संदेश

इंटरनेट क्या है?(What is Internet?)

इंटरनेट क्या है? इंटरनेट से क्या लाभ है? इंटरनेट के क्या दोष है ?इंटरनेट पर उपलब्ध कौन-कौन सी सेवाएं हैं, और उनका उपयोग क्या है? सभी की संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलेगी. इंटरनेट क्या है? What is internet? इंटरनेट नेटवर्क का नेटवर्क है अर्थात विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क है जिसके द्वारा विश्व के किसी भी स्थान से किसी भी प्रकार की सूचना को तुरंत प्राप्त कर सकते हैं, तथा भेज सकते हैं, और यह सूचनाओं को उत्पन्न करने तथा उन्हें दिखाने का भी सबसे बड़ा माध्यम है.    इंटरनेट को सूचना राजपथ(Super Highway of Information Technology)  कहा जाता है.  Definition of Internet . नेटवर्क के नेटवर्क को इंटरनेट कहा जाता है इसमें विभिन्न प्रकार के कंप्यूटर एक दूसरे से विभिन्न माध्यमों से जुड़े होते हैं इंटरनेट के द्वारा सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाता है. Advantage of Internet . 1- इंटरनेट से हमें निम्नलिखित प्रमुख लाभ हैं. 2- इंटरनेट पर ईमेल के द्वारा दूसरों लोगों को कोई संदेश भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं. 3- इंटरनेट पर ऑडियो तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सकते हैं. 4- इंटरनेट क...

नेटवर्क टोपोलॉजी क्या होता है, और कितने प्रकार के होते हैं तथा इस टोपोलॉजी का क्या लाभ और हानियां (What is Network Topology?, type of topology, Advantage and Disadvantages of topology)

चित्र
What is Network Topology?, type of topology, Advantage and Disadvantages of topology.   नेटवर्क टोपोलॉजी किसे कहते हैं? नेटवर्किंग करने की विधि (mathoed) को टोपोलॉजी कहते हैं दूसरे शब्दों में आप समझ सकते हैं कि नेटवर्क में कंप्यूटर को किसी माध्यम द्वारा जोड़ने की भौगोलिक व्यवस्था को टोपोलॉजी कहते हैं. नेटवर्क टोपोलॉजी कई प्रकार के हो सकते हैं. हम कुछ मुख्य टोपोलॉजी जो सर्वाधिक प्रयोग में लाए जाते हैं उसके बारे में विस्तार से बताने जा  जिसे देखकर आप समझ सकते हैं. टोपोलॉजी के प्रकार टोपोलॉजी कई प्रकार के होते हैं जिसके बारे में  विस्तार से दिया गया है. Bus Topology   यह सबसे सरल टोपोलॉजी इसमें सभी कंप्यूटर एक ही संचार माध्यम से जुड़े होते हैं और उसी संचार माध्यम का साझा उपयोग आंकड़ों के आदान-प्रदान के लिए करते हैं इस प्रकार की टोपोलॉजी में आंकड़ों के संचार के लिए संचार माध्यम का खाली होना आवश्यक है. एक समय में केवल एक ही कंप्यूटर को आंकड़ा भेज सकते हैं अर्थात संचार कर सकते हैं.  Bus Topology Advantage of Bus Topology  1- इसकी लागत काफी कम होते हैं. 2- इसमें ...

कंप्यूटर मेमोरी की इकाई (Unit of Memory in hindi)

कंप्यूटर मेमोरी की इकाई क्या होती है, और यह कितने प्रकार के होते हैं, और किस इकाई की कितनी क्षमता होती है, यह जानकारी आपको विस्तार से इस पोस्ट में मिलेगा.  मेमोरी किसे कहते हैं? साथियों हर वस्तु को मापने की एक इकाई होती है जैसे :- किसी भार वाले वस्तु की किलोग्राम  में  मापते  हैं और द्रव पदार्थ की मापने की इकाई लीटर और दूरी को मापने के लिए मीटर होता है, वैसे ही हमारे Computer की  मेमोरी में कितना सूचना अर्थात डांटा रख सकते हैं उसे मापने की अपनी इकाई होती है जिसके बारे में नीचे विस्तार से दिया जा रहा है. 1- Bit  साथियों bit कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई होती है इससे छोटा कोई इकाई नहीं होती जब आप कंप्यूटर में कुछ भी लिखते हैं तो आपके द्वारा लिखा गया  अक्षर या चिन्ह, एक स्पेस कंप्यूटर की मेमोरी में 1 बीट का जगह लेती है यदि आप दो अक्षर या दो चिन्ह या दो बार स्पेस click करेंगे तो वह आपकी मेमोरी में 2 बीट का जगह लेता है. इस तरह से कंप्यूटर में जितना अक्षर लिखेंगे उतना बीट का जगह मेमोरी में लेगा.  2- Nibble   यह मेमोरी की की दूसरी सबसे बड़ी...

वर्डपैड क्या है?(What is wordpad?)

चित्र
वर्डपैड क्या है? प्रयोग क्यों किया जाता है, इसमें उपलब्ध सभी कमांड की विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलेगी.(what is wordpad? Why use to wordpad, How to use wordpad.) वर्डपैड क्या है?(What is wordpad?)    वर्डपैड एक  साधारण वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर जिसका इस्तेमाल डॉक्यूमेंट फाइल बनाने के लिए किया जाता है. आप इसके अंतर्गत, Letter,  Resumes,  Bio-Data आदि जैसे कार्य कर सकते हैं.    wordpad software एमएस विंडोज के साथ ही उपलब्ध रहता है यदि आप विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम प्रयोग कर रहे हैं तो यह सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में उपलब्ध होगा जिसे आप सर्च बॉक्स में ढूंढ कर ओपन सकते हैं. आप चाहे तो निम्नलिखित स्टेप फॉलो करके ओपन कर सकते हैं. Click start menu > then click all apps > then click window accessories > wordpad.   MS wordpad  विंडो की बनावट. (Structure of WordPad window)   wordpad  विंडो का बनावट नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं निम्न तत्व होते हैं. जैसे- Title bar,  tab Button, Robbin, Ruler, scroll bar,  ...

