा जाता है इसमें विभिन्न प्रकार के कंप्यूटर एक दूसरे से विभिन्न माध्यमों से जुड़े होते हैं इंटरनेट के द्वारा सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाता है. Advantage of Internet . 1- इंटरनेट से हमें निम्नलिखित प्रमुख लाभ हैं. 2- इंटरनेट पर ईमेल के द्वारा दूसरों लोगों को कोई संदेश भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं. 3- इंटरनेट पर ऑडियो तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सकते हैं. 4- इंटरनेट क...

नेटवर्क टोपोलॉजी क्या होता है, और कितने प्रकार के होते हैं तथा इस टोपोलॉजी का क्या लाभ और हानियां (What is Network Topology?, type of topology, Advantage and Disadvantages of topology)

चित्र
What is Network Topology?, type of topology, Advantage and Disadvantages of topology.   नेटवर्क टोपोलॉजी किसे कहते हैं? नेटवर्किंग करने की विधि (mathoed) को टोपोलॉजी कहते हैं दूसरे शब्दों में आप समझ सकते हैं कि नेटवर्क में कंप्यूटर को किसी माध्यम द्वारा जोड़ने की भौगोलिक व्यवस्था को टोपोलॉजी कहते हैं. नेटवर्क टोपोलॉजी कई प्रकार के हो सकते हैं. हम कुछ मुख्य टोपोलॉजी जो सर्वाधिक प्रयोग में लाए जाते हैं उसके बारे में विस्तार से बताने जा  जिसे देखकर आप समझ सकते हैं. टोपोलॉजी के प्रकार टोपोलॉजी कई प्रकार के होते हैं जिसके बारे में  विस्तार से दिया गया है. Bus Topology   यह सबसे सरल टोपोलॉजी इसमें सभी कंप्यूटर एक ही संचार माध्यम से जुड़े होते हैं और उसी संचार माध्यम का साझा उपयोग आंकड़ों के आदान-प्रदान के लिए करते हैं इस प्रकार की टोपोलॉजी में आंकड़ों के संचार के लिए संचार माध्यम का खाली होना आवश्यक है. एक समय में केवल एक ही कंप्यूटर को आंकड़ा भेज सकते हैं अर्थात संचार कर सकते हैं.  Bus Topology Advantage of Bus Topology  1- इसकी लागत काफी कम होते हैं. 2- इसमें ...

कंप्यूटर मेमोरी की इकाई (Unit of Memory in hindi)

कंप्यूटर मेमोरी की इकाई क्या होती है, और यह कितने प्रकार के होते हैं, और किस इकाई की कितनी क्षमता होती है, यह जानकारी आपको विस्तार से इस पोस्ट में मिलेगा.  मेमोरी किसे कहते हैं? साथियों हर वस्तु को मापने की एक इकाई होती है जैसे :- किसी भार वाले वस्तु की किलोग्राम  में  मापते  हैं और द्रव पदार्थ की मापने की इकाई लीटर और दूरी को मापने के लिए मीटर होता है, वैसे ही हमारे Computer की  मेमोरी में कितना सूचना अर्थात डांटा रख सकते हैं उसे मापने की अपनी इकाई होती है जिसके बारे में नीचे विस्तार से दिया जा रहा है. 1- Bit  साथियों bit कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई होती है इससे छोटा कोई इकाई नहीं होती जब आप कंप्यूटर में कुछ भी लिखते हैं तो आपके द्वारा लिखा गया  अक्षर या चिन्ह, एक स्पेस कंप्यूटर की मेमोरी में 1 बीट का जगह लेती है यदि आप दो अक्षर या दो चिन्ह या दो बार स्पेस click करेंगे तो वह आपकी मेमोरी में 2 बीट का जगह लेता है. इस तरह से कंप्यूटर में जितना अक्षर लिखेंगे उतना बीट का जगह मेमोरी में लेगा.  2- Nibble   यह मेमोरी की की दूसरी सबसे बड़ी...

वर्डपैड क्या है?(What is wordpad?)

चित्र
वर्डपैड क्या है? प्रयोग क्यों किया जाता है, इसमें उपलब्ध सभी कमांड की विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलेगी.(what is wordpad? Why use to wordpad, How to use wordpad.) वर्डपैड क्या है?(What is wordpad?)    वर्डपैड एक  साधारण वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर जिसका इस्तेमाल डॉक्यूमेंट फाइल बनाने के लिए किया जाता है. आप इसके अंतर्गत, Letter,  Resumes,  Bio-Data आदि जैसे कार्य कर सकते हैं.    wordpad software एमएस विंडोज के साथ ही उपलब्ध रहता है यदि आप विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम प्रयोग कर रहे हैं तो यह सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में उपलब्ध होगा जिसे आप सर्च बॉक्स में ढूंढ कर ओपन सकते हैं. आप चाहे तो निम्नलिखित स्टेप फॉलो करके ओपन कर सकते हैं. Click start menu > then click all apps > then click window accessories > wordpad.   MS wordpad  विंडो की बनावट. (Structure of WordPad window)   wordpad  विंडो का बनावट नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं निम्न तत्व होते हैं. जैसे- Title bar,  tab Button, Robbin, Ruler, scroll bar,  ...