कंप्यूटर डेस्कटॉप क्या है?(What is Computer Desktop)

चित्र
  कंप्यूटर डेस्कटॉप क्या होता है? और कंप्यूटर में इसका उपयोग क्या है, और इसकी सेटिंग कैसे की जाती है, आपको विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी.(what is Computer Desktop? And what use of Desktop,  and how to settings Desktop)   डेस्कटॉप क्या है(What is Desktop)  जब आप अपना कंप्यूटर चालू करते हैं तो मॉनिटर के स्क्रीन जिसके बैकग्राउंड में कोई वॉलपेपर या फोटो दिखाई देता है, जिसके ऊपर कुछ आइकन होता है वह क्षेत्र डेस्कटॉप कहलाता है. जो नीचे आप चित्र 1(picture 1) में देख सकते हैं. Picture 1 साथियों दूसरे शब्दों में कहें तो डेस्कटॉप आपके कंप्यूटर का वह क्षेत्र होता है जहां पर आपके द्वारा खोले गए प्रोग्राम आकर ठहरता है उदाहरण के लिए मान लीजिए आप एमएस वर्ड(MS Word)  सॉफ्टवेयर खोलेंगे तो उसका एक विंडो खुलेगा जो आपके डेस्कटॉप पर प्रकट होगा जहां पर आप उस प्रोग्राम में कार्य करते हैं और जब आपका कार्य समाप्त हो जाता है तो प्रोग्राम बंद करते हैं तो उसका विंडो डेस्कटॉप से हट जाता है.  इस तरह से आप समझ सकते हैं कि डेस्कटॉप एक प्लेटफार्म की तरह होता है जहां पर आपके द्वारा ख...

नोटपैड क्या है? इसका प्रयोग क्यों किया जाता है, और इसका प्रयोग कैसे करेंगे, संपूर्ण जानकारी. (What is Notepad? Why used to notepad, how to use notepad)

चित्र
What is Notepad? Why used to notepad,  how to use all command in notepad. नोटपैड एक टेक्स्ट एडिटर प्रोग्राम है जिसका प्रयोग सिर्फ टेक्स्ट लिखने के लिए किया जाता है. इसमें लिखे गए टेक्स्ट को हम कलर नहीं कर सकते, और इसमें किसी भी प्रकार का चित्र नहीं लगा सकते इसमें सिर्फ टेक्स्ट ही लिख सकते हैं अर्थात किसी भी प्रकार की फॉर्मेटिंग नहीं कर सकते. इसमें बनाए गए फाइल को टेक्स्ट फाइल कहते हैं इसमें बनी फाइल की विस्तारित नाम (extension name)  .TXT होता है.  इस प्रोग्राम में हम कई प्रकार के कंप्यूटर लैंग्वेज की कोडिंग भी कर सकते हैं. जैसे   HTML (Hyper text markup language)  के द्वारा कोडिंग करके वेब पेज बना सकते हैं, CSS,  PHP आदि  कोडिंग कर सकते हैं.  नोटपैड प्रोग्राम एमएस विंडोज के साथ उपलब्ध रहते हैं अर्थात यह विंडोज के साथ ही आपको मिल जाता है इसको बाहर से इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं पड़ती. यह विंडोज की प्रत्येक संस्करण के साथ उपलब्ध रहता है.  जब आप नोटपैड ओपन करेंगे तो नीचे दिए गए चित्र की जैसा दिखाई देगा. Notepad  नोटपैड प्रोग्राम को ...

एमएस पेंट क्या है? इसका प्रयोग क्यों किया जाता है, और इसका प्रयोग कैसे करेंगे, इसकी विस्तृत जानकारी(What is MS Paint? Why used to MS Paint , how to use MS Paint)

चित्र
एमएस पेंट क्या है? (what is MS Paint?) एमएस पेंट माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा बनाया गया एक साधारण ग्राफिक्स एडिटिंग सॉफ्टवेयर इसमें हम .JPG,  JPEG, GIF, TIFF, फॉर्मेट की ग्राफिक अर्थात फोटो बना सकते हैं वैसे इसमें जब कोई file  बनाते हैं तो इसका डिफॉल्ट फॉर्मेट .PNG ही होता है इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर दूसरे format में भी बदल सकते हैं . MS Paint में किस प्रकार का कार्य कर सकते हैं  इसमें निम्नलिखित कार्य कर सकते हैं जैसे 1- इसमें साधारण कोई भी आकृति का चित्र बना सकते हैं.  2- इसमें किसी भी फोटो की साइज को बड़ा और छोटा कर सकते हैं जैसे यदि आपके पास कोई फोटो 100MB size है तो उसे KB की साइज में बदल सकते हैं यदि KB  है तो उसे MB या और साइड में बदल सकते हैं. 3- इसमें किसी भी फोटो का  फॉर्मेट बदल सकते हैं जैसे यदि आपके पास कोई फोटो है जो png में है तो उसे jpeg या Giff, tiff आदि फॉर्मेट में बदल सकते हैं. 4- आप अपने कौशल के अनुसार इसमें दिए गए टूल्स और कलर के अनुसार मनचाहा चित्र बना सकते हैं. 5- इसमें आप किसी भी फोटो में संशोधन भी कर सकते हैं. यह सॉफ्टवेयर एमएस व